भोपाल। भारतीय जनता पार्टी मध्यप्रदेश के जिलाध्यक्षों का प्रशिक्षण वर्ग 26 और 27 दिसंबर को सीहोर में होगा. सीहोर के क्रिसेंट रिसोर्ट में 26 दिसंबर को सुबह 10 बजे प्रशिक्षण वर्ग का उद्घाटन किया जाएगा. प्रशिक्षण वर्ग में भाजपा मध्यप्रदेश के प्रभारी मुरलीधर राव, सह प्रभारी पंकजा मुंडे एवं श्बशेश्वर, प्रदेश अध्यक्ष व सांसद विष्णुदत्त शर्मा, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, केन्द्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर, राष्ट्रीय महामंत्री कैलाश विजयवर्गीय, प्रदेश संगठन महामंत्री सुहास भगत, प्रदेश सह संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा, सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया शामिल होंगे.
प्रदेश प्रभारी मुरलीधर धर राव 26 दिसंबर को सुबह 9.35 बजे दिल्ली से विमान द्वारा भोपाल पहुंचेंगे.10.15 बजे सीहोर में चिंतामन गणेश मंदिर दर्शन करने पहुंचेंगे. सुबह 11 बजे जिला अध्यक्षों के प्रशिक्षण वर्ग में शामिल होंगे. दोपहर 1.45 बजे भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व विधायक मदनलाल त्यागी के निवास पर पहुंचेंगे. शाम 4.30 बजे प्रशिक्षण वर्ग में संबोधन देंगे. शाम 7 बजे प्रदेश भाजपा कोर कमेटी की बैठक में शामिल होंगे. राव 27 दिसंबर को शाम 7 बजे मुख्यमंत्री निवास में आयोजित विधायक दल की बैठक में शामिल होंगे.
सह प्रभारी पंकजा मुंडे 26 दिसंबर को प्रातः 9.45 बजे भोपाल पहुंचकर सीहोर में आयोजित प्रशिक्षण वर्ग में शामिल होने के लिए रवाना होंगी. शाम 7 बजे भाजपा कोर कमेटी की बैठक में शामिल होंगी. रात्रि 9 बजे क्रिसेंट रिसोर्ट में जिलाध्यक्षों के साथ परिचय बैठक में शामिल होगी.मुंडे 27 दिसंबर को शाम 7 बजे मुख्यमंत्री निवास में आयोजित विधायक दल की बैठक में भाग लेंगी. 28 दिसंबर को प्रातः 9 बजे सीहोर से उज्जैन के लिए रवाना होंगी.उज्जैन में भगवान महाकाल दर्शन के पश्चात इंदौर विमानतल पहुंचकर मुंबई रवाना होंगी.
सह प्रभारी बिशेश्वर टुडू 26 दिसंबर को प्रातः 10.30 बजे भोपाल विमानतल पहुंचेंगे. रात्रि 7 बजे भाजपा कोर कमेटी की बैठक में शामिल होंगे. रात्रि 9 बजे क्रिसेंट रिसोर्ट सीहोर में आयोजित जिलाध्यक्षों के साथ परिचय बैठक में शामिल होंगे. टुडू 27 दिसंबर को शाम 7 बजे मुख्यमंत्री निवास में आयोजित विधायक दल की बैठक में शामिल होंगे.
भारतीय जनता पार्टी अपने जिला अध्यक्षों के लिए दो दिवसीय प्रशिक्षण वर्ग का आयोजन कर रही है. जिसमें 9 बिंदुओं पर अलग-अलग 9 सत्र होंगे. इस दौरान भारतीय जनता पार्टी के तमाम दिग्गज नेता मौजूद होंगे.