आज पेश होगा मध्यप्रदेश का बजट
आज मध्य प्रदेश के वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा बजट 2021 पेश करेंगे. ऐसा पहली होगा जब बजट कागजों पर नहीं बल्कि टेबलेट और मोबाइल के जरिए देखा और पढ़ा जाएगा. लोकसभा की तर्ज पर मध्य प्रदेश विधानसभा में वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा डिजिटल बजट पेश करेंगे. कोरोना संक्रमण के चलते इस बार विधानसभा में बजट डिजिटल पेश होगा. हालांकि इस दौरान विधानसभा सदस्यों को हार्ड कॉपी दी जाएगी.
चौथे कार्यकाल का पहला बजट पेश करेगी सरकार
आज शिवराज सरकार अपने चौथे कार्यकाल का पहला बजट पेश करेगी. किसान, सरकारी कर्मचारी और बेरोजगारों को कई तोहफे मिल सकते हैं. नगरीय निकाय चुनाव को देखते हुए सरकार शहरी इंफ्रास्ट्रक्चर से जुड़ी घोषणाएं हो सकती हैं.
इस बार का बजट 10 फीसदी ज्यादा
आज मध्य प्रदेश के वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा बजट 2021 पेश करेंगे. लेकिन इस बजट में सबसे अहम बात यह है कि यह बजट पिछले साल के मुकाबले 10 फीसदी ज्यादा रहने वाला है.
बजट से काफी उम्मीदें
बजट 2 लाख 40 हजार करोड़ रुपये तक का हो सकता है. बजट में नया टैक्स लगने की उम्मीद नहीं है. 28% डीए का इंतजार कर रहे कर्मचारियों को बजट से काफी उम्मीदें हैं.
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को लगेगी वैक्सीन
देशभर में कोरोना टीकाकरण अभियान का दूसरा चरण एक मार्च से ही शुरू हो गया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दूसरे चरण के पहले दिन कोरोना टीका लगवाया था. वहीं अब मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी कोरोना का टीका लगवाएंगे.
आज से नाइट सफारी की शुरुआत
भोपाल के वन विहार नेशनल पार्क में नाइट सफारी शुरू करने की मंजूरी मिल गई है. भदभदा गेट से आज शाम 6:45 बजे नाइट सफारी के लिए पर्यटकों का पहला जत्था रवाना होगा. वन विहार नेशनल पार्क में यह एक घंटे की ट्रिप होगी.
भोपाल में बीजेपी प्रदेश प्रभारी
BJP प्रदेश प्रभारी पी. मुरलीधर राव आज भोपाल में रहेंगे. इस दौरान वे पार्टी के आला नेताओं से मुलाकात करेंगे और पार्टी पदाधिकारियों के साथ बैठक करेंगे.
उज्जैन संभागायुक्त की समीक्षा बैठक
उज्जैन संभागायुक्त संदीप यादव आज सुबह 11 बजे स्वास्थ्य सेवाएं, महिला बाल विकास, लोकशिक्षण, आदिवासी विकास, कौशल विकास, आयुष आदि विभागों की समीक्षा बैठक करेंगे.
जेपी नड्डा का जयपुर दौरा
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा आज जयपुर में प्रदेश भाजपा कार्यसमिति की बैठक में हिस्सा लेंगे. जयपुर पहुंचने पर नड्डा का भव्य स्वागत किया जाएगा. जयपुर एयरपोर्ट से कार्यक्रम स्थल तक नड्डा का करीब 20 से अधिक स्थानों पर स्वागत होगा.
प्रियंका गांधी वाड्रा असम में रैली आज
कांग्रेस असम में चुनाव के मद्देनजर तैयारियों में जुट गई है. इसे लेकर कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी असम के दो दिवसीय दौरे पर है. प्रियंका गांधी वाड्रा आज असम के तेजपुर शहर में एक रैली को संबोधित करेंगी.