भोपाल। मध्य प्रदेश बीजेपी से राज्यसभा चुनाव प्रत्याशी चयन को लेकर प्रदेश भाजपा कार्यालय में चुनाव समिति की बैठक आयोजित की गई. बैठक समाप्त होने के बाद बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा ने कहा कि कल दिल्ली में और आज भोपाल में समन्वय समिति के सदस्यों से बात हो गई है. कई सदस्यों से फोन पर भी बात हुई है जो नाम तय हुए है उस पैनल को बंद लिफाफे में केंद्र सरकार को भेज दिया गया है.
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि एक सीट भाजपा जीतेगी और दूसरी सीट पर हम प्रयास करेंगे की जीत हासिल करे. मध्य प्रदेश की 3 राज्यसभा सीटों पर चुनाव होने जा रहे हैं. उसमें से एक सीट कांग्रेस के खाते में और एक सीट बीजेपी के खाते में जाएगी. लेकिन तीसरी सीट पर जबरदस्त मुकाबला देखने को मिलेगा क्योंकि दोनों दलों के पास बहुमत नहीं है.
वहीं कमलनाथ सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि हमें डराने का काम ना करें. हम संघर्ष से निकले लोग हैं किसी से नहीं डरते हैं. इसके साथ ही इस बात को मिस्टर बंटाधार भी समझ जाएं.