भोपाल। राजधानी भोपाल में ऑनलाइन ठगी के मामले थमने का नाम ही नहीं ले रहे हैं. ऑनलाइन ठगी में लोग सबसे ज्यादा ओटीपी, बैंक डिटेल्स और ऑनलाइन पेमेंट्स वाले ऐप को लेकर ठगी का शिकार हो रहे हैं. इतना ही नहीं साल 2018 के मुकाबले साल 2019 में भी ऑनलाइन ठगी के मामलों में इजाफा हुआ है.
ऑनलाइन जालसाजी के लगातार बढ़े मामले
ऑनलाइन ठगी के मामलों में बढ़ोतरी को देखते हुए साइबर सेल समय-समय पर एडवाइजरी जारी करती है. इसके बावजूद भी ऑनलाइन जालसाजी के मामले लगातार बढ़ते ही जा रहे हैं. पुलिस अधिकारियों के मुताबिक ऑनलाइन ठगी के सबसे ज्यादा मामले बैंक डिटेल्स और ओटीपी के जरिए सामने आ रहे हैं. जिसमें जालसाज लोगों को फोन कर किसी इनाम या पॉलिसी में रुपए कमाने का लालच देकर उनसे ओटीपी पूछ लेते हैं, या फिर पूरी बैंक डिटेल्स ले लेते हैं. इसके अलावा ऑनलाइन पेमेंट्स की ऐप के जरिए भी जालसाजी के कई मामले सामने आ रहे हैं. पुलिस अधिकारियों की मानें तो साल 2018 के मुकाबले 2019 में ऑनलाइन जालसाजी के मामलों में इजाफा हुआ है.
ऐसे डालते है आपकी जेब पर डाका
- इनाम या पॉलिसी की लालच देकर ओटीपी पूछते हैं जालसाज
- एटीएम कार्ड ब्लॉक होने की जानकारी देकर पूछते हैं बैंक डिटेल्स.
- ऑनलाइन पेमेंट एप पर देते हैं कैशबैक का झांसा.
- ऑनलाइन शॉपिंग साइट्स पर पेमेंट लेते हैं, लेकिन प्रोडक्ट की डिलीवरी नहीं होती.
- ऑनलाइन साइट्स पर जॉब दिलाने का झांसा देकर वसूलते हैं रुपये.