भोपाल। रक्षाबंधन और अयोध्या में राम मंदिर भूमि पूजन के उपलक्ष्य में बीजेपी विधायक रामेश्वर शर्मा उत्सव-सुरक्षा किट जिसमें राखी-मास्क एवं दीपकों की किट तैयार कर वितरण करने का फैसला किया है. बीजेपी विधायक राखी, मास्क और दीपकों की होम डिलीवरी करने जा रहे हैं. इसके लिए बकायदा उनके निवास पर उत्सव-सुरक्षा किट वितरण किए जा रहे हैं, जिसमें दीपक, राखी और मास्क रहेगा. किट तैयार होने के बाद यह किट अलग-अलग क्षेत्रों में बांटी जाएगी.
बीजेपी नेता रामेश्वर शर्मा का कहना है कि सालों के इंतजार के बाद 5 अगस्त को राम मंदिर का शिलान्यास प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करने अयोध्या पहुंचेंगे. इस दिन श्रीराम भक्त अपने-अपने घरों को दीपक से रोशन कर प्रभु श्रीराम के मंदिर निर्माण का अभिनंदन एवं इस दिन को उत्सव के रूप में मनाएंगे. चूंकि भोपाल में कोरोना संक्रमण की वजह से 4 अगस्त तक लॉकडाउन है तो ऐसे में हुज़ूर विधानसभा से विधायक एवं मध्यप्रदेश विधानसभा के प्रोटेम स्पीकर और हिन्दू वादी नेता रामेश्वर शर्मा ने उत्सव-सुरक्षा किट वितरण करने का फैसला लिया है.
शर्मा ने सोशल मीडिया के माध्यम से भोपाल वासियों से अपील करते हुए लिखा है कि बंधन सुरक्षा का अभिनंदन प्रभु श्रीराम के मंदिर के लिए हम तैयार हैं सजग हैं, शर्मा ने कहा कि श्रीराम मंदिर निर्माण वाले दिन दीपक जलाकर घर-घर को रोशन करें. जिन्हें दीपक की आवश्यकता हो हमे बताएं हम उनके घर पहुंचाएंगे.