ETV Bharat / state

कैबिनेट मंत्री तुलसी सिलावट और उनकी पत्नी कोरोना पॉजिटिव, साथियों से टेस्ट कराने की अपील

author img

By

Published : Jul 29, 2020, 1:14 AM IST

प्रदेश में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या में तेजी से इजाफा दर्ज किया जा रहा है. वहीं शिवराज कैबिनेट भी इससे अछूता नहीं रहा है. सीएम शिवराज सिंह चौहान के बाद अब जल संसाधन मंत्री तुलसी सिलावट भी कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं. साथ ही उनकी पत्नी की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है.

Cabinet minister tulsiram silva became corona positive
कैबिनेट मंत्री तुलसीराम सिलावट हुए कोरोना पॉजिटिव

भोपाल। प्रदेश सरकार की तरफ से कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए भले ही लॉकडाउन लगाया गया हो, लेकिन संक्रमण रुकता दिखाई नहीं दे रहा है. संक्रमण की जद में अब शिवराज सरकार का मंत्री मंडल भी आता जा रहा है. सीएम शिवराज सिंह चौहान खुद संक्रमित हो चुके हैं, तो वहीं अब इस लिस्ट में कैबिनेट मंत्री तुलसी सिलावट का नाम भी जुड़ गया है. कैबिनेट मंत्री तुलसी सिलावट ने ट्वीट कर जानकारी दी है कि वे और उनकी पत्नी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं.

Cabinet minister tulsiram silva became corona positive
कैबिनेट मंत्री तुलसीराम सिलावट हुए कोरोना पॉजिटिव

जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के निर्देश के बाद अपना कोरोना टेस्ट करवाया था. देर शाम आई रिपोर्ट में सिलावट संक्रमित पाए गए हैं. इसके अलावा मंत्री तुलसीराम सिलावट की पत्नी भी कोरोना से संक्रमित मिली हैं. मंत्री तुलसीराम सिलावट वर्तमान में इंदौर स्थित अपने निवास पर ही हैं. मंत्री तुलसीराम सिलावट ने स्वयं के कोरोना पॉजिटिव होने की जानकारी ट्वीट करते हुए दी है.

उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा है कि 'कोई लक्षण न होने पर भी मुख्यमंत्री के निर्देश पर मैंने कोविड-19 टेस्ट कराया था, मेरी और मेरी धर्मपत्नी की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. मुझे विश्वास है आप सभी की शुभकामनाओं से हम कोरोना को हराएंगे, और फिर उसी संकल्प से कार्यक्षेत्र में उतरेंगे. मेरे साथियों से आग्रह है कि वह भी अपना टेस्ट करवाएं.'

  • कोई लक्षण ना होने पर भी मुख्यमंत्रीजी के निर्देश पर मैंने #COVID टेस्ट करवाया था।मेरी और मेरी धर्मपत्नी की रिपोर्ट पॉज़िटिव आई है।मुझे विश्वास है आप सबकी शुभ कामनाओं से हम कोरोना को हराएंगे और फिर उसी संकल्प से कार्यक्षेत्र में उतरेंगे।मेरे साथियों से आग्रह है वे भी टेस्ट करवाए।

    — Tulsi Ram Silawat (@tulsi_silawat) July 28, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

वहीं राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भी ट्वीट करते हुए लिखा है कि 'मध्य प्रदेश सरकार के जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट और उनकी धर्मपत्नी के अस्वस्थ होने की जानकारी मिली है. मैं ईश्वर से उनके शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूं.'

  • मध्य प्रदेश सरकार के जल संसाधन मंत्री श्री तुलसी सिलावट जी एवं उनकी धर्म पत्नी के अस्वस्थ होने की जानकारी मिली। मैं ईश्वर से आपके शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूँ। @tulsi_silawat

    — Jyotiraditya M. Scindia (@JM_Scindia) July 28, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

वहीं पूर्व मंत्री जीतू पटवारी ने भी ट्वीट करते हुए लिखा है कि प्रदेश सरकार के मंत्री तुलसीराम सिलावट और उनकी धर्मपत्नी के कोरोना पॉजिटिव आने का समाचार मिला है. मैं ईश्वर से उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं.'

  • मप्र सरकार के मंत्री श्री तुलसी सिलावट जी एवं उनकी धर्मपत्नी की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने का समाचार मिला है..।

    - मैं ईश्वर से उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं..।

    — Jitu Patwari (@jitupatwari) July 28, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">
बता दें कि मंत्री तुलसीराम सिलावट पिछले कुछ दिनों से लगातार भोपाल में ही बने हुए थे और लगातार मंत्रालय में भी सक्रिय थे. इसके अलावा वे बीजेपी कार्यालय में भी नेताओं से मिलने के लिए पहुंचे थे. अपने इंदौर प्रवास के दौरान भी लगातार कार्यकर्ताओं के साथ वह बैठक ले रहे थे. यही वजह है कि उनके समर्थक नेताओं में भी मंत्री तुलसीराम सिलावट के पॉजिटिव आने के बाद हड़कंप मच गया है. हालांकि मंत्री ने खुद अपने सभी साथियों से टेस्ट कराने का आग्रह किया है. मंत्री तुलसीराम सिलावट की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उन्होंने अपने आप को घर पर ही आइसोलेटेड कर लिया है डॉक्टरों के परामर्श के बाद वे अस्पताल में एडमिट भी हो सकते हैं.

भोपाल। प्रदेश सरकार की तरफ से कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए भले ही लॉकडाउन लगाया गया हो, लेकिन संक्रमण रुकता दिखाई नहीं दे रहा है. संक्रमण की जद में अब शिवराज सरकार का मंत्री मंडल भी आता जा रहा है. सीएम शिवराज सिंह चौहान खुद संक्रमित हो चुके हैं, तो वहीं अब इस लिस्ट में कैबिनेट मंत्री तुलसी सिलावट का नाम भी जुड़ गया है. कैबिनेट मंत्री तुलसी सिलावट ने ट्वीट कर जानकारी दी है कि वे और उनकी पत्नी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं.

Cabinet minister tulsiram silva became corona positive
कैबिनेट मंत्री तुलसीराम सिलावट हुए कोरोना पॉजिटिव

जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के निर्देश के बाद अपना कोरोना टेस्ट करवाया था. देर शाम आई रिपोर्ट में सिलावट संक्रमित पाए गए हैं. इसके अलावा मंत्री तुलसीराम सिलावट की पत्नी भी कोरोना से संक्रमित मिली हैं. मंत्री तुलसीराम सिलावट वर्तमान में इंदौर स्थित अपने निवास पर ही हैं. मंत्री तुलसीराम सिलावट ने स्वयं के कोरोना पॉजिटिव होने की जानकारी ट्वीट करते हुए दी है.

उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा है कि 'कोई लक्षण न होने पर भी मुख्यमंत्री के निर्देश पर मैंने कोविड-19 टेस्ट कराया था, मेरी और मेरी धर्मपत्नी की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. मुझे विश्वास है आप सभी की शुभकामनाओं से हम कोरोना को हराएंगे, और फिर उसी संकल्प से कार्यक्षेत्र में उतरेंगे. मेरे साथियों से आग्रह है कि वह भी अपना टेस्ट करवाएं.'

  • कोई लक्षण ना होने पर भी मुख्यमंत्रीजी के निर्देश पर मैंने #COVID टेस्ट करवाया था।मेरी और मेरी धर्मपत्नी की रिपोर्ट पॉज़िटिव आई है।मुझे विश्वास है आप सबकी शुभ कामनाओं से हम कोरोना को हराएंगे और फिर उसी संकल्प से कार्यक्षेत्र में उतरेंगे।मेरे साथियों से आग्रह है वे भी टेस्ट करवाए।

    — Tulsi Ram Silawat (@tulsi_silawat) July 28, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

वहीं राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भी ट्वीट करते हुए लिखा है कि 'मध्य प्रदेश सरकार के जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट और उनकी धर्मपत्नी के अस्वस्थ होने की जानकारी मिली है. मैं ईश्वर से उनके शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूं.'

  • मध्य प्रदेश सरकार के जल संसाधन मंत्री श्री तुलसी सिलावट जी एवं उनकी धर्म पत्नी के अस्वस्थ होने की जानकारी मिली। मैं ईश्वर से आपके शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूँ। @tulsi_silawat

    — Jyotiraditya M. Scindia (@JM_Scindia) July 28, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

वहीं पूर्व मंत्री जीतू पटवारी ने भी ट्वीट करते हुए लिखा है कि प्रदेश सरकार के मंत्री तुलसीराम सिलावट और उनकी धर्मपत्नी के कोरोना पॉजिटिव आने का समाचार मिला है. मैं ईश्वर से उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं.'

  • मप्र सरकार के मंत्री श्री तुलसी सिलावट जी एवं उनकी धर्मपत्नी की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने का समाचार मिला है..।

    - मैं ईश्वर से उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं..।

    — Jitu Patwari (@jitupatwari) July 28, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">
बता दें कि मंत्री तुलसीराम सिलावट पिछले कुछ दिनों से लगातार भोपाल में ही बने हुए थे और लगातार मंत्रालय में भी सक्रिय थे. इसके अलावा वे बीजेपी कार्यालय में भी नेताओं से मिलने के लिए पहुंचे थे. अपने इंदौर प्रवास के दौरान भी लगातार कार्यकर्ताओं के साथ वह बैठक ले रहे थे. यही वजह है कि उनके समर्थक नेताओं में भी मंत्री तुलसीराम सिलावट के पॉजिटिव आने के बाद हड़कंप मच गया है. हालांकि मंत्री ने खुद अपने सभी साथियों से टेस्ट कराने का आग्रह किया है. मंत्री तुलसीराम सिलावट की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उन्होंने अपने आप को घर पर ही आइसोलेटेड कर लिया है डॉक्टरों के परामर्श के बाद वे अस्पताल में एडमिट भी हो सकते हैं.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.