भोपाल। बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा 25 जून यानि आज मध्य प्रदेश जनसंवाद वर्चुअल रैली को संबोधित करेंगे, जहां उनका दावा है कि वर्चुअल रैली में एक करोड़ से अधिक लोग जुड़ेंगे. प्रदेश भर में इस रैली को लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई हैं.
मोदी सरकार 2.0 की उपलब्धियां गिनाने के लिए बीजेपी के बड़े नेता लगातार रैली कर रहे हैं. बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा दोपहर 3 बजे बीजेपी कार्यकर्ताओं को रैली के जरिए संबोधित करेंगे. हालांकि इस रैली को लेकर प्रदेश कार्यालय में विशेष व्यवस्थाएं भी सुनिश्चित की गई हैं.
बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, सीएम शिवराज सिंह चौहान, ज्योतिरादित्य सिंधिया सहित पार्टी के तमाम बड़े नेताओं ने ज्यादा से ज्यादा कार्यकर्ताओं से रैली में शामिल होने की अपील भी की है.