भोपाल। प्रदेश सरकार की तरफ से कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए भले ही लॉकडाउन लगाया गया हो, लेकिन संक्रमण रुकता दिखाई नहीं दे रहा है. संक्रमण की जद में अब शिवराज सरकार का मंत्री मंडल भी आता जा रहा है. सीएम शिवराज सिंह चौहान खुद संक्रमित हो चुके हैं, तो वहीं अब इस लिस्ट में कैबिनेट मंत्री तुलसी सिलावट का नाम भी जुड़ गया है. कैबिनेट मंत्री तुलसी सिलावट ने ट्वीट कर जानकारी दी है कि वे और उनकी पत्नी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं.
जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के निर्देश के बाद अपना कोरोना टेस्ट करवाया था. देर शाम आई रिपोर्ट में सिलावट संक्रमित पाए गए हैं. इसके अलावा मंत्री तुलसीराम सिलावट की पत्नी भी कोरोना से संक्रमित मिली हैं. मंत्री तुलसीराम सिलावट वर्तमान में इंदौर स्थित अपने निवास पर ही हैं. मंत्री तुलसीराम सिलावट ने स्वयं के कोरोना पॉजिटिव होने की जानकारी ट्वीट करते हुए दी है.
उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा है कि 'कोई लक्षण न होने पर भी मुख्यमंत्री के निर्देश पर मैंने कोविड-19 टेस्ट कराया था, मेरी और मेरी धर्मपत्नी की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. मुझे विश्वास है आप सभी की शुभकामनाओं से हम कोरोना को हराएंगे, और फिर उसी संकल्प से कार्यक्षेत्र में उतरेंगे. मेरे साथियों से आग्रह है कि वह भी अपना टेस्ट करवाएं.'
-
कोई लक्षण ना होने पर भी मुख्यमंत्रीजी के निर्देश पर मैंने #COVID टेस्ट करवाया था।मेरी और मेरी धर्मपत्नी की रिपोर्ट पॉज़िटिव आई है।मुझे विश्वास है आप सबकी शुभ कामनाओं से हम कोरोना को हराएंगे और फिर उसी संकल्प से कार्यक्षेत्र में उतरेंगे।मेरे साथियों से आग्रह है वे भी टेस्ट करवाए।
— Tulsi Ram Silawat (@tulsi_silawat) July 28, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">कोई लक्षण ना होने पर भी मुख्यमंत्रीजी के निर्देश पर मैंने #COVID टेस्ट करवाया था।मेरी और मेरी धर्मपत्नी की रिपोर्ट पॉज़िटिव आई है।मुझे विश्वास है आप सबकी शुभ कामनाओं से हम कोरोना को हराएंगे और फिर उसी संकल्प से कार्यक्षेत्र में उतरेंगे।मेरे साथियों से आग्रह है वे भी टेस्ट करवाए।
— Tulsi Ram Silawat (@tulsi_silawat) July 28, 2020कोई लक्षण ना होने पर भी मुख्यमंत्रीजी के निर्देश पर मैंने #COVID टेस्ट करवाया था।मेरी और मेरी धर्मपत्नी की रिपोर्ट पॉज़िटिव आई है।मुझे विश्वास है आप सबकी शुभ कामनाओं से हम कोरोना को हराएंगे और फिर उसी संकल्प से कार्यक्षेत्र में उतरेंगे।मेरे साथियों से आग्रह है वे भी टेस्ट करवाए।
— Tulsi Ram Silawat (@tulsi_silawat) July 28, 2020
वहीं राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भी ट्वीट करते हुए लिखा है कि 'मध्य प्रदेश सरकार के जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट और उनकी धर्मपत्नी के अस्वस्थ होने की जानकारी मिली है. मैं ईश्वर से उनके शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूं.'
-
मध्य प्रदेश सरकार के जल संसाधन मंत्री श्री तुलसी सिलावट जी एवं उनकी धर्म पत्नी के अस्वस्थ होने की जानकारी मिली। मैं ईश्वर से आपके शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूँ। @tulsi_silawat
— Jyotiraditya M. Scindia (@JM_Scindia) July 28, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">मध्य प्रदेश सरकार के जल संसाधन मंत्री श्री तुलसी सिलावट जी एवं उनकी धर्म पत्नी के अस्वस्थ होने की जानकारी मिली। मैं ईश्वर से आपके शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूँ। @tulsi_silawat
— Jyotiraditya M. Scindia (@JM_Scindia) July 28, 2020मध्य प्रदेश सरकार के जल संसाधन मंत्री श्री तुलसी सिलावट जी एवं उनकी धर्म पत्नी के अस्वस्थ होने की जानकारी मिली। मैं ईश्वर से आपके शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूँ। @tulsi_silawat
— Jyotiraditya M. Scindia (@JM_Scindia) July 28, 2020
वहीं पूर्व मंत्री जीतू पटवारी ने भी ट्वीट करते हुए लिखा है कि प्रदेश सरकार के मंत्री तुलसीराम सिलावट और उनकी धर्मपत्नी के कोरोना पॉजिटिव आने का समाचार मिला है. मैं ईश्वर से उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं.'
-
मप्र सरकार के मंत्री श्री तुलसी सिलावट जी एवं उनकी धर्मपत्नी की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने का समाचार मिला है..।
— Jitu Patwari (@jitupatwari) July 28, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
- मैं ईश्वर से उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं..।
">मप्र सरकार के मंत्री श्री तुलसी सिलावट जी एवं उनकी धर्मपत्नी की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने का समाचार मिला है..।
— Jitu Patwari (@jitupatwari) July 28, 2020
- मैं ईश्वर से उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं..।मप्र सरकार के मंत्री श्री तुलसी सिलावट जी एवं उनकी धर्मपत्नी की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने का समाचार मिला है..।
— Jitu Patwari (@jitupatwari) July 28, 2020
- मैं ईश्वर से उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं..।