भोपाल। राजगढ़ में नागरिकता संशोधन कानून (CAA) के समर्थन में निकाली जा रही रैली में प्रशासन और बीजेपी कार्यकर्ताओं के बीच हुए हंगामें के बाद बवाल मचा हुआ है. इस घटना की बीजेपी ने निंदा करते हुए प्रदेश सरकार पर जमकर निशाना साधा. विधायक विश्वास सारंग का कहना है कि बीजेपी का प्रतिनिधिमंडल राजगढ़ के लिए रवाना होगा और जिले में हुई घटना की विस्तार रिपोर्ट तैयार कर आलाकमान को सौपा जाएगा.
विश्वास सारंग राजगढ़ रवाना होने से पहले प्रदेश की सरकार पर जमकर निशाना साधा है. उनका कहना है कि जो देशभक्त सीएए के समर्थन में रैली निकाल रहे हैं, उनके ऊपर लाठीचार्ज किया जा रहा है, और जो सीएए के विरोध में देशद्रोही है उनका सरकार ख्याल रख रही है. उनका कहना है कि प्रशासन जेम्स बॉन्ड की तरह काम कर रहा है. साथ ही विश्वास सारंग ने बताया कि जो प्रतिनिधिमंडल राजगढ़ जा रहा है. वो आलाकमान को विस्तृत रिपोर्ट सौंपेगा. इसके बाद बीजेपी के बड़े नेता 22 जनवरी को राजगढ़ जाएंगे और कलेक्टर के खिलाफ FIR दर्ज करने की मांग करेंगे.
बता दें कि राजगढ़ में धार-144 लागू है. जिसको लेकर बीजेपी को ब्यावरा में तिरंगा रैली निकालने की अनुमति नहीं दी गई थी. इसके बावजूद भी बीजेपी ने रैली निकाली और हाथों में तिरंगा लेकर सड़कों पर प्रदर्शन करने लगे. प्रदर्शन कर रहे कार्यकर्ताओं को प्रशासन ने रोक की कोशिश की.
इस दौरान प्रशासन और बीजेपी के कार्यकर्ताओं के बीच धक्कामुक्की शुरु हो गई. इस दौरान कलेक्टर निधी निवेदिता और पूर्व विधायक अमर सिंह यादव में जमकर झूमाझटकी हुई. वहीं दूसरी ओर डिप्टी कलेक्टर प्रिया वर्मा कार्यकर्ताओं को रोकने के लिए उन्हें थप्पड़ मार रही थी. इस एक प्रदर्शनकारी ने उनके बाल खींच दिए.