भोपाल। कांग्रेस प्रवक्ता जेपी धनोपिया के खिलाफ क्राइम ब्रांच ने धारा 3 और 7 के तहत मामला दर्ज किया है. यह मामला गैर संज्ञेय अपराध में क्राइम ब्रांच भोपाल ने दर्ज किया है.दरअसल पिछड़ा वर्ग आयोग ने जेपी धनोपिया के खिलाफ प्रतीक चिन्ह का दुरुपयोग करने की शिकायत की थी.
ट्वीटर हैंडल पर लिखा था अध्यक्ष पिछड़ा वर्ग आयोग
मध्यप्रदेश में कमलनाथ सरकार के दौरान कांग्रेस प्रवक्ता जेपी धनोपिया को पिछड़ा वर्ग आयोग का अध्यक्ष नियुक्त किया गया था. लेकिन बीजेपी सरकार के सत्ता में आने के बाद जेपी धनोपिया को इस पद से हटा दिया गया था. इसके बाद भी जेपी धनोपिया द्वारा ट्विटर हैंडल पर पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष का नाम इस्तेमाल किया जा रहा था. इसके साथ ही पिछड़ा वर्ग आयोग के प्रतीक चिन्हों को भी दर्शाया जा रहा था. जिसे लेकर पिछड़ा वर्ग आयोग के सचिव ने इसकी शिकायत भोपाल एसपी से की थी.
कोर्ट में हाज़िर होकर देना होगा जुर्माना
इस शिकायत में मामला दर्ज करने के बाद अब कांग्रेस प्रवक्ता जेपी धनोपिया को कोर्ट के सामने पेश होकर जुर्माना भरना होगा. पिछड़ा वर्ग आयोग की शिकायत एसपी नॉर्थ से की गई थी. जिसके बाद एसपी नॉर्थ ने इस शिकायत को क्राइम ब्रांच भोपाल को फॉरवर्ड कर दिया. शिकायत मिलने के बाद भोपाल क्राइम ब्रांच ने जेपी धनोपिया के खिलाफ एनसीआर दर्ज की है. जिसमें कोर्ट में चालान पेश करने की आवश्यकता नहीं होती है.