भोपाल। मध्यप्रदेश में होने वाले उप चुनाव के लिए बीजेपी ने सभी सीटों पर उम्मीदवारों का एलान कर दिया है. खंडवा संसदीय क्षेत्र से ज्ञानेश्वर पाटिल पर बीजेपी ने दांव लगाया है, जबकि कांग्रेस के गढ़ में बीजेपी ने उसी के मोहरे को अपने पाले में करके उसके सामने खड़ा कर दिया है, यानि हाल ही में बीजेपी में शामिल हुईं सुलोचना रावत को बीजेपी ने जोबट से प्रत्याशी बनाया है, जोबट लंबे समय से कांग्रेस का गढ़ रहा है और यहां करीब 97 फीसदी आबादी आदिवासी है, यही वजह है कि यह सीट अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित है.
-
भारतीय जनता पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति ने मध्य प्रदेश में होने आगामी लोकसभा एवं विधानसभा उपचुनाव के लिए प्रत्याशी घोषित किये। pic.twitter.com/29UuL9KSmK
— BJP MadhyaPradesh (@BJP4MP) October 7, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">भारतीय जनता पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति ने मध्य प्रदेश में होने आगामी लोकसभा एवं विधानसभा उपचुनाव के लिए प्रत्याशी घोषित किये। pic.twitter.com/29UuL9KSmK
— BJP MadhyaPradesh (@BJP4MP) October 7, 2021भारतीय जनता पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति ने मध्य प्रदेश में होने आगामी लोकसभा एवं विधानसभा उपचुनाव के लिए प्रत्याशी घोषित किये। pic.twitter.com/29UuL9KSmK
— BJP MadhyaPradesh (@BJP4MP) October 7, 2021
वहीं कांग्रेस ने खंडवा संसदीय क्षेत्र से राज नारायण सिंह पुरणी को उम्मीदवार बनाया है, जबकि रैगांव विधानसभा सीट से कल्पना वर्मा और जोबट विधानसभा सीट से महेश पटेल को प्रत्याशी घोषित किया है. वहीं पृथ्वीपुर से बृजेंद्र सिंह राठौर के बेटे नितेंद्र सिंह राठौर को टिकट दिया है, ताकि लोगों की सहानुभूति का भी फायदा मिल सके.
-
कांग्रेस पार्टी ने खंडवा लोकसभा के लिये श्री राज नारायण सिंह, रैगांव विधानसभा के लिये श्रीमति कल्पना वर्मा और जोबट विधानसभा के लिये श्री महेश पटेल को प्रत्याशी घोषित किया है।
— MP Congress (@INCMP) October 5, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
सभी प्रत्याशियों को जीत की अग्रिम बधाई एवं शुभकामनाएँ।
"जीतेगी कांग्रेस, जीतेगा मध्यप्रदेश" pic.twitter.com/JZljMbswMn
">कांग्रेस पार्टी ने खंडवा लोकसभा के लिये श्री राज नारायण सिंह, रैगांव विधानसभा के लिये श्रीमति कल्पना वर्मा और जोबट विधानसभा के लिये श्री महेश पटेल को प्रत्याशी घोषित किया है।
— MP Congress (@INCMP) October 5, 2021
सभी प्रत्याशियों को जीत की अग्रिम बधाई एवं शुभकामनाएँ।
"जीतेगी कांग्रेस, जीतेगा मध्यप्रदेश" pic.twitter.com/JZljMbswMnकांग्रेस पार्टी ने खंडवा लोकसभा के लिये श्री राज नारायण सिंह, रैगांव विधानसभा के लिये श्रीमति कल्पना वर्मा और जोबट विधानसभा के लिये श्री महेश पटेल को प्रत्याशी घोषित किया है।
— MP Congress (@INCMP) October 5, 2021
सभी प्रत्याशियों को जीत की अग्रिम बधाई एवं शुभकामनाएँ।
"जीतेगी कांग्रेस, जीतेगा मध्यप्रदेश" pic.twitter.com/JZljMbswMn
नामांकन के आखिरी दिन से ठीक एक दिन पहले बीजेपी ने उम्मीदवारों की घोषणा की है, जबकि कांग्रेस दो दिन पहले ही उम्मीदवार घोषित कर चुकी है. एक लोकसभा और तीन विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव के लिए 8 अक्टूबर नामांकन की आखिरी तारीख है, जबकि 11 अक्टूबर तक नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी और 13 अक्टूबर तक प्रत्याशी नाम वापस ले सकेंगे, 30 अक्टूबर को वोटिंग होगी और दो नवंबर को मतगणना होगी.