भोपाल। जिला पंचायतों को अपने पाले में करने के लिए बीजेपी की टीम सक्रिय हो गई है. प्रदेश बीजेपी संगठन सारे जिलों से फीडबैक ले रहा है. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह, प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा चुनाव के दूसरे और तीसरे चरण के बाद जिलों में चुनाव प्रचार के दौरान होनेवाली सभाओं में साफ कह रहे हैं कि नगर निगम में महापौर और नगर पालिका -नगर परिषद में अध्यक्ष, जिला व जनपद पंचायत के अध्यक्ष बीजेपी समर्थित बनें तो जिलों और गांव में विकास कामों में किसी तरह की रुकावट नहीं आएगी.
तस्वीर बिल्कुल साफ है : बीजेपी नेता दुहाई दे रहे हैं कि यदि नगरीय निकाय और जिला व जनपद पंचायतों में अध्यक्ष गैर भाजपाई काबिज हो गए तो विकास कामों में रुकावट आएगी. जनता को साफ संदेश देते हुए ये लोग दिखाई दे रहे हैं कि हर हाल में भाजपा समर्थित निर्वाचित प्रतिनिधि को ही कुर्सी मिले. बीजेपी संगठन के मुताबिक तीसरे चरण के मतदान के बाद जिला पंचायत सदस्य और जनपद पंचायत सदस्य के पद पर कौन जीता है, यह स्पष्ट हो गया है.
बीजेपी नेताओं को मुहिम पर लगाया : बीजेपी की बी टीम के ऐसे नेता जो काउंसलिंग के जरिए जरूरत के मुताबिक कांग्रेस बसपा, सपा या फिर अन्य सदस्यों को पार्टी के पक्ष में ला सकते हैं, उन्हें काम पर लगा दिया गया है. पार्टी के मुताबिक जिला पंचायत अध्यक्ष के सभी पदों पर बीजेपी अपना कब्जा चाहती है. इसे लेकर पार्टी ने तैयारी शुरू कर दी है. त्रिस्तरीय पंचायत के निर्वाचन की प्रक्रिया 20 जुलाई के बाद शुरू होगी.(BJP trying to keep district panchayats) (BJP B team activated)