भोपाल। राज्य निर्वाचन आयुक्त बसंत प्रताप सिंह बुधवार को प्रदेश के सभी जिला कलेक्टर से नगरीय निकाय चुनाव और पंचायत चुनाव को लेकर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से चर्चा करेंगे. सभी कलेक्टर को निर्देश दिए गए हैं कि वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में अनिवार्य रूप से उपस्थित रहें. वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में चुनाव की तैयारियों के संबंध में विस्तृत चर्चा करी जाएंगीं. वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग का एजेंडा सभी जिला कलेक्टरों को भेज दिया गया है.
आगामी नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव की तैयारियों के संबंध में बुधवार को होने वाली राज्य निर्वाचन आयुक्त की जिला कलेक्टर के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग का एजेंडा इस प्रकार है.
- नगरीय निकाय एवं त्रिस्तरीय पंचायत की फोटो युक्त मतदाता सूची के ऋषिकेश के पुनरीक्षण के संबंध में चर्चा की जाएगी.
- नगरीय निकाय एवं पंचायत चुनाव की तैयारियों के संबंध में जिला कलेक्टरों से जानकारी ली जाएगी.
- नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव के लिए ईवीएम एवं चुनाव सामग्री के प्रबंधन पर चर्चा की जाएगी.
- नगरीय निकाय चुनाव में सूचना प्रौद्योगिकी के प्रयोग पर चर्चा होगी.
- प्रचार प्रसार गतिविधियों पर भी चर्चा होगी.
नगरीय निकाय एवं पंचायत चुनाव की स्थिति
प्रदेश में कोरोना संक्रमण के चलते राज्य निर्वाचन आयोग ने 28 फरवरी तक नगरीय निकाय एवं पंचायत चुनाव टाल दिए थे, लेकिन निर्वाचन आयोग की तैयारियां लगातार जारी हैं. संभावना भी व्यक्त की जा रही है कि मार्च के अंत में अप्रैल की शुरुआत में नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव हो सकते हैं.