भोपाल/इंदौर। पीएम मोदी की फटकार के बाद गृह मंत्री डॉक्टर नरोत्तम मिश्रा ने फिल्म पठान का विरोध करने वालों को समझाने का मन बनाया है. प्रदेश के गृह मंत्री डॉक्टर नरोत्तम मिश्रा का कहना है कि वह लोगों से पठान फिल्म का विरोध न करने की अपील करेंगे. गृह मंत्री ने कहा कि सभी को समझाने की कोशिश करूंगा. नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि फिल्म में आपत्तिजनक शब्द हटा दिए हैं. जिन सीन पर आपत्ति थी, उन्हें भी हटाया दिया गया है, अब फिल्म में विरोध करने जैसा कुछ भी नहीं है. दूसरी ओर इंदौर में पठान फिल्म का सर्वाधिक विरोध बजरंग दल और हिंदू जागरण मंच द्वारा किया जा रहा है. उन्होंने सिनेमा हाल के बाहर बकायदा हनुमान चालीसा पाठ करते हुए विरोध प्रदर्शन किया.
पीएम मोदी की नसीहत के बाद बदले सुरः कुछ दिन पूर्व दिल्ली में आयोजित बीजेपी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा फिल्मों को लेकर बयानबाजी करने वाले पार्टी नेताओं को नसीहत दी गई थी. इसी का असर है कि अब मध्य प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा के सुर बदले-बदले से नजर आ रहे हैं. 'पठान' फिल्म का टीजर और 'बेशर्म रंग' गाना रिलीज होने पर मुखर तरीके से फिल्म का विरोध करने वाले नरोत्तम मिश्रा आज इस फिल्म की रिलीज पर विरोध प्रदर्शन कर रहे लोगों को ही नसीहत देते हुए विरोध न करने की अपील कर रहे हैं.
Pathan Film Release: MP में पठान का मिला-जुला रिएक्शन, कहीं विरोध कहीं समर्थन
पहले दी थी एमपी में बैन करने की चेतावनीः 'पठान' का टीजर रिलीज होने पर 'बेशर्म रंग' गाने के बोल और इसमें अभिनेत्री दीपिका पादुकोण की वेशभूषा पर आपत्ति जताते हुए गृहमंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने कहा था कि इस गाने में दीपिका पादुकोण ने जो कपड़े पहने हैं, वो काफी आपत्तिजनक हैं. साफ दिख रहा है कि दूषित मानसिकता के साथ ये गाना फिल्माया गया है. उन्होंने यहां तक कहा था कि दीपिका टुकड़े-टुकड़े गैंग की सदस्य रहीं हैं. वो जेएनयू भी पहुंची थीं. फिल्म मेकर्स इस दृश्य को ठीक करें, अगर ऐसा नहीं होता है तो एमपी में इस फिल्म को बैन करने पर विचार करेंगे.
सिनेमाघर के बाहर किया हनुमान चालीसा का पाठः दूसरी ओर इंदौर में फिल्म पठान को लेकर हिंदू जागरण मंच और बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने सड़कों पर उतरकर फिल्म के विरोध में जमकर प्रदर्शन किया. इस मौके पर सिनेमाघरों में पुलिस द्वारा विशेष सुरक्षा व्यवस्था लगाई गई थी. किसी तरह कोई उपद्रव और कानून व्यवस्था ना बिगड़े इसका विशेष ध्यान रखा गया. दोनों संगठन पिक्चर हाल के बाहर हनुमान चालीसा का पाठ भी कर रहे थे. जहां सिनेमाघरों में पठान मूवी के शो को कैंसिल किया गया. वहीं कानून व्यवस्था न बिगड़े इसको लेकर विशेष पुलिस बल सिनेमाघरों के बाहर तैनात किया गया था. फिल्म पठान को लेकर अब शाहरुख खान की मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रही है. वहीं संबंधित संगठनों को भी यह चेतावनी दी गई है कि वह शांतिपूर्ण ढंग से विरोध प्रदर्शन करें, कोई भी व्यक्ति कानून को अपने हाथ में न लें नहीं तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.