ETV Bharat / state

मोक्ष का इंतजार! भोपाल के मुक्तिधामों के लॉकरों में अस्थि कलशों का लगा ढेर

भोपाल में अब तक मृतकों का अंतिम संस्कार नियमों के तहत हुआ है, जिस कारण कई मृतकों के परिजन उनका अंतिम दर्शन तक नहीं कर पाए. लिहाजा भोपाल के श्मशान घाटों में हाल यह है कि यहां मृतकों की अस्थियों को कलशों में उनके नाम का चिट लगाकर रखा गया है.

Waiting  salvation
मोक्ष का इंतेजार
author img

By

Published : May 13, 2021, 10:56 PM IST

Updated : May 13, 2021, 11:24 PM IST

भोपाल। कोरोना महामारी के दौर में अब तक राजधानी भोपाल में करीब 3 हजार से अधिक शवों का अंतिम संस्कार हो चुका है. अंतिम संस्कार की इस संख्या में केवल कोरोना संक्रमण से जान गवाने वाले लोग ही नहीं हैं, बल्कि इसमें वो भी शामिल हैं, जिनकी अन्य वजहों से मौत हुई है.

  • अस्थि कलशों का लगा ढेर

कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए राजधानी भोपाल में इस साल कोरोना कर्फ्यू लगाया गया है, इससे पहले भी जब पिछले वर्ष कोरोना राजधानी में तेजी से फैला था तो उस वक्त देशव्यापी लॉकडाउन था. जिसके कारण प्रशासन ने आदेश दिया था कि जिन लोगों की भी संक्रमण के दौर में मौत हो उनका अंतिम संस्कार कोरोना प्रोटोकॉल के तहत ही किया जाए. मद्देनजर भोपाल में अब तक मृतकों का अंतिम संस्कार नियमों के तहत हुआ है, जिस कारण कई मृतकों के परिजन उनका अंतिम दर्शन तक नहीं कर पाए. लिहाजा भोपाल के श्मशान घाटों में हाल यह है कि यहां मृतकों की अस्थियों को कलशों में उनके नाम का चिट लगाकर रखा गया है.

मोक्ष का इंतेजार

डॉक्टरों ने चेताया! शरीर पर गाय के गोबर का लेप लगाने से mucormycosis होने का खतरा

  • मोक्ष पाने का इंतेजार

अब इन मृतकों की अस्थियां गंगा में प्रवाहित होने और मोक्ष पाने का इंतेजार कर रही हैं. कोरोना संक्रमण के कारण लगी पाबंदियों से कई मृतकों के परिजन उनकी अस्थियों से भरा कलश तक नहीं ले जा पाए हैं. जिसके कारण राजधानी के श्मशान घाटों में इन्हें संभालने के लिए लॉकर की व्यवस्था की गई है.

  • लोग अस्थियों को उठाने में घबराते हैं

कोरोना काल में मृतकों के अंतिम संस्कार में जुटी संस्था 'जन संवेदना' के अध्यक्ष राधेश्याम अग्रवाल कहते हैं कि कोरोना काल में मानवता की मिसाल खत्म हो गई है. उन्होंने कहा कि यहां अंतिम संस्कार करवाने आने वाले भोपाल से बाहर के लोग ज्यादा हैं. यह लोग अंतिम संस्कार कर के यहां से चले जाते हैं. कोरोना के कारण लोग अस्थियों को उठाने में घबराते हैं.

  • अस्थियों के कलश रखने के लिए लॉकर

राजधानी के श्मशान घाटों में अस्थियों के कलश रखने के लिए लॉकर की व्यवस्था की गई है. इन लॉकर्स में अस्थियों से भरे कलशों को मृतक के नाम और पता लिखकर रखा जाता है. मृतकों के परिजनों के आने पर ये अस्थियों से भरा कलश उनको सौंप दिए जाते हैं. राजधानी भोपाल के भदभदा विश्राम घाट में अस्थियों को रखने के लिए 150 लॉकर्स बनाए गए हैं.

  • 300 नए लॉकर्स

भदभदा विश्राम घाट के अध्यक्ष अरुण चौधरी ने कहा कि भदभदा विश्राम घाट में शवों की संख्या बढ़ने के बाद अब 300 नए लॉकर्स अस्थियां रखने के लिए बनाए जा रहे हैं और इनका काम जल्द शुरु होना है. जानकारी के मुताबिक पिछले साल भी कई परिवार मृतकों के अस्थि कलश लेने नहीं आए थे. इसके बाद कुछ सामाजिक संस्थाओं के सहयोग से सभी अस्थि कलश का विसर्जन नदीं में किया गया था.

भोपाल। कोरोना महामारी के दौर में अब तक राजधानी भोपाल में करीब 3 हजार से अधिक शवों का अंतिम संस्कार हो चुका है. अंतिम संस्कार की इस संख्या में केवल कोरोना संक्रमण से जान गवाने वाले लोग ही नहीं हैं, बल्कि इसमें वो भी शामिल हैं, जिनकी अन्य वजहों से मौत हुई है.

  • अस्थि कलशों का लगा ढेर

कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए राजधानी भोपाल में इस साल कोरोना कर्फ्यू लगाया गया है, इससे पहले भी जब पिछले वर्ष कोरोना राजधानी में तेजी से फैला था तो उस वक्त देशव्यापी लॉकडाउन था. जिसके कारण प्रशासन ने आदेश दिया था कि जिन लोगों की भी संक्रमण के दौर में मौत हो उनका अंतिम संस्कार कोरोना प्रोटोकॉल के तहत ही किया जाए. मद्देनजर भोपाल में अब तक मृतकों का अंतिम संस्कार नियमों के तहत हुआ है, जिस कारण कई मृतकों के परिजन उनका अंतिम दर्शन तक नहीं कर पाए. लिहाजा भोपाल के श्मशान घाटों में हाल यह है कि यहां मृतकों की अस्थियों को कलशों में उनके नाम का चिट लगाकर रखा गया है.

मोक्ष का इंतेजार

डॉक्टरों ने चेताया! शरीर पर गाय के गोबर का लेप लगाने से mucormycosis होने का खतरा

  • मोक्ष पाने का इंतेजार

अब इन मृतकों की अस्थियां गंगा में प्रवाहित होने और मोक्ष पाने का इंतेजार कर रही हैं. कोरोना संक्रमण के कारण लगी पाबंदियों से कई मृतकों के परिजन उनकी अस्थियों से भरा कलश तक नहीं ले जा पाए हैं. जिसके कारण राजधानी के श्मशान घाटों में इन्हें संभालने के लिए लॉकर की व्यवस्था की गई है.

  • लोग अस्थियों को उठाने में घबराते हैं

कोरोना काल में मृतकों के अंतिम संस्कार में जुटी संस्था 'जन संवेदना' के अध्यक्ष राधेश्याम अग्रवाल कहते हैं कि कोरोना काल में मानवता की मिसाल खत्म हो गई है. उन्होंने कहा कि यहां अंतिम संस्कार करवाने आने वाले भोपाल से बाहर के लोग ज्यादा हैं. यह लोग अंतिम संस्कार कर के यहां से चले जाते हैं. कोरोना के कारण लोग अस्थियों को उठाने में घबराते हैं.

  • अस्थियों के कलश रखने के लिए लॉकर

राजधानी के श्मशान घाटों में अस्थियों के कलश रखने के लिए लॉकर की व्यवस्था की गई है. इन लॉकर्स में अस्थियों से भरे कलशों को मृतक के नाम और पता लिखकर रखा जाता है. मृतकों के परिजनों के आने पर ये अस्थियों से भरा कलश उनको सौंप दिए जाते हैं. राजधानी भोपाल के भदभदा विश्राम घाट में अस्थियों को रखने के लिए 150 लॉकर्स बनाए गए हैं.

  • 300 नए लॉकर्स

भदभदा विश्राम घाट के अध्यक्ष अरुण चौधरी ने कहा कि भदभदा विश्राम घाट में शवों की संख्या बढ़ने के बाद अब 300 नए लॉकर्स अस्थियां रखने के लिए बनाए जा रहे हैं और इनका काम जल्द शुरु होना है. जानकारी के मुताबिक पिछले साल भी कई परिवार मृतकों के अस्थि कलश लेने नहीं आए थे. इसके बाद कुछ सामाजिक संस्थाओं के सहयोग से सभी अस्थि कलश का विसर्जन नदीं में किया गया था.

Last Updated : May 13, 2021, 11:24 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.