भोपाल| मध्यप्रदेश में चल रही सियासी उठापटक के बीच सुप्रीम कोर्ट ने आज विधानसभा पर फ्लोर टेस्ट का आदेश जारी किया है हालांकि कांग्रेस की ओर से सुप्रीम कोर्ट में कई तरह की दलीलें पेश की गई थी. लेकिन सुप्रीम कोर्ट के द्वारा उन सभी दलीलों को सिरे से खारिज कर दिया गया और आदेश जारी करते हुए कहा कि, शुक्रवार को शाम 5 बजे विधानसभा पर सरकार को अपना फ्लोर टेस्ट देना ही होगा.
यही वजह है कि अब विधानसभा में भी प्रोटेस्ट की तैयारियां शुरू कर दी गई हैं. दोपहर 2 बजे के बाद विधानसभा सत्र की शुरुआत होगी. वहीं सुप्रीम कोर्ट के निर्णय के बाद भारतीय जनता पार्टी में खुशी का माहौल दिखाई दे रहा है. देर शाम भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने भोपाल स्थित बीजेपी कार्यालय पहुंचकर एक दूसरे को मिठाई खिलाकर सुप्रीम कोर्ट के दिए गए निर्णय पर खुशी जाहिर की है.
भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष अभिलाष पांडे ने कहा कि, सुप्रीम कोर्ट के द्वारा जो निर्णय दिया गया है वह सही है. उन्होंने सही न्याय प्रक्रिया के अनुरूप ही निर्णय दिया है. जिसका हम सभी लोग स्वागत करते है. मध्य प्रदेश की साढ़े सात करोड़ जनता भी आज इस निर्णय के बाद खुश है. केवल 93 लोग ही इस निर्णय से दु:खी प्रतीत हो रहे हैं.
कमलनाथ सरकार पर साधा निशाना
उन्होंने कहा कि पिछले डेढ़ साल से मध्यप्रदेश में एक छोटी सरकार चल रही थी जो लगातार झूठ पर जनता के बीच काम कर रही थी. यहां तक कि बार-बार फ्लोर टेस्ट से बचने के लिए भी कई तरह के हथकंडे अपनाए जा रहे थे, लेकिन सुप्रीम कोर्ट के द्वारा एक सही निर्णय लेते हुए विधानसभा में हर हाल में आज फ्लोर टेस्ट किए जाने की बात कही गई है. भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता इस निर्णय के बाद एक दूसरे को मिठाई खिलाकर सुप्रीम कोर्ट के दिए गए डिसीजन का सम्मान करते हैं .