देवास में सीएम शिवराज सिंह चौहान की सभा
देवास में औद्योगिक थाना के सामने इंडस्ट्रियल पार्क में मुख्यमंत्री की सभा होगी. सीएम दोपहर 12 बजे देवास आएंगे और माताजी टेकरी पर दर्शन करेंगे. इसके बाद आवास योजना के हितग्राही के घर जाएंगे. फिर नगर निगम सभा कक्ष में पांच वर्षीय प्लान का प्रजेंटेशन देखेंगे.
विंध्य प्रदेश की मांग को लेकर नारायण त्रिपाठी का चुरहट दौरा
अलग विंध्य प्रदेश की मांग को लेकर बीजेपी विधायक नारायण त्रिपाठी आज चुरहट (सीधी) में कर सकते हैं बड़ा आंदोलन. अपनी मांग को बुलंद करने के लिए चुरहट में एक बड़ा आंदोलन करने का ऐलान किया है.
गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा जबलपुर में
गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा आज जबलपुर जाएंगे और स्थानीय कार्यक्रमों में करेंगे शिरकत. पुलिस अधिकारियों के साथ करेंगे बैठक, गोसलपुर थाने के नवनिर्मित भवन का भी करेंगे उद्घाटन.
फेडरेशन कप जूनियर एथलेटिक्स प्रतियोगिता का समापन
आज अठारहवीं फेडरेशन कप जूनियर अंडर 20 राष्ट्रीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता का समापन होगा. सत्र का समापन भारतीय एथलेटिक्स संघ के अध्यक्ष अदिल सुमेरीवाला करेंगे. कार्यक्रम की अध्यक्षता खेलमंत्री यशोधरा राजे सिंधिया करेंगी.
28वें राष्ट्रीय नाट्य समारोह रंगपरसाई-21 का शुभारंभ
जबलपुर में विवेचना रंगमंडल के 28वें राष्ट्रीय नाट्य समारोह रंगपरसाई-21 का आयोजन आज से शहीद स्मारक प्रेक्षागृह शाम 7 बजे से किया जा रहा है.
राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग की टीम आएगी भोपाल
बालिका संरक्षण गृह में बहुचर्चित नाबालिगों के यौन शोषण मामले की पीड़िता की मौत के बाद अब राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग की टीम आज भोपाल पहुंच रही है. आयोग की पांच सदस्यों की टीम बालिका संरक्षण गृह जाकर बच्चियों से मिलेगी.
आज प्रदेश के 1200 केंद्रों में होगा कोरोना टीकाकरण
मध्य प्रदेश में आज से 1200 केंद्रों पर होगा कोरोना टीकाकरण. प्रदेश में लगातार कोरोना टीकाकरण केंद्रों को विस्तार किया जा रहा है.
'तांडव' पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई
'तांडव' की टीम पहुंची सुप्रीम कोर्ट, FIR रद्द करने की मांग, आज कोर्ट में होगी सुनवाई. सैफ अली खान और जीशान अयूब के खिलाफ एमपी में है FIR दर्ज.
इंदौर-मुंबई के लिए नई विमान सेवा
इंडिगो एयरलाइंस इंदौर से मुंबई के लिए नई उड़ान शुरू करने जा रही है. शेड्यूल के मुताबिक इंदौर-मुंबई के लिए फ्लाइट आज संख्या सिक्सई 878 सुबह नौ बजकर 20 मिनट पर उड़ान भरेगी और 10 बजकर 50 मिनट पर मुंबई पहुंचेगी.
पश्चिम बंगाल विधानसभा का विशेष सत्र
आज से पश्चिम बंगाल विधानसभा का विशेष सत्र. जानकारी के अनुसार सत्र में पश्चिम बंगाल विधानसभा केंद्र सरकार के कृषि कानूनों के खिलाफ प्रस्ताव पारित करा सकती है.
आज रिहा हो सकती हैं शशिकला
आय से अधिक संपत्ति मामले में दोषी और तमिलनाडु की दिवंगत मुख्यमंत्री जयललिता की करीबी वीके शशिकला को आज बेंगलुरु की परप्पन्ना अग्रहारा जेल से रिहा किया जाएगा. 20 जनवरी को शशिकला को बुखार की शिकायत के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था.
चेन्नई में आज इकट्ठा होंगे भारत और इंग्लैंड के क्रिकेटर
आज भारत और इंग्लैंड दोनों ही टीमों के क्रिकेटर चेन्नई में इकट्ठा होंगे होंगे और एक हफ्ते के बायों बबल पीरियड को पूरा करेंगे. बता दें 5 फरवरी को दोनों टीमों के बीच चेन्नई के एम.ए. चिदम्बरम स्टेडियम में टेस्ट सिरीज का पहला टेस्ट खेला जाना है.