MP में 59,433 हुई कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या, मौत का आंकड़ा पहुंचा 1323
मध्यप्रदेश में शुक्रवार को 1252 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं, प्रदेश में अब संक्रमितों की संख्या 59,433 हो गई है. शुक्रवार को कोरोना संक्रमित 17 मरीजों की मौत भी हुई है, जिसके बाद मौत का आंकड़ा बढ़कर 1323 हो गया है, 943 संक्रमित मरीज शुक्रवार को ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं. अब तक प्रदेश में 45,396 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं, जबकि 12, 714 मरीजों का अब भी इलाज जारी है.
शिवराज सिंह चौहान सरकार ने आखिरकार बिजली के तमाम बढ़े हुए बिलों को निरस्त कर दिया है. वहीं कोरोना महामारी के नाम पर वसूली में जुटे निजी अस्पतालों के खिलाफ भी सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं.
इंदौर में गीले कचरे से दौड़ेंगी सिटी बसें, सीएम ने किया बायो-मेथेनाइजेशन प्लांट का शिलान्यास
स्वच्छता के रिकॉर्ड बनाने वाला इंदौर शहर अब गीले कचरे से बड़े पैमाने पर बायो मीथेन गैस बनाने जा रहा है. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने नगर निगम के बायो-मेथेनाइजेशन प्लांट का भूमि पूजन किया. इस दौरान सीएम शिवराज ने स्वच्छता को लेकर शहरवासियों की जमकर तारीफ की है.
शिखर खेल अलंकरण पुरस्कार की घोषणा, इनाम-उर-रहमान को मिलेगा लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड
मध्य प्रदेश खेल एवं युवा कल्याण विभाग ने साल 2019 के लिए प्रदेश के उत्कृष्ट खिलाड़ियों और कोच को दिए जाने वाले अवार्ड की घोषणा की है. इन पुरस्कारों में राज्य स्तरीय विक्रम पुरस्कार, एकलव्य पुरस्कार, विश्वामित्र पुरस्कार, स्वर्गीय श्री प्रभाष जोशी पुरस्कार और लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार शामिल हैं.
सीएम शिवराज का बड़ा ऐलान, मध्यप्रदेश के 19 लाख किसानों के खातों में डाले जाएंगे 4500 करोड़ रुपए
सीएम शिवराज ने देवास में बारिश से खराब हुई फसल का जायजा लिया. साथ ही उन्होंने कहा कि राज्य के 19 लाख किसानों के बैंक खातों में 4500 करोड़ रुपए भेजे जाएंगे.
'मामा' शिवराज के राज में 'भांजियां' हो रहीं लापता, देश में सबसे ज्यादा बच्चे एमपी में होते हैं गायब
मध्यप्रदेश देश का ऐसा पहला राज्य है, जहां से सबसे ज्यादा बच्चे लापता होते हैं. सरकार के तमाम दावों और पुलिस विभाग के तमाम अभियानों के बाद भी बच्चों के प्रति होने वाले अपराधों में कमी नहीं आई है. जब आप नेशनल क्राइम रिकॉर्ड ब्यूरो की रिपोर्ट पर नजर डालेंगे, तो एमपी में बच्चों से अपराध के आंकड़ों को देखकर चौंक जाएंगे. पढ़िए पूरी खबर.
कमलनाथ की पेनड्राइव पर छिड़ी सियासी जंग, वीडी शर्मा ने पूछा ये सवाल
एमपी में 27 सीटों पर होने वाले विधानसभा उपचुनाव से पहले मध्य प्रदेश में कमलनाथ की पेन ड्राइव पर राजनीतिक जंग छिड़ी हुई है. कमलनाथ द्वारा किसानों की कर्जमाफी वाली पेनड्राइव जारी किए जाने के बाद, बीजेपी ने उनसे एक सवाल पूछा है. पढ़िए पूरी खबर.
प्रदेश के 6 जिलों में हो सकती है भारी बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया रेड अलर्ट
मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों के लिए प्रदेश के 6 जिलों में भारी बारिश की संभावना व्यक्त की है. नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, सिवनी, बालाघाट,होशंगाबाद और बैतूल में गरज चमक के साथ भारी बारिश की संभावना है.
शिवराज के मंत्री का कमलनाथ पर तंज, 'इस बार नहीं चलेगा MP में बंगाल का जादू'
भोपाल पहुंचे मंत्री गिर्राज डंडौतिया ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि, कमलनाथ ने सीएम रहते हुए जनता के साथ धोखा किया. लेकिन इस बार जनता उनके बहकावे में नहीं आने वाली है, न ही इस बार कमलनाथ का बंगाल वाला जादू मध्य प्रदेश में चलेगा.
पूर्व मंत्री पीसी शर्मा ने प्रदेश सरकार पर किसानों की उपेक्षा करने का लगाया आरोप
पूर्व मंत्री पीसी शर्मा ने कर्जमाफी को लेकर शिवराज सरकार पर जमकर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि, जिस दिन से प्रदेश में पिछले दरवाजे से भाजपा की सरकार सत्ता पर काबिज हुई है, प्रदेश का किसान उसी दिन से परेशान है.