भोपाल। मध्य प्रदेश में आगामी उप चुनावों (MP BY Election) को लेकर भारतीय जनता पार्टी गुरुवार को यानी आज अपने उम्मीदवारों की सूची (List of Candidate) जारी कर सकती है. हालांकि अभी भी खंडवा की लोकसभा सीट (Khandwa Loksabha Seat) को लेकर पेंच फंसा हुआ है, जिसके चलते चार संभावित नामों की लिस्ट दिल्ली भेजी गई है. वहां से नाम फाइनल होने के बाद खंडवा के उम्मीदवार के नाम की घोषणा की जाएगी.
पृथ्वीपुर सीट के लिए भेजे गए दो नाम
पार्टी सूत्रों के मुताबिक, रैगांव से पुष्पराज बागरी और जोबट से सुलोचना का नाम लगभग तय माना जा रहा है. वहीं पृथ्वीपुर सीट (Prithvipur Vidhansahba Seat)पर सपा से आए शिशुपाल व जिला उपाध्यक्ष गणेशीलाल के बीच अभी टिकट फंसी हुई है. इस सीट के लिए प्रदेश स्तर पर सहमित नहीं बन पाई है. यहां से समाजवादी पार्टी से बीजेपी में आए शिशुपाल सिंह यादव और जिला उपाध्यक्ष गणेशीलाल नायक के नाम दिल्ली भेजे गए हैं.
खंडवा के लिए फंसा पेंच
बीजेपी सूत्रों ने बताया कि खंडवा लोकसभा सीट पर दो नामों पर सहमति नहीं बन पाई. ऐसे में पैनल में ज्ञानेश्वर पाटिल, राजपाल सिंह तोमर, हर्ष सिंह चौहान और अर्चना चिटनीस का नाम दिया गया है, हालांकि प्रदेश संगठन इस सीट पर अन्य पिछड़ा वर्ग के उम्मीदवार को मैदान में उतारना चाहती है.
कांग्रेस ने जारी कर दी है लिस्ट
बता दें कि मध्य प्रदेश में एक लोकसभा और तीन विधानसभा उपचुनाव के लिए 8 अक्टूबर तक नामांकन दाखिल किए जाएंगे. कांग्रेस ने चारों सीटों पर अपने उम्मीदवार घोषित कर दिए हैं. कांग्रेस ने खंडवा लोकसभा सीट से राज नारायण सिंह, रैगांव से कल्पना वर्मा, जोबट से महेश पटेल और पृथ्वीपुर से पूर्व मंत्री बृजेंद्र सिंह राठौर का कोरोना से निधन होने के बाद अब उनके बेटे नितेंद्र सिंह राठौर को टिकट दिया है.