भोपाल। राजधानी भोपाल के कमला नगर, कोहेफिजा और तलैया में शादी का झांसा देकर दुष्कर्म का मामला सामने आया है. 24 घंटे के अंदर तीन मामले सामने आए हैं. वहीं पुलिस ने दो मामले में आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, तो एक मामले में आरोपी फरार चल रहा है. कमला नगर में जीरो से डायरी होशंगाबाद के देहात थाने से राजधानी भोपाल पहुंची है. इसके बाद पुलिस का कहना है कि आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए पार्टी रवाना कर दी है.
तलैया में तलाकशुदा महिला के साथ बनाए संबंध
राजधानी भोपाल के तलैया थाना क्षेत्र में एक मामला सामने आया है. जहां तलाकशुदा महिला के साथ आरोपी ने शादी का झांसा देकर चार साल तक उससे शारीरिक संबंध बनाए और फिर जब उसने शादी के लिए कहा तो साफ इंकार कर दिया. इस मामले में पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर लिया है और आरोपी को गिरफ्तार भी कर लिया है. बताया जा रहा है कि चार साल पहले महिला का उसके पति से तलाक हो गया था और वह एक जगह काम करने जाती थी. जहां पर आरोपी भी काम करता था. वहीं उनकी पहचान हुई थी और फिर पहचान प्रेम में बदल गई थी. जिसके बाद आरोपी ने उसको शादी का झांसा दिया और फिर उसके साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम देता रहा पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
जिला कोर्ट में हुए होटल मैनेजर के बयान, आरोपी महिला के आवेदन पर सुनवाई
7 साल तक बनाया हवस का शिकार
भोपाल के कोहेफिजा में भी शादी का झांसा देकर दुष्कर्म का एक अन्य मामला सामने आया है. जहां पर आरोपी ने 7 साल तक महिला को अपनी हवस का शिकार बनाया और उससे कहा कि वह शादी करेगा, उनके बीच 2 वर्ष बाद बच्चा भी हो गया. जिसकी उम्र 5 वर्ष की है लेकिन जब महिला ने शादी के लिए कहा तो उसने साफ इंकार कर दिया. इस मामले में भी पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर लिया है और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
होशंगाबाद से घूमने आए थे भोपाल, शादी का झांसा देकर किया था दुष्कर्म
भोपाल के कमला नगर में एक जीरो पर डायरी कमला नगर थाने पहुंची है. जहां पर पीड़िता ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि आरोपी और वह कुछ दिन पूर्व भोपाल आए थे होशंगाबाद से घूमने और फिर आरोपी ने उसके साथ शादी का वादा किया था और एक निजी होटल में ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म किया. फिर जब उसने शादी के लिए कहा तो साफ इंकार कर दिया. जिसके बाद इस मामले में पुलिस को होशंगाबाद के देहात थाने में सूचना दी मामले का घटनास्थल कमला नगर होने के कारण यहां पर फाइल पहुंचाई है. इस मामलों में पुलिस का कहना है कि यहां पर एफआईआर दर्ज कर ली गई है और जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार किया जाएगा पार्टी रवाना कर दी गई है.