ETV Bharat / state

बीजेपी मध्य प्रदेश अनुसूचित जाति मोर्चा की बैठक, पश्चिम बंगाल चुनाव में शामिल होने का फैसला

भोपाल में मंगलवार को बीजेपी मुख्यालय में अनुसूचित जाति मोर्चा की बैठक आयोजित की गई. इस बैठक में फैसला लिया गया कि पश्चिम बंगाल में होने वाले विधानसभा चुनाव के प्रचार-प्रसार में बीजेपी मध्य प्रदेश अनुसूचित जाति मोर्चा के पदाधिकारी भी शामिल होंगे.

MP SC morcha
अनुसूचित जाति मोर्चा की बैठक
author img

By

Published : Dec 1, 2020, 6:28 PM IST

Updated : Dec 1, 2020, 6:34 PM IST

भोपाल। पश्चिम बंगाल में अगले साल 2021 में होने वाले विधानसभा चुनाव के प्रचार-प्रसार में बीजेपी मध्य प्रदेश अनुसूचित जाति मोर्चा के पदाधिकारी भी शामिल होंगे. ये सभी पदाधिकारी बूथ स्तर तक चुनाव की कमान संभालेंगे. मंगलवार को बीजेपी मुख्यालय में आयोजित की गई अनुसूचित जाति मोर्चा की बैठक में यह फैसला लिया गया है. साथ ही ऐसे पदाधिकारियों को लेकर चर्चा की गई है जो पश्चिम बंगाल चुनाव में शामिल होंगे.

अनुसूचित जाति मोर्चा की बैठक

डॉ अंबेडकर की याद में आयोजित हो रहे कार्यक्रम

मंगलवार को बीजेपी मुख्यालय में अनुसूचित जाति मोर्चा की बैठक आयोजित की गई. इसमें प्रदेशभर के पदाधिकारी शामिल हुए. बैठक में पहले किए गए कार्यक्रमों और आगामी कार्यक्रमों को लेकर रणनीति तैयार की गई. बीजेपी अनुसूचित जाति मोर्चा के अध्यक्ष और पूर्व मंत्री लाल सिंह आर्य ने बताया कि 26 नवंबर को संविधान निर्माण दिवस के दिन से ही अनुसूचित जाति मोर्चा अलग-अलग जगहों पर कार्यक्रम आयोजित कर रहा है. यह कार्यक्रम 6 दिसंबर यानी कि डॉक्टर अंबेडकर के परिनिर्वाण दिवस तक चलेंगे. इस दौरान राजधानी में बुद्धिजीवी सम्मेलन का आयोजन भी किया जा रहा है और यही आयोजन जबलपुर में भी किया जाएगा.

पढ़ें- कोरोना काल में दुनिया भर के लिए हाइड्रोक्सीक्लोरोक्वाइन देकर विश्वभर में फेमस बना इंदौर का फार्मा हब

मंडल स्तर तक कार्यक्रम आयोजित करने के निर्देश

बीजेपी मुख्यालय में हुई अनुसूचित जाति मोर्चा की बैठक में मंडल स्तर तक कार्यक्रम आयोजित करने के निर्देश दिए गए हैं. सभी पदाधिकारियों को जिम्मेदारी दी गई है कि वह मंडल स्तर तक कार्यक्रम आयोजित कराएं. इसके अलावा बैठक में पिछले दिनों उपचुनाव के दौरान आयोजित किए गए कार्यक्रमों को लेकर भी विस्तार से चर्चा की गई. इस दौरान यह भी तय किया गया कि आने वाले दिनों में क्या-क्या कार्यक्रम कहां-कहां आयोजित किए जाने हैं.

भोपाल। पश्चिम बंगाल में अगले साल 2021 में होने वाले विधानसभा चुनाव के प्रचार-प्रसार में बीजेपी मध्य प्रदेश अनुसूचित जाति मोर्चा के पदाधिकारी भी शामिल होंगे. ये सभी पदाधिकारी बूथ स्तर तक चुनाव की कमान संभालेंगे. मंगलवार को बीजेपी मुख्यालय में आयोजित की गई अनुसूचित जाति मोर्चा की बैठक में यह फैसला लिया गया है. साथ ही ऐसे पदाधिकारियों को लेकर चर्चा की गई है जो पश्चिम बंगाल चुनाव में शामिल होंगे.

अनुसूचित जाति मोर्चा की बैठक

डॉ अंबेडकर की याद में आयोजित हो रहे कार्यक्रम

मंगलवार को बीजेपी मुख्यालय में अनुसूचित जाति मोर्चा की बैठक आयोजित की गई. इसमें प्रदेशभर के पदाधिकारी शामिल हुए. बैठक में पहले किए गए कार्यक्रमों और आगामी कार्यक्रमों को लेकर रणनीति तैयार की गई. बीजेपी अनुसूचित जाति मोर्चा के अध्यक्ष और पूर्व मंत्री लाल सिंह आर्य ने बताया कि 26 नवंबर को संविधान निर्माण दिवस के दिन से ही अनुसूचित जाति मोर्चा अलग-अलग जगहों पर कार्यक्रम आयोजित कर रहा है. यह कार्यक्रम 6 दिसंबर यानी कि डॉक्टर अंबेडकर के परिनिर्वाण दिवस तक चलेंगे. इस दौरान राजधानी में बुद्धिजीवी सम्मेलन का आयोजन भी किया जा रहा है और यही आयोजन जबलपुर में भी किया जाएगा.

पढ़ें- कोरोना काल में दुनिया भर के लिए हाइड्रोक्सीक्लोरोक्वाइन देकर विश्वभर में फेमस बना इंदौर का फार्मा हब

मंडल स्तर तक कार्यक्रम आयोजित करने के निर्देश

बीजेपी मुख्यालय में हुई अनुसूचित जाति मोर्चा की बैठक में मंडल स्तर तक कार्यक्रम आयोजित करने के निर्देश दिए गए हैं. सभी पदाधिकारियों को जिम्मेदारी दी गई है कि वह मंडल स्तर तक कार्यक्रम आयोजित कराएं. इसके अलावा बैठक में पिछले दिनों उपचुनाव के दौरान आयोजित किए गए कार्यक्रमों को लेकर भी विस्तार से चर्चा की गई. इस दौरान यह भी तय किया गया कि आने वाले दिनों में क्या-क्या कार्यक्रम कहां-कहां आयोजित किए जाने हैं.

Last Updated : Dec 1, 2020, 6:34 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.