ETV Bharat / state

FCI में रिश्वतखोरी! CBI ने किशोर मीणा के बाद एक और क्लर्क के घर से पकड़े 6 लाख - CBI on FCI

सीबीआई ने भोपाल के कमला नगर क्षेत्र में एफसीआई के क्लर्क संदीप चौधरी के नेहरू नगर फ्लैट से 5 लाख 96 हजार की नगदी बरामद की है. संदीप चौधरी पर सीबीआई ने कार्रवाई क्लर्क किशोर मीणा के घर से मिली डायरी में संदीप का नाम मिलने के बाद की गई है.

Bribery in FCI
FCI में रिश्वतखोरी
author img

By

Published : May 30, 2021, 10:04 PM IST

भोपाल। राजधानी में रिश्वतखोरी को लेकर एफसीआई (FCI) के अफसरों और क्लर्कों के ठिकानों पर सीबीआई (CBI) लगातार कार्रवाई कर रही है. सीबीआई ने भोपाल के कमला नगर क्षेत्र में एफसीआई के क्लर्क संदीप चौधरी के नेहरू नगर फ्लैट से 5 लाख 96 हजार की नगदी बरामद की है. संदीप चौधरी पर सीबीआई ने कार्रवाई क्लर्क किशोर मीणा के घर से मिली डायरी में संदीप का नाम मिलने के बाद की गई है.

  • पहले मीणा की घर हुई थी कार्रवाई

दरअसल, छोला स्थित क्लर्क किशोर मीणा के घर पर सीबीआई की कार्रवाई की थी. CBI ने मीणा के घर से 387 ग्राम सोने के आभूषण, 670 ग्राम चांदी के लेख, तीन करोड़ रुपये नकद बरामद किए थे. सीबीआई अधिकारियों का कहना था कि उनको एक डायरी भी मिली है, जिसमें FCI के अधिकारियों ने अलग-अलग कंपनियों से ली गई रिश्वत की पूरी डिटेल है और इस डायरी में मिले सबूतों के आधार पर ही संदीप पर कार्रवाई की गई है.

  • संदीप चौधरी एफसीआई में ग्रेड 2 का क्लर्क हैं

FCI के क्लर्क संदीप चौधरी के नेहरू नगर स्थित प्रगति परिसर फ्लैट नंबर 22 में छापा मारने के बाद सीबीआई को अभी तक लगभग 6 लाख की राशि बरामद की है. इस मामले में फिलहाल सीबीआई की कार्रवाई जारी है और संदीप के घर से और भी बड़ी रकम मिलने की संभावना है. सीबीआई को संदीप के घर से सोना-चांदी के जेवर भी मिलने की संभावना है. जानकारी के मुताबिक, संदीप चौधरी एफसीआई में ग्रेड 2 का क्लर्क हैं.

FCI का घूसखोर क्लर्क निकला करोड़पति, चार अधिकारी भी गिरफ्तार

  • ऐसे हुआ मामले का खुलासा

घूसखोरी के इस मामले का खुलासा गुड़गांव की एक सिक्योरिटी एजेंसी की शिकायत के बाद हुआ था. जिसके बाद क्लर्क, 3 मैनेजरों को रंगे हाथ रिश्वत लेते CBI ने पकड़ा था और यह कार्रवाई शुरू हुई. कार्रवाई में सामने आया कि पकड़े गए 3 मैनेजर डिविजनल मैनेजर समेत सभी रिश्वत के पैसे किशोर मीणा को देते थे और वह पैसे अपने घर पर रखता था और यह चारों मिलकर भ्रष्टाचार करते थे. बताया जा रहा है कि किशोर मीणा पहले FCI में सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी करता था, लेकिन भ्रष्टाचार की बदौलत उसे वहीं पर क्लर्क बना दिया गया, फिर इन्होंने मिलकर FCI में खूब भ्रष्टाचार किया.

भोपाल। राजधानी में रिश्वतखोरी को लेकर एफसीआई (FCI) के अफसरों और क्लर्कों के ठिकानों पर सीबीआई (CBI) लगातार कार्रवाई कर रही है. सीबीआई ने भोपाल के कमला नगर क्षेत्र में एफसीआई के क्लर्क संदीप चौधरी के नेहरू नगर फ्लैट से 5 लाख 96 हजार की नगदी बरामद की है. संदीप चौधरी पर सीबीआई ने कार्रवाई क्लर्क किशोर मीणा के घर से मिली डायरी में संदीप का नाम मिलने के बाद की गई है.

  • पहले मीणा की घर हुई थी कार्रवाई

दरअसल, छोला स्थित क्लर्क किशोर मीणा के घर पर सीबीआई की कार्रवाई की थी. CBI ने मीणा के घर से 387 ग्राम सोने के आभूषण, 670 ग्राम चांदी के लेख, तीन करोड़ रुपये नकद बरामद किए थे. सीबीआई अधिकारियों का कहना था कि उनको एक डायरी भी मिली है, जिसमें FCI के अधिकारियों ने अलग-अलग कंपनियों से ली गई रिश्वत की पूरी डिटेल है और इस डायरी में मिले सबूतों के आधार पर ही संदीप पर कार्रवाई की गई है.

  • संदीप चौधरी एफसीआई में ग्रेड 2 का क्लर्क हैं

FCI के क्लर्क संदीप चौधरी के नेहरू नगर स्थित प्रगति परिसर फ्लैट नंबर 22 में छापा मारने के बाद सीबीआई को अभी तक लगभग 6 लाख की राशि बरामद की है. इस मामले में फिलहाल सीबीआई की कार्रवाई जारी है और संदीप के घर से और भी बड़ी रकम मिलने की संभावना है. सीबीआई को संदीप के घर से सोना-चांदी के जेवर भी मिलने की संभावना है. जानकारी के मुताबिक, संदीप चौधरी एफसीआई में ग्रेड 2 का क्लर्क हैं.

FCI का घूसखोर क्लर्क निकला करोड़पति, चार अधिकारी भी गिरफ्तार

  • ऐसे हुआ मामले का खुलासा

घूसखोरी के इस मामले का खुलासा गुड़गांव की एक सिक्योरिटी एजेंसी की शिकायत के बाद हुआ था. जिसके बाद क्लर्क, 3 मैनेजरों को रंगे हाथ रिश्वत लेते CBI ने पकड़ा था और यह कार्रवाई शुरू हुई. कार्रवाई में सामने आया कि पकड़े गए 3 मैनेजर डिविजनल मैनेजर समेत सभी रिश्वत के पैसे किशोर मीणा को देते थे और वह पैसे अपने घर पर रखता था और यह चारों मिलकर भ्रष्टाचार करते थे. बताया जा रहा है कि किशोर मीणा पहले FCI में सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी करता था, लेकिन भ्रष्टाचार की बदौलत उसे वहीं पर क्लर्क बना दिया गया, फिर इन्होंने मिलकर FCI में खूब भ्रष्टाचार किया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.