भोपाल। मध्य प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव 2023 को लेकर कांग्रेस अब भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की राह पर उतर गई है. इस बार कांग्रेस जनता तक अपनी पहुंच बनाने के लिए सॉफ्ट हिंदुत्व अपनाने की कोशिश कर रही है. भाजपा के रामनवमी पर "एक दीपक राम के नाम, एक दीपक राष्ट्र के नाम" कार्यक्रम के ऐलान के बाद कांग्रेस ने भी रामनवमी और हनुमान जयंती पर सुंदरकांड कराने का ऐलान कर दिया है. भाजपा और कांग्रेस के ऐलान के बाद लग रहा है कि इस बार दोनों ही पार्टियों हिंदुत्व के नाम जनता तक पहुंचने का मन बना ली हैं. (bjp hindutva agenda in mp)
भाजपा का एक दीपक राष्ट्र के नाम, एक दीपक राम के नाम: सारंग ने बताया कि 10 अप्रैल रामनवमी पर पूरे प्रदेश के साथ ही उनके विधानसभा क्षेत्र में भी दीपोत्सव होने जा रहा है. नरेला में रामनवमी को मनेगा दीपोत्सव. उन्होंने कहा कि हमारे लिये सौभाग्य की बात कि यह राम नवमी राम मंदिर के निर्माण पर मन रही है. सारंग ने सभी से घर के बाहर दो दीपक जलाने की अपील की है, उन्होंने कहा कि एक दीपक राष्ट्र के नाम एक दीपक राम के नाम. (congress soft hindutva agenda in mp)
कांग्रेस कराएगी सुंदरकांड: आगामी विभानसभा चुनाव के पहले एक बार फिर कांग्रेस हनुमान जयंती के मौके पर प्रदेश भर में सुंदर कांड और हनुमान चालीसा का पाठ का आयोजन करने जा रही है. रामनवमी और हनुमान जयंती के मौके पर कांग्रेस द्वारा प्रदेश भर में राम कथा वाचन, रामलीला, और सुंदर कांड का आयोजन किया जाएगा, जिसे लेकर खुद प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने दोंनो त्योहार मनाने के लिए चिट्ठी जारी की है. (congress sundarkand chanting in mp)
कमलनाथ की चिट्ठी पर आरिफ मसूद का सवाल: कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद ने कमलनाथ की इस चिट्ठी पर सवाल उठाए हैं. उन्होंने कहा कि इस तरह से त्योहार मनाने के लिए चिट्ठी जारी करना गलत परंपरा है जबकि हर कांग्रेसी हर त्योहार मनाता है. इतना ही नहीं विधायक आरिफ मसूद ने यह भी कहा कि कमलनाथ रमजान को याद क्यों नहीं रहे हैं? (bjp spiritual light campaign in mp)
बुलडोजर और क्रेन पर पहुंची कहानीः यूपी चुनाव में 'बुलडोजर बाबा' का जादू चला और हर जगह बुलडोजर और बुलडोजर के पोस्टर लगने लगे. इसी को देखते हुए मध्यप्रदेश में भी अब 'बुलडोजर मामा' यानी कि शिवराज सिंह चौहान को भी यही सलाह दी जा रही है. इसी के चलते कांग्रेस ने विरोध करते हुए कमलनाथ की तुलना क्रेन वाले कमलनाथ से की है. बुलडोजर के सामने क्रेन खड़ी कर कर कांग्रेसियों ने कई बार यह दर्शाने की कोशिश की कि अब कमलनाथ की क्रेन भी चलेंगी और बुलडोजर को उठाकर पटक देंगी. (bjp congress planning for 2023 mp election)
एक-दूसरे पर हमलावर हुईं पार्टियां: धार्मिक आयोजनों के जरिए लोगों को जोड़ने और वोट बैंक को लुभाने की कोशिश में जुटी बीजेपी और कांग्रेस दोनों ही एक-दूसरे पर निशाना साध रही हैं. कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता अजय यादव ने आरोप लगाया कि, बीजेपी सिर्फ चुनावी फायदे के लिए लोगों को धार्मिक आधारों पर सिर्फ आपस में लड़वाने का काम करती है, चुनाव नजदीक आए तो बीजेपी को फिर राम याद आने लगे.
यही वजह है कि बीजेपी धार्मिक आयोजन करना रही है, जबकि हमारे नेता कमलनाथ तो सच्चे हनुमान भक्त हैं. वहीं कांग्रेस पर तंज कसते हुए चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने कहा कि, कांग्रेस यदि राजनीतिक लाभ के लिए यह सब कुछ कर रही है, तो उसे कुछ फायदा नहीं होने वाला है. हमें खुशी है कि कांग्रेस रामनवमी और हनुमान जयंती मना रही है, लेकिन उन्हें खेद व्यक्त करना चाहिए कि सालों तक अयोध्या में राम मंदिर क्यों नहीं बनने दिया.