भोपाल। पूर्व मंत्री व कांग्रेस सज्जन सिंह वर्मा के बयान पर बीजेपी ने पलटवार किया है. बीजेपी प्रवक्ता नेहा बग्गा ने इसे महिलाओं का अपमान बताया है. उन्होंने कहा कि सज्जन सिंह वर्मा अपने नाम के विपरीत चले गए. उन्हें तत्काल माफी मांगनी चाहिए.
'पार्टी से बाहर किया जाए'
बीजेपी प्रवक्ता ने कहा कि सज्जन सिंह वर्मा ने प्रदेश के नहीं देश की बेटियों का अपमान किया है. सज्जन सिंह वर्मा शायद भूल गए कि उनकी पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष खुद महिला हैं. सज्जन सिंह वर्मा से सार्वजनिक माफी मंगवाना चाहिए. साथ ही पार्टी से उन्हें बाहर का रास्ता दिखाना चाहिए. सज्जन सिंह वर्मा ने जिन शब्दों का इस्तेमाल किया है इससे उन्होंने अपनी पार्टी और खुद के संस्कारों को सामने रख दिया है.
क्या बयान दिया था सज्जन सिंह वर्मा ने ?
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा लड़कियों की शादी की उम्र 21 साल किए जाने की बात पर वर्मा ने कहा है कि जब लड़कियां 15 साल में प्रजनन लायक हो जाती हैं, तो शादी की उम्र 21 साल करने की क्या जरूरत है..? जब लड़कियों की शादी की उम्र पहले से 18 साल तय है, तो इसमें बदलाव की क्या जरूरत है..?
ये भी पढ़ेंः15 साल में लड़कियां हो जाती हैं प्रजनन के योग्य तो 21 में शादी की क्या जरूरत ? सज्जन वर्मा के बिगड़े बोल