भोपाल। विधानसभा सत्र के दूसरे दिन बीजेपी विधायकों ने बिरला मंदिर से विधानसभा तक पैदल मार्च किया. बीजेपी ने प्रदेश में युवाओं को रोजगार की कमी, प्रदेश के किसानों की कर्ज माफी और बाढ़ पीड़ितों को राहत देने की मांग करते हुए पैदल मार्च किया. यह पैदल मार्च नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव, पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और पूर्व मंत्री नरोत्तम मिश्रा की अगुवाई में निकाला गया.
इस दौरान सभी बीजेपी नेता सरकार के विरोध में कर्ज माफी और यूरिया की मांग लिखे स्लोगन वाली है प्रिंट पहनकर विधानसभा में पहुंचे. यूरिया की कमी और कर्जमाफी नहीं होने से इन दिनों किसानों की हालत प्रदेश में काफी खराब है और इसको लेकर बीजेपी लंबे समय से सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रही है.
यूरिया की किल्लत से किसान बेहाल
मौजूदा समय में किसानों को बोवनी के लिए खाद की जरूरत है और प्रदेश में खाद की कमी के चलते कई स्थानों पर यूरिया की कालाबाजारी भी की जा रही है.इसको लेकर बीजेपी का आरोप है कि सरकार में बैठे लोग युवा की कालाबाजारी करा रहे हैं. किसान खाद बीज के लिए तरस रहा है.
बाढ़ पीड़ितों को नहीं मिला मुआवजा
एक तरफ बाढ़ पीड़ितों को अभी तक सरकार मुआवजा दे नहीं पाई है. वहीं दूसरी तरफ नई फसल बोने के लिए किसानों को खाद का लंबा इंतजार करना पड़ रहा है. विधानसभा सत्र का आज दूसरा दिन है और सरकार को घेरने के लिए बीजेपी ने किसानों के लिए यूरिया और बीज की मांग को लेकर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया. पैदल मार्च में नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव, पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान, पूर्व मंत्री नरोत्तम मिश्रा, सहित बीजेपी के विधायक और पूर्व मंत्री शामिल हुए.