भोपाल। राजधानी में बदमाशों के हौसले दिनोदिन बुलंद होते जा रहे हैं, मामला जिले के निशातपूरा थाना क्षेत्र का है. जहां रिंग रोड पर 25 से 30 लोग अपने हाथ में डंडे, बंदूक लेकर आये और एक युवक को डराने धमकाने लगे. इसी दौरान दिनदहाड़े फायरिंग भी की गई. गनीमत ये रही कि इसमें किसी की जान नहीं गई.
जिसके बाद युवक ने मामले की शिकायत नजदीकी थाने में की है. युवक का कहना है कि उसने 15 दिन पहले एक जमीन खरीदी थी, जो कि पहले भी किसी अन्य को बेची जा चुकी है. इसी बात को लेकर युवक का विवाद चल रहा था. राजधानी में दिनदहाड़े हुई फायरिंग ने कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं , हालांकि पुलिस ने युवक की शिकायत पर एफआईआर दर्ज कर ली है और आरोपियों की तलाश में जुटी है.