MP में 1,26043 हुई कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या, मौत का आंकड़ा पहुंचा 2281
मध्यप्रदेश में मंगलवार को 1,877 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं. प्रदेश में अब संक्रमितों की संख्या 126043 हो गई है. मंगलवार को कोरोना संक्रमित 39 मरीजों की मौत भी हुई है, जिसके बाद मौत का आंकड़ा बढ़कर 2281 हो गया है, 2433 संक्रमित मरीज मंगलवार को ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं.
एमपी की 28 विधानसभा सीटों पर 3 नवंबर को होगा मतदान, 10 को मतगणना
एमपी में 28 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होने वाले हैं, जिसकी तारीखों का ऐलान केंद्रीय चुनाव आयोग ने कर दिया है.
बुधवार को पीएम मोदी से मुलाकात करेंगे शिवराज सिंह, इन मुद्दों पर होगी चर्चा
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान बुधवार को दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करेंगे. इस दौरान कई मुद्दों पर चर्चा हो सकती है. पढ़िए पूरी खबर...
उपचुनाव के एलान के साथ गरमाई सूबे की सियासत, कांग्रेस ने किया जीत का दावा
भारत निर्वाचन आयोग ने मध्यप्रदेश में होने वाले उपचुनाव की तारीखों की घोषणा कर दी है, इसके साथ ही आचार संहिता लागू हो गई है. कांग्रेस ने उपचुनाव में जीत का दावा किया है.
किसान बिल का विरोध करके कांग्रेस थूक कर चाटने वाली राजनीति कर रही है- नरेंद्र सिंह तोमर
कृषि बिलों को लेकर कांग्रेस के विरोध पर केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि, कांग्रेस ने खुद इन बिलों की घोषणा अपने चुनावी घोषणापत्र में की थी. अब वे थूक कर चाटने वाली राजनीति कर रहे हैं.
कमलनाथ का तंजः इस समय दोनों जेबों में नारियल लेकर चलते हैं शिवराज, जहां मौका देखा फोड़ दिया
पीसीसी चीफ कमलनाथ ने रायसेन में चुनावी सभा को संबोधित किया. जहां उन्होंने शिवराज सिंह चौहान पर जमकर निशाना साधा.
'उपचुनाव में बीजेपी की होगी जीत, कांग्रेस का होगा आखिरी चुनाव', ईटीवी भारत से बोले लाल सिंह आर्य
बीजेपी अनुसूचित जाति मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष लाल सिंह आर्य ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की. जहां उन्होंने मध्यप्रदेश उपचुनाव को लेकर कहा कि, 'यह चुनाव बीजेपी के लिए एक अवसर है. उपचुनाव में बीजेपी सारी सीटों पर जीत दर्ज करेगी'.
युवाओं पर तेजी से चढ़ रहा नशे का बुखार, जानिए क्या कहती है NCB की रिपोर्ट
अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के बाद देश में नशीले पद्धार्थों के सेवन का मामला तेजी से जोर पकड़ रहा है. महाराष्ट्र में एनसीबी लगातार जगह-जगह छापामार कार्रवाई कर रहे हैं. वहीं कई फिल्म इंडस्ट्री में भी गांजा और ड्रग्स की पार्टियों पर एनसीबी धरपकड़ कर रही है. इसी तरह मध्यप्रदेश में भी नशा तेजी से फल फूल रहा है.
MP: ट्रक कटिंग कर चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश, 15 करोड़ के मोबाइल जब्त
देवास पुलिस और आंध्रप्रदेश पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए अंतरराज्यीय गिरोह का पर्दाफाश किया है. तीन आरोपियों के पास से पुलिस ने 15 करोड़ की कीमत वाले करीब 10 हजार मोबाइल जब्त किए हैं. इस चोर गिरोह का सरगाना सॉफ्टवेयर इंजीनियर निकला है. पढ़िए पूरी खबर...
IPS पुरुषोत्तम शर्मा के घर पहुंची महिला पुलिस, पत्नी ने पति के खिलाफ FIR से किया इनकार
IPS पुरुषोत्तम शर्मा के घरेलू हिंसा मामले में पत्नी ने अपने पति के खिलाफ FIR करने से मना कर दिया है. उन्होंने कहा ये उनका घरेलू मामला है. बता दें महिला थाना पुलिस उनसे मिलने घर पहुंची थी, लेकिन उन्होंने कोई शिकायत दर्ज करने से साफ इनकार कर दिया.