ETV Bharat / state

सीएम हाउस में हुआ कैरोल सिंगिंग का आयोजन, कमलनाथ ने दी क्रिसमस की शुभकामनाएं - सीएम कमलनाथ

क्रिसमस से पहले सीएम निवास पर कैरोल सिंगिंग कार्यक्रम का आयोजन हुआ, जिसमें स्कूली बच्चों ने कैरोल सिंगिंग की प्रस्तुति पेश की. वहीं सीएम कमलनाथ ने सभी बच्चों को उपहार भेंट किए. सीएम कमलनाथ को भी सांता क्लॉज ने उपहार दिया.

Carol singing
Carol singing
author img

By

Published : Dec 24, 2019, 5:01 AM IST

भोपाल। क्रिसमस से पहले मुख्यमंत्री निवास पर कैरोल सिंगिंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस दौरान स्कूली बच्चों ने कैरोल सिंगिंग की प्रस्तुति पेश की. इसके बाद बाइबिल के मुख्य अंश भी पढ़कर सुनाए गए. सीएम कमलनाथ ने सभी बच्चों को उपहार भेंट किए. वहीं मुख्यमंत्री कमलनाथ को भी सांता क्लॉज ने उपहार दिया.

सीएम हाउस में कैरोल सिंगिंग का आयोजन

बच्चों को संबोधित करते हुए सीएम कमलनाथ ने कहा कि ईसाई समाज मानव सेवा के साथ भाईचारे, प्रेम और शांति का संदेश देता है. क्रिसमस एक ऐसा त्यौहार है जो विश्व के लगभग सभी देशों में मनाया जाता है क्योंकि यह लोगों को आपस में प्यार से मिल-जुल कर शांति के साथ मानव सेवा का संदेश देता है.

CM Kamal Nath addressed the children
सीएम कमलनाथ ने बच्चों को किया संबोधित

बच्चों को संबधित करते हुए सीएम ने कहा कि आज कैरोल सिंगिंग कार्यक्रम में शामिल होते हुए मुझे अपने स्कूल के दिनों की याद आ गई. जब स्कूल में पढ़ते थे, तब हम चर्च भी जाते थे और कैरोल सिंगिंग कार्यक्रम में भाग लेते थे. मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम में सम्मिलित सभी बच्चों और फादर्स तथा सिस्टर्स को क्रिसमस की हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दीं.

CM gave gifts to children
सीएम ने बच्चों को दिए उपहार

क्या होती है कैरोल सिंगिंग

क्रिसमस के पूर्व ईसाई समाज प्रभु यीशु के जन्म का शुभ समाचार घर-घर जाकर शुभ-संदेश के रूप में देता है. इसी उद्देश्य से कैरोल सिंगिंग कार्यक्रम किए जाते हैं. सभी लोगों को प्रभु यीशु के मार्ग पर चलते हुए भाई-चारे, प्रेम और शांति के रास्ते पर चलने की प्रेरणा दी जाती है.

Carol Singing
कैरोल सिंगिंग

भोपाल। क्रिसमस से पहले मुख्यमंत्री निवास पर कैरोल सिंगिंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस दौरान स्कूली बच्चों ने कैरोल सिंगिंग की प्रस्तुति पेश की. इसके बाद बाइबिल के मुख्य अंश भी पढ़कर सुनाए गए. सीएम कमलनाथ ने सभी बच्चों को उपहार भेंट किए. वहीं मुख्यमंत्री कमलनाथ को भी सांता क्लॉज ने उपहार दिया.

सीएम हाउस में कैरोल सिंगिंग का आयोजन

बच्चों को संबोधित करते हुए सीएम कमलनाथ ने कहा कि ईसाई समाज मानव सेवा के साथ भाईचारे, प्रेम और शांति का संदेश देता है. क्रिसमस एक ऐसा त्यौहार है जो विश्व के लगभग सभी देशों में मनाया जाता है क्योंकि यह लोगों को आपस में प्यार से मिल-जुल कर शांति के साथ मानव सेवा का संदेश देता है.

CM Kamal Nath addressed the children
सीएम कमलनाथ ने बच्चों को किया संबोधित

बच्चों को संबधित करते हुए सीएम ने कहा कि आज कैरोल सिंगिंग कार्यक्रम में शामिल होते हुए मुझे अपने स्कूल के दिनों की याद आ गई. जब स्कूल में पढ़ते थे, तब हम चर्च भी जाते थे और कैरोल सिंगिंग कार्यक्रम में भाग लेते थे. मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम में सम्मिलित सभी बच्चों और फादर्स तथा सिस्टर्स को क्रिसमस की हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दीं.

CM gave gifts to children
सीएम ने बच्चों को दिए उपहार

क्या होती है कैरोल सिंगिंग

क्रिसमस के पूर्व ईसाई समाज प्रभु यीशु के जन्म का शुभ समाचार घर-घर जाकर शुभ-संदेश के रूप में देता है. इसी उद्देश्य से कैरोल सिंगिंग कार्यक्रम किए जाते हैं. सभी लोगों को प्रभु यीशु के मार्ग पर चलते हुए भाई-चारे, प्रेम और शांति के रास्ते पर चलने की प्रेरणा दी जाती है.

Carol Singing
कैरोल सिंगिंग
Intro:(रेडी टू अपलोड)


सीएम हाउस में हुआ कैरोल सिंगिंग का आयोजन , कमलनाथ ने दी सभी को क्रिसमस की शुभकामनाएं

भोपाल | क्रिसमस को लेकर दुनिया भर में तरह तरह के आयोजनों की तैयारी की जा रही है प्रदेश में भी क्रिसमस का पर काफी हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा . जिसे लेकर सभी गिरिजा घरों में विशेष तैयारियां की गई हैं . क्रिसमस से पहले ही मुख्यमंत्री निवास पर कैरोल सिंगिंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया.
इस दौरान स्कूली बच्चों के द्वारा कैरोल सिंगिंग की प्रस्तुति पेश की गई . इसके बाद बाइबिल के मुख्य अंश भी पढ़कर सुनाई गए . क्रिसमस के पूर्व बच्चों को संबोधित करते हुए सीएम कमलनाथ ने कहा कि ईसाई समाज मानव सेवा के साथ भाईचारे ,प्रेम और शांति का संदेश देता है . जिसकी आज पूरी दुनिया को सबसे अधिक आवश्यकता है .

Body:सीएम कमल नाथ ने कहा कि क्रिसमस एक ऐसा त्यौहार है जो विश्व के लगभग सभी देशों में मनाया जाता है क्योंकि यह लोगों को आपस में प्यार से मिल-जुल कर शांति के साथ मानव सेवा का संदेश देता है . हम सभी लोग इस मार्ग पर चलें तो दुनिया को अशांति से हमेशा के लिए मुक्त किया जा सकता है .
सीएम ने कहा कि आज कैरोल सिंगिंग कार्यक्रम में शामिल होते हुए मुझे अपने स्कूल के दिनों की याद आ गई . जब स्कूल में पढ़ते थे, तब हम चर्च भी जाते थे और कैरोल सिंगिंग कार्यक्रम में भाग लेते थे . मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम में सम्मिलित सभी बच्चों और फादर्स तथा सिस्टर्स को क्रिसमस की हार्दिक बधाई और शुभकामनाएँ दीं .

क्रिसमस के पूर्व ईसाई समाज द्वारा प्रभु यीशु के जन्म का शुभ समाचार घर-घर जाकर शुभ-संदेश के रूप में दिया जाता है . इसी उद्देश्य से कैरोल सिंगिंग कार्यक्रम किए जाते हैं . सभी लोगों को प्रभु यीशु के मार्ग पर चलते हुए भाई-चारे, प्रेम और शांति के रास्ते पर चलने की प्रेरणा दी जाती है .

Conclusion:स्कूली बच्चों ने कैरोल सिंगिंग प्रस्तुत किया और मुख्यमंत्री को क्रिसमस की शुभकामनाएँ दीं . इस मौके पर बाईबिल के मुख्य अंश पढ़कर सुनाए गए . सीएम ने सभी बच्चों को उपहार भेंट किए . मुख्यमंत्री को भी सांता क्लॉज़ ने उपहार दिया .कार्यक्रम में शोभा ओझा थामस, पीआरओ फादर मारिया स्टिफन, फादर साज़ी, फादर एलेक्जेंडर, फादर सुंदर राज, सिस्टर ओलिफ, सिस्टर मैरी उपस्थित थे .
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.