विधानसभा उपचुनावों के लिए बसपा की पहली सूची जारी, 8 उम्मीदवारों के नाम का किया एलान
मध्यप्रदेश में 27 सीटों पर उपचुनाव होने हैं. जिनको लेकर आज बसपा ने अपने 8 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर दी है. बसपा सुप्रीमो मायावती ने आज 8 विधानसभा सीटों पर मैदान में उतरने वाले अपने उम्मीदवारों की सूची जारी की है.
सिर्फ बैठकों तक सीमित हो चुकी है कांग्रेस, जमीनी स्तर पर नहीं कोई वजूद: भूपेंद्र सिंह
विधानसभा उपचुनाव से पहले सूब की सियासत में बयानबाजी का दौर जारी है. पूर्व सीएम कमलनाथ ने निवास पर हो रही विधानसभा प्रभारियों की बैठक पर नगरीय प्रशासन मंत्री भूपेंद्र सिंह ने तंज कसा है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस सिर्फ बैठकों तक ही सीमित हो चुकी है.
मंत्री अरविंद भदौरिया की ईटीवी भारत से खास बातचीत, भिंड को जल्द मिलेगा सैनिक स्कूल
सहकारिता मंत्री और अटेर से विधायक डॉ. अरविंद भदौरिया मंत्री बनने के बाद अपने दूसरे दौरे पर भिंड पहुंचे. इस दौरान उन्होंने ईटीवी भारत से खास बताचीत करते हुए कांग्रेस पर जमकर हमला बोला, साथ ही उन्होंने कहा कि भिंड जिले को जल्द ही सैनिक स्कूल की सौगात मिलने वाली है.
जीतू ने सिंधिया को बताया ब्लैकमेलर, तिलमिलाए तुलसी सिलावट ने कहा- हद में रहो पटवारी
कमलनाथ सरकार में मंत्री रहे जीतू पटवारी ने ज्योतिरादित्य सिंधिया पर जमीन हड़पने का आरोप लगाते हुए उन्हें ब्लैकमेलर करार दिया है. जीतू पटवारी के इस बयान से तिलमिलाए सिंधिया समर्थक तुलसी सिलावट ने जीतू पटवारी को हद में रहने की सलाह दी है.
बीजेपी पर कमलनाथ ने जमकर साधा निशाना, कहा- पेनड्राइव से खोलूंगा बीजेपी के झूठ की पोल
पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने बीजेपी पर निशाना साधा है. उन्होंने एक पेनड्राइव के जरिए उन किसानों की सूची मीडिया को दी, जिनका कर्जमाफ किया गया है. जिसमें साढ़े 26 लाख किसानों के नाम शामिल हैं.
कमलनाथ ने लिया उपचुनाव की तैयारी का फीडबैक, सज्जन सिंह वर्मा बोले- सभी सीटों पर जीतेगी पार्टी
विधानसभा उचुनाव से पहले गुरूवार को पूर्व सीएम कमलनाथ ने एक अहम बैठक बुलाकर कांग्रेस नेताओं से चुनावी रणनीति और तैयारी का फीडबैक लिया है. इसके बाद कांग्रेस ने सभी सीटों पर जीत का दावा किया है. कमलनाथ सरकार में मंत्री रहे सज्जन सिंह वर्मा का कहना है कि कांग्रेस ने चुनाव तैयारी पूरी कर ली है और पार्टी सभी सीटों पर जीत दर्ज करेगी.
ETV भारत से बोले जयवर्धन सिंह, गद्दारों को कभी वोट नहीं करेगी यहां की जनता
पूर्व मंत्री जयवर्धन सिंह ने ईटीवी भारत से कहा कि उपचुनाव में कांग्रेस की जीत होगी क्योंकि जन नेताओं ने जनता का वोट बेचा है, ऐसे गद्दारों को जनता कभी वोट नहीं करेगी.
सज्जन सिंह वर्मा का सिंधिया पर बड़ा आरोप, 'कुत्ते की समाधि वाली जमीन भी हड़प ली'
सज्जन सिंह वर्मा ने ज्योतिरादित्य सिंधिया पर गरीबों की जमीन हड़पने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि, सिंधिया ने तो मंदिर और कुत्ते की समाथि तक की जमीन हड़प ली.
भोपाल में गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की, जिसमें उन्होंने कांग्रेस के तमाम आरोपों को खारिज करते हुए पलटवार किया.