भोपाल। भगवान गौतम बुद्ध की 25 सौ 63वीं जयंती पर राजधानी में अनेक स्थानों पर कई कार्यक्रम आयोजित किए गए. कोलार रोड स्थित बौद्ध भूमि महा बिहार में स्थित गोल्डन बौद्ध की प्रतिमा के समक्ष 15 सौ एक दीप प्रज्वलित किए गए. मध्य प्रदेश की सबसे ऊंची बौद्ध प्रतिमा यहां स्थित है और इसके दर्शन के लिए देश और विदेश से भी श्रद्धालु लाखों की संख्या में पहुंचते हैं.
भंते शाक्य पुत्र सागर ने बताया कि बौद्ध जयंती पर दीप प्रज्वलन के बाद सामूहिक सर्व धर्म वंदना की गई है. उन्होंने बताया कि 1501 दीप प्रज्वलित कर विश्व शांति विश्व बंधुत्व और जनकल्याण के लिए विशेष वंदना की गई है. उन्होंने बताया कि बौद्ध भूमि महा बिहार में सुबह से ही लगातार कई कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं. जिसमें ध्यान साधना महापरित्राण पाठ अष्टशील उपासय व्रत धम्मदेशना और बौद्ध वंदना की गई है. सभी प्राणियों के कल्याण शांति सद्भाव और एकता के लिए प्रार्थना की गई.
इस आयोजन में म्यांमार ताइवान सहित शहर के सभी धर्मों के धर्मगुरु इस कार्यक्रम में मौजूद रहे. इसके अलावा भगवान बौद्ध के बाल्यकाल, युवावस्था और बुद्धत्व प्राप्ति से जुड़े प्रसंगों पर आधारित लघु नाटकों का मंचन भी किया गया. गर्व की बात है कि राजधानी भोपाल में प्रदेश की सबसे ऊंची 25 फीट की बौद्ध प्रतिमा स्थापित है. जिसके दर्शन के लिए आज के दिन लाखों अनुयाई यहां आते हैं.