भोपाल। मध्य प्रदेश की कमलनाथ सरकार के 6 महीने पूरे होने पर प्रदेश में पूर्व भाजपा सरकार में मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने सरकार पर कई आरोप सरकार पर लगाए हैं. आरोपों का प्रदेश कांग्रेस के मीडिया समन्वयक नरेंद्र सलूजा ने जबाब देते हुए कहा है कि मुख्यमंत्री कमलनाथ के नेतृत्व वाली सरकार को 6 महीने पूरे हो गए हैं. हर जिले में कांग्रेस सरकार ने अपना रिपोर्ट कार्ड पेश किया है.
नरेंद्र सलूजा ने कहा कि सरकार ने 6 माह में किसानों की कर्ज माफी, युवाओं को रोजगार, महिलाओं को सम्मान व सुरक्षा, सामाजिक सुरक्षा की पेंशन को दोगुना करना, बिजली बिल हाफ, पुलिसकर्मियों को साप्ताहिक अवकाश, गौशालाओं सहित 100 से अधिक वचनों को पूरा कर प्रदेश की जनता को लाभान्वित किया है. नरेंद्र सलूजा ने पूर्व मुख्यमंत्री रहे शिवराज सिंह पर पद पर रहते हुए कोई भी वादा पूरा नहीं करने का आरोप भी लगाया है.
नरेंद्र सलूजा का कहना है कि कर्जमाफी पर नरोत्तम मिश्रा ने दावा किया था कि जिनका दो लाख का कर्ज माफ हुआ हो वह हमें प्रमाण दें, हम उन्हें दो लाख का इनाम देंगे. जब हमने उनके घर जाकर सूची दी, तो वह गायब हो गए और आज फिर प्रकट हुए हैं. दरअसल भाजपा में एक प्रतिस्पर्धा नंबर वन बनने की लगी हुई है. शिवराज सिंह, गोपाल भार्गव और राकेश सिंह जागें, इसके पहले ही नरोत्तम मिश्रा जाग गए और फिर वही झूठे आरोप लगा रहे हैं.