ETV Bharat / state

बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन ने पीएम केयर फंड में दान किए 1 करोड़ रुपए, कहा- जो कमाया यहीं से कमाया - Bollywood actor Karthik Aryan

कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में अब बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन भी सामने आ गए हैं. उन्होंने PM CARES Fund में 1 करोड़ रुपए का योगदान दिया है.

bollywood-actor-karthik-aryan-donates-one-crore-to-pm-care-fund
बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन
author img

By

Published : Mar 30, 2020, 9:45 PM IST

Updated : Mar 30, 2020, 10:56 PM IST

भोपाल। कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में पूरा देश एकजुट नजर रहा है. हर कोई संकट की इस घड़ी में लोगों की मदद कर रहा है. ऐसे में बॉलीवुड सेलिब्रिटी भी आगे आए हैं. इसी कड़ी में बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन ने पीएम केयर्स फंड में एक करोड़ रुपए डोनेट किए हैं.

  • It is the absolute need of the hour to rise together as a Nation.
    Whatever I am, whatever money I’ve earned, is only because of the people of India; and for us I am contributing Rs. 1 crore to the PM-CARES Fund.
    I URGE all my fellow Indians also to help as much as possible 🙏🏻 https://t.co/AzTT3lWHtr

    — Kartik Aaryan (@TheAaryanKartik) March 30, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

उन्होंने ट्वीट कर लिखा- 'इस समय हम सबको एक साथ देश के साथ खड़े होने की जरुरत है. मैं जो भी हूं, मैंने जितना भी कमाया है, वो बस इस देश के लोगों के कारण ही है और मैं हम सबके लिए PM CARES Fund में 1 करोड़ रुपए का योगदान कर रहा हूं. मैं अपने देशवासियों से भी मदद करने की अपील करता हूं.

भोपाल। कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में पूरा देश एकजुट नजर रहा है. हर कोई संकट की इस घड़ी में लोगों की मदद कर रहा है. ऐसे में बॉलीवुड सेलिब्रिटी भी आगे आए हैं. इसी कड़ी में बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन ने पीएम केयर्स फंड में एक करोड़ रुपए डोनेट किए हैं.

  • It is the absolute need of the hour to rise together as a Nation.
    Whatever I am, whatever money I’ve earned, is only because of the people of India; and for us I am contributing Rs. 1 crore to the PM-CARES Fund.
    I URGE all my fellow Indians also to help as much as possible 🙏🏻 https://t.co/AzTT3lWHtr

    — Kartik Aaryan (@TheAaryanKartik) March 30, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

उन्होंने ट्वीट कर लिखा- 'इस समय हम सबको एक साथ देश के साथ खड़े होने की जरुरत है. मैं जो भी हूं, मैंने जितना भी कमाया है, वो बस इस देश के लोगों के कारण ही है और मैं हम सबके लिए PM CARES Fund में 1 करोड़ रुपए का योगदान कर रहा हूं. मैं अपने देशवासियों से भी मदद करने की अपील करता हूं.

Last Updated : Mar 30, 2020, 10:56 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.