एमपी में आज सियासी उधल पुथल के बीच दिग्गज नेताओं के कई बयान सामने आए. कांग्रेस के मीडिया समन्वयक नरेंद्र सलूजा ने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा है. उन्होंने बीजेपी की पॉलिटिक्स को डर्टी पॉलिटिक्स बताया है. साथ ही उन्होंने कहा कि बीजेपी की डर्टी पॉलिटिक्स का जल्द सबूत पेश करेगी कांग्रेस. वहीं उच्च शिक्षा मंत्री जीतू पटवारी ने कहा है कि शिवराज लोकतंत्र की हत्या कर रहे थे, हम सब लोग लोकतंत्र को बचाने के लिए दिल्ली पहुंचे थे. हमारी पार्टी में कोई नाराज नहीं है.उन्होंने कहा कि हम सब दिल्ली से एक साथ वापस आए हैं. बीजेपी जब भी ऐसा कोई काम करेगी उसको जवाब दिया जाएगा.
प्रदेश में मची राजनीतिक हलचल के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है. दिल्ली से लौटे पूर्व मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि अब भी उनके संपर्क में कांग्रेस के 20 विधायक हैं. तो वहीं पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि कमलनाथ सरकार में जनता त्राहि-त्राहि कर रही है. कांग्रेस की सरकार में प्रदेश तबाही की कगार पर है. उधर आगर मालवा में नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि कांग्रेसी, कांग्रेस छोड़कर ऐसे भाग रहे हैं, जैसे डूबती जहाज से चूहे कूद-कूद कर भागते हैं.