सोशल मीडिया कंपनी फेसबुक बदल सकता है अपना नाम. ऐसी चर्चा जोरों पर है कि मार्क जुकरबर्ग 'नेक्स्ट बिग प्लान' पर काम कर रहे हैं. अगले हफ्ते इसकी औपचारिक घोषणा भी हो सकती है. ये रीब्रांडिंग के तहत लिया जाने वाला कदम हो सकता है. कंपनी की वार्षिक कनेक्ट कॉन्फ्रेंस 28 अक्टूबर को है.
- क्या हो सकता है नया नाम?
फिलहाल इस बारे में कोई भी पुख्ता जानकारी नहीं है कि कंपनी का नया नाम क्या होगा. ये सीक्रेट है और फेसबुक के वरिष्ठ अधिकारियों को भी इसकी भनक नहीं है. फिलहास फेसबुक वर्चुअल रियलिटी पर काम कर रही है.
- गूगल ने भी बदला था नाम
रीब्रांडिंग करने वालो में Facebook पहला नहीं है. Google ने भी ऐसा किया था. सर्च इंजन Google ने 2015 में Alphabet Inc. की शुरुआत की. फिलहाल ये इसकी होल्डिंग कंपनी है.