भोपाल। मध्यप्रदेश की 28 सीटों पर विधानसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है. बीजेपी और कांग्रेस दोनों ही पार्टियां चुनावी रंग में रंग चुकी हैं. आरोप प्रत्यारोप का दौर भी जारी है.इन्ही बयान बाजियों को लेकर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की.
ईटीवी भारत से बात में वीडी शर्मा ने कांग्रेस के आरोपों पर कहा कि कांग्रेस अब सिर्फ शब्दों की राजनीति कर सकती है. कांग्रेस ने अपने बयानों से सिर्फ सीएम नहीं बल्कि प्रदेश की जनता और किसानों का अपमान किया है. उन्होंने कहा कि इन 15 महीनों में कांग्रेस ने तो सिर्फ भ्रष्टाचार और वल्लभ भवन को दलाली का अड्डा बनाने का काम किया है. जब कमलनाथ सीएम थे तो उन्होंने सिर्फ रेत माफिया, शराब कारोबारियों का भला किया है. वीडी शर्मा ने कहा वह यह नहीं जानते कि किसान का बेटा ही मुख्यमंत्री बन सकता है, उद्योगपति का नहीं.
पढ़ें:बौरा गए हैं पूर्व सीएम कमलनाथ, दिग्विजय सिंह के समय की गिना रहे उपलब्धियां: शिवराज
वहीं कांग्रेस नेता दिनेश गुर्जर के बयान पर प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि हमारे मुख्यमंत्री किसान और गरीब के बेटे हैं, तभी वह मुख्यमंत्री हैं. क्योंकि वह गरीबों और किसानों का दर्द समझते हैं. जबकि उद्योगपति सिर्फ फायदे का सौदा करते हैं. यही वजह है कि अब उद्योगपति मुख्यमंत्री भी नहीं हैं.
पढ़ें:सिंधिया का कमलनाथ पर तंज, मेरी संपत्ति तो 300 साल पुरानी, 'नए महाराजा' अपनी संपत्ति का दें हिसाब
वहीं प्रदेश की 28 सीटों पर जीत को लेकर प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि जो विकास कार्य बीजेपी सरकार ने किए हैं, जनता उन पर मोहर लगाएगी.सिंधिया के जरिए ग्वालियर चंबल अंचल की जनता को लुभाने के सवाल पर वीडी शर्मा ने कहा कि ऐसा कुछ नहीं है, बीजेपी कार्यकर्ताओं की पार्टी है. पार्टी के सभी कार्यकर्ता मिलकर चुनाव में जीत दिलाएंगे. वहीं उन्होंने यह भी कहा कि दिग्विजय सिंह ने तो कमलनाथ को पश्चिम बंगाल भेजने की तैयारी कर ली है. 28 सीटों पर चुनौती के सवाल पर प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि कोई चुनौती नहीं है. भारतीय जनता पार्टी का संगठन तंत्र बहुत मजबूत है. बीजेपी चुनाव में पूरी सीटों पर जीत हासिल करेगी.
बता दें मध्यप्रदेश की 28 सीटों पर 3 नवंबर को मतदान होना है, 10 नवंबर को चुनाव का परिणाम आना है. उसके पहले बीजेपी और कांग्रेस अपनी पूरी ताकत के साथ चुनावी सीटों पर प्रचार प्रसार के लिए जुटी हुईं है.