भोपाल। पंडित दीनदयाल उपाध्याय की पुण्यतिथि को बीजेपी समर्पण दिवस के रूप में मना रही है, मंगवार को पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सहित बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं और कार्यकर्ताओं ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय को श्रद्धांजलि दी, इसके साथ ही बीजेपी ने आजीवन सहयोग निधि के संग्रहण की भी शुरुआत की है. इसके लिए बीजेपी कार्यालय में अलग अलग मंडलों के अलग अलग स्टॉल लगाए गए, जहां पर कार्यकर्ताओं ने अपनी स्वेच्छा अनुसार सहयोग राशि दी.
कुशाभाऊ ठाकरे के जमाने से हर साल पंडित दीनदयाल उपाध्याय की पुण्यतिथि से मध्यप्रदेश बीजेपी आजीवन सहयोग निधि का संग्रहण करती है. इसमें प्रदेश भर से वरिष्ठ नेता और कार्यकर्ता सहयोग निधि के रूप में पार्टी को राशि देते हैं. इस राशि से पार्टी का खर्च उठाया जाता है.
सत्ता जाने के बाद कहीं ना कहीं बीजेपी की आर्थिक स्थिति भी कमजोर हुई है और माना जा रहा है कि इसी को लेकर ज्यादा से ज्यादा कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों को सहयोग निधि का संग्रहण करने का लक्ष्य दिया गया है, पिछले वर्ष की बात करें तो बीजेपी ने 11 करोड़ का टारगेट रखा था, लेकिन महज 5 लाख रुपये ही सहयोग निधि का संग्रहण किया जा सका था.