ETV Bharat / state

कमलनाथ सरकार के 6 महीने पूरे होने पर बीजेपी के आरोपों पर कांग्रेस का पलटवार - Narottam Mishra's allegations,

मध्य प्रदेश की कमलनाथ सरकार के 6 महीने पूरे होने पर प्रदेश में पूर्व भाजपा सरकार में मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने सरकार पर कई आरोप सरकार पर लगाए हैं. उनके आरोपों पर नरेंद्र सलूजा ने पलटवार किया है.

नरेंद्र सलूजा
author img

By

Published : Jul 6, 2019, 12:10 AM IST

भोपाल। मध्य प्रदेश की कमलनाथ सरकार के 6 महीने पूरे होने पर प्रदेश में पूर्व भाजपा सरकार में मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने सरकार पर कई आरोप सरकार पर लगाए हैं. आरोपों का प्रदेश कांग्रेस के मीडिया समन्वयक नरेंद्र सलूजा ने जबाब देते हुए कहा है कि मुख्यमंत्री कमलनाथ के नेतृत्व वाली सरकार को 6 महीने पूरे हो गए हैं. हर जिले में कांग्रेस सरकार ने अपना रिपोर्ट कार्ड पेश किया है.

बीजेपी के आरोपों पर कांग्रेस का पलटवार

नरेंद्र सलूजा ने कहा कि सरकार ने 6 माह में किसानों की कर्ज माफी, युवाओं को रोजगार, महिलाओं को सम्मान व सुरक्षा, सामाजिक सुरक्षा की पेंशन को दोगुना करना, बिजली बिल हाफ, पुलिसकर्मियों को साप्ताहिक अवकाश, गौशालाओं सहित 100 से अधिक वचनों को पूरा कर प्रदेश की जनता को लाभान्वित किया है. नरेंद्र सलूजा ने पूर्व मुख्यमंत्री रहे शिवराज सिंह पर पद पर रहते हुए कोई भी वादा पूरा नहीं करने का आरोप भी लगाया है.

नरेंद्र सलूजा का कहना है कि कर्जमाफी पर नरोत्तम मिश्रा ने दावा किया था कि जिनका दो लाख का कर्ज माफ हुआ हो वह हमें प्रमाण दें, हम उन्हें दो लाख का इनाम देंगे. जब हमने उनके घर जाकर सूची दी, तो वह गायब हो गए और आज फिर प्रकट हुए हैं. दरअसल भाजपा में एक प्रतिस्पर्धा नंबर वन बनने की लगी हुई है. शिवराज सिंह, गोपाल भार्गव और राकेश सिंह जागें, इसके पहले ही नरोत्तम मिश्रा जाग गए और फिर वही झूठे आरोप लगा रहे हैं.

भोपाल। मध्य प्रदेश की कमलनाथ सरकार के 6 महीने पूरे होने पर प्रदेश में पूर्व भाजपा सरकार में मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने सरकार पर कई आरोप सरकार पर लगाए हैं. आरोपों का प्रदेश कांग्रेस के मीडिया समन्वयक नरेंद्र सलूजा ने जबाब देते हुए कहा है कि मुख्यमंत्री कमलनाथ के नेतृत्व वाली सरकार को 6 महीने पूरे हो गए हैं. हर जिले में कांग्रेस सरकार ने अपना रिपोर्ट कार्ड पेश किया है.

बीजेपी के आरोपों पर कांग्रेस का पलटवार

नरेंद्र सलूजा ने कहा कि सरकार ने 6 माह में किसानों की कर्ज माफी, युवाओं को रोजगार, महिलाओं को सम्मान व सुरक्षा, सामाजिक सुरक्षा की पेंशन को दोगुना करना, बिजली बिल हाफ, पुलिसकर्मियों को साप्ताहिक अवकाश, गौशालाओं सहित 100 से अधिक वचनों को पूरा कर प्रदेश की जनता को लाभान्वित किया है. नरेंद्र सलूजा ने पूर्व मुख्यमंत्री रहे शिवराज सिंह पर पद पर रहते हुए कोई भी वादा पूरा नहीं करने का आरोप भी लगाया है.

नरेंद्र सलूजा का कहना है कि कर्जमाफी पर नरोत्तम मिश्रा ने दावा किया था कि जिनका दो लाख का कर्ज माफ हुआ हो वह हमें प्रमाण दें, हम उन्हें दो लाख का इनाम देंगे. जब हमने उनके घर जाकर सूची दी, तो वह गायब हो गए और आज फिर प्रकट हुए हैं. दरअसल भाजपा में एक प्रतिस्पर्धा नंबर वन बनने की लगी हुई है. शिवराज सिंह, गोपाल भार्गव और राकेश सिंह जागें, इसके पहले ही नरोत्तम मिश्रा जाग गए और फिर वही झूठे आरोप लगा रहे हैं.

Intro:भोपाल। मध्य प्रदेश की कमलनाथ सरकार के 6 माह पूरे होने पर पूर्व मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कई आरोप सरकार पर लगाए हैं। नरोत्तम मिश्रा के आरोपों को लेकर प्रदेश कांग्रेस के मीडिया समन्वयक नरेंद्र सलूजा ने कहा है कि मुख्यमंत्री कमलनाथ के नेतृत्व वाली सरकार को अच्छे माह पूरे हो गए हैं। हर जिले में कांग्रेस सरकार ने अपना रिपोर्ट कार्ड पेश किया है। लेकिन बड़ा आश्चर्यजनक और शर्मनाक है कि जिन लोगों ने अपने 15 वर्ष के कार्यकाल में बार-बार मांगने पर भी एक भी बार अपना रिपोर्ट कार्ड पेश नहीं किया। यहां तक कि घोषणापत्र में किए अपने वादों को पूरा नहीं किया। वे आज कांग्रेस की छह माह की सरकार पर सवाल उठा रहे हैं।


Body:नरेंद्र सलूजा ने कहा कि सरकार ने 6 माह में किसानों की कर्ज माफी, युवाओं को रोजगार, महिलाओं को सम्मान व सुरक्षा, सामाजिक सुरक्षा की पेंशन को दोगुना करना, बिजली बिल हाफ, पुलिसकर्मियों को साप्ताहिक अवकाश, गौशालाओं सहित 100 से अधिक वचनों को पूरा कर प्रदेश की जनता को लाभान्वित किया है। पूरा प्रदेश जानता है कि 13 साल प्रदेश के मुख्यमंत्री रहे शिवराज सिंह के बारे में उन्हीं के पार्टी के नेता उन्हें घोषणा वीर कहते थे। सर्वाधिक पूरी नहीं होने वाली घोषणा करने का रिकॉर्ड शिवराज सिंह के नाम दर्ज है. जो किसानों की कर्ज माफी के वादे को अपने घोषणा पत्र में शामिल कर सत्ता में आते ही मुकर गए। युवाओं के रोजगार को लेकर अपने पूरे कार्यकाल में कोई ठोस काम नहीं किया। समाज के किसी भी वर्ग का कोई हित नहीं किया। वे आज 6 माह की कांग्रेस सरकार के कार्यकाल पर सवाल उठा रहे हैं। शिवराज सिंह और भाजपा को तो आगे बढ़कर एक स्वस्थ राजनीतिक परंपरा का निर्वहन करते हुए कांग्रेस सरकार द्वारा पेश 6 माह के रिपोर्ट कार्ड की सराहना करना चाहिए और वचन पत्र में शामिल 100 वचनों को पूरा करने के लिए कांग्रेस सरकार को धन्यवाद देना चाहिए। लेकिन सिर्फ राजनीतिक दुर्भावना के चलते सरकार की तरफ से पेश रिपोर्ट कार्ड पर सवाल उठाने का उन्हें कोई हक नहीं है।


Conclusion:नरेंद्र सलूजा का कहना है कि कर्ज माफी पर नरोत्तम मिश्रा ने दावा किया था कि जिनका दो लाख का कर्ज माफ हुआ हो वह हमें प्रमाण दें, हम उन्हें दो लाख का इनाम देंगे। जब हम उनके घर जाकर सूची दी, तो वह गायब हो गए और आज फिर प्रकट हुए हैं। दरअसल भाजपा में एक प्रतिस्पर्धा नंबर वन बनने की लगी हुई है. शिवराज सिंह, गोपाल भार्गव और राकेश सिंह जागें, इसके पहले नरोत्तम मिश्रा जाग गए।फिर वही झूठे आरोप लगा रहे हैं। हमारे पास प्रमाण उपलब्ध हैं, बेहतर होगा कि वह उचित मंच पर आकर बहस करें। भाजपा की आदत है कि झूठ बोलो, जोर से बोलो, बार बार बोलो। उसी कड़ी में यह झूठ बोल रहे हैं। प्रदेश में ना बिजली का संकट है, ना किसानों में आक्रोश है, ना कानून व्यवस्था का संकट है। हमने जो वादे वचन पत्र में किए थे,वह हम लगातार पूरे करने जा रहे हैं।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.