भोपाल। गणतंत्र दिवस के चलते मध्यप्रदेश में नागरिकता संसोधन कानून को लेकर हो रहे प्रदर्शनों पर रोक लगा दी गई है. प्रशासन ने उन अनुमतियों को भी वापस ले लिया है, जो पहले जारी कर दी गई थी. प्रशासन ने गणतंत्र दिवस पर सुरक्षा का हवाला देते हुए, कहा कि 'सुरक्षा के मद्देनजर प्रदर्शनों और आंदोलनों को सुरक्षा नहीं करा पाएंगे'. ज्यादातर लोगों ने प्रशासन की समझाइश पर फिलहाल प्रदर्शन टाल दिया है. हालांकि, प्रदर्शनकारियों का कहना है कि, जब तक सीएए वापिस नहीं होगा, तब तक आंदोलन जारी रहेगा.
नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करने वाले मुनव्वर कौसर ने बताया कि, 'हमने भोपाल में विरोध प्रदर्शन का आयोजन किया था. इसके लिए विधिवत प्रशासन से अनुमति भी ली गई थी, लेकिन बाद में प्रशासन ने अनुमति निरस्त करते हुए शासन-प्रशासन का सहयोग करने की अपील की है. प्रशासन की अपील पर हमने आंदोलन स्थगित कर दिया है. हमारा मानना है कि, सबसे पहले हमारे शहर और प्रदेश की सुरक्षा और अमन-चैन महत्वपूर्ण है, इसलिए कोर कमेटी की बैठक आयोजित कर प्रदर्शन को स्थगित कर दिया है.
मुनव्वर कौसर का कहना है कि, 'हमने प्रदर्शन स्थगित किया है, निरस्त नहीं किया है. हम फिर से अनुमति लेकर प्रदर्शन करेंगे. हमारा सीधा कहना है कि जब तक नागरिकता संशोधन कानून वापस नहीं होगा, विरोध जारी रहेगा'.