भोपाल। बीजेपी प्रदेश प्रभारी मुरलीधर राव एक बार फिर अपने बयानों से ना सिर्फ खुद घिरे, बल्कि पार्टी को भी सवालों के घेरे में ला दिया है. उन्होंने कहा कि ब्राह्मण और बनिया जेब में है. यह जवाब उन्होंने एक पत्रकार के पूछे गए सवाल में दिया. जब पत्रकार ने पूछा कि आप सबका साथ सबका विकास की बात करते हैं, लेकिन अभी आपको एसटी की चिंता इतनी ज्यादा क्यों हैं? तो उन्होंने सीधा जवाब दिया कि मेरी एक जेब में ब्राह्मण है और दूसरी जेब में बनिया है. इसके पहले भी मुरलीधर राव अपने सांसदों और विधायकों को नालायक कह चुके है.
मुरलीधर राव के बयान पर कांग्रेस का हमला
मुरलीधर राव के इस बयान के बाद कांग्रेस की तरफ से एक साथ कई ट्वीट आ गए. वहीं कमलनाथ ने भी मुरलीधर राव पर निशाना साधते हुए ट्वीट में लिखा, 'सबका साथ-सबका विकास का नारा देने वाली भाजपा के मध्य प्रदेश के प्रभारी कह रहे है कि हमारी एक जेब में बनिया है, एक जेब में ब्राह्मण है. ये तो इन वर्गों का घोर अपमान है, भाजपा के मुताबिक ये वर्ग उनकी बपौती है, उनकी जेब में है.'
-
मीडिया ने सवाल किया तो भाजपा प्रदेश प्रभारी कह रहे है कि तो फिर आप चला लो पार्टी….
— Narendra Saluja (@NarendraSaluja) November 8, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
सत्ता का कितना अहंकार… pic.twitter.com/BcvgSeoG74
">मीडिया ने सवाल किया तो भाजपा प्रदेश प्रभारी कह रहे है कि तो फिर आप चला लो पार्टी….
— Narendra Saluja (@NarendraSaluja) November 8, 2021
सत्ता का कितना अहंकार… pic.twitter.com/BcvgSeoG74मीडिया ने सवाल किया तो भाजपा प्रदेश प्रभारी कह रहे है कि तो फिर आप चला लो पार्टी….
— Narendra Saluja (@NarendraSaluja) November 8, 2021
सत्ता का कितना अहंकार… pic.twitter.com/BcvgSeoG74
मुरलीधर राव वीडियो जारी कर दी सफाई
इस बयान के बाद मुरलीधर राव भी समझ गए कि उनके बयान का क्या असर हो रहा है. मुरलीधर राव ने सोशल मीडिया पर वीडियो जारी कर सफाई दी. मुरलीधर राव ने कहा कि कि हम कभी भी ब्राह्मण, बनिया, अनुसूचित जाति, जनजाति में भेदभाव नहीं करते. सबका विकास होना चाहिए. यह हमारी पार्टी का मानना है.
कमलनाथ पर तंज कसते हुए कहा कि कमलनाथ उम्र में तो बहुत बड़े हो गए हैं, लेकिन मन से बड़े नहीं हुए. कांग्रेस इन सबके साथ धोखाधड़ी करती आई है. राव ने कहा कि कांग्रेस की नीतियां ही ऐसी रही है कि जनजाति या फिर दूसरा वर्ग लगातार सुविधाओं से वंचित रहा है.
क्या 2023 में फिर शिवराज के सहारे होगी भाजपा? बड़े नेताओं का बयान, चेहरा अभी तय नहीं
अखिल भारतीय ब्राह्मण समाज ने जताई आपत्ति
मुरलीधर राव के विवादित बयान पर अखिल भारतीय ब्राह्मण समाज ने कड़ी आपत्ति जताई है. अखिल भारतीय ब्राह्मण समाज ने बीजेपी को चेतावनी भी दी है. समाज के अध्यक्ष पुष्पेंद्र मिश्रा का कहना है कि बीजेपी और प्रदेश प्रभारी मुरलीधर राव ने माफी नहीं मांगी, तो प्रदेश भर में उग्र आंदोलन किया जाएगा.