भोपाल। मध्यप्रदेश में उपचुनाव का घमासान तेज होता जा रहा है. कांग्रेस नेता दिनेश गुर्जर ने सीएम शिवराज सिंह चौहान को 'भूखा-नंगा' बताया था. जिसके बाद अब बीजेपी ने पलटवार करते हुए 'मैं भी शिवराज' कैंपेन शुरू किया है. जहां बीजेपी के कार्यकर्ता सोशल मीडिया 'मैं भी शिवराज' अपडेट कर रहे हैं.
बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने भी अपने ट्वीटर अकाउंट पर 'मैं भी शिवराज' लिखा है. इसके अलावा प्रदेश अध्यक्ष ने सभी कार्यकर्ताओं से अपील की है कि, अगले 24 घंटों के लिए सभी कार्यकर्ता सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीर को बदलें और एक सुर में कहें 'मैं भी शिवराज'. लिहाजा ये अभियान अब तेजी से सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा है.
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने अपने ट्वीटर अकाउंट पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की तस्वीर लगाई है. जिसमें लिखा हुआ है कि, 'अगर गरीब होना गुनाह है, तो मैं भी शिवराज हूं'. वीडी शर्मा ने सभी नेताओं और कार्यकर्ताओं से भी अपील की है कि, सभी कार्यकर्ता अगले 24 घंटों तक सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीर बदलें और एक सुर में कहें 'मैं भी शिवराज'.
बता दें कि, हाल ही में कांग्रेस किसान मोर्चा के अध्यक्ष दिनेश गुर्जर ने एक सभा के दौरान सीएम शिवराज को लेकर विवादित टिप्पणी की थी. जिसके बाद ही बीजेपी हैशटैग 'मैं भी शिवराज' कैंपेन चला रही है.