जबलपुर में एयरफोर्स रिक्रूटमेंट परीक्षा में फर्जी कर्मचारी पकड़े गए हैं. कर्मचारियों पर फर्जी आधार कार्ड लगाकर ऑनलाइन परीक्षा के इन्वेजिलेटर्स बनने का आरोप है. एयरफोर्स के लिए ऑनलाइन परीक्षा करवा रही ऑरलैंडो कम्पनी ने कर्मचारियों का फर्जीवाड़ा पकड़ा था. तिलवाराघाट थाना पुलिस ने 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है.
Breaking Live: जबलपुर में एयरफोर्स रिक्रूटमेंट परीक्षा में पकड़े गए फर्जी कर्मचारी - पीएम केयर फंड से दो दो लाख की मदद
17:27 July 17
एयरफोर्स रिक्रूटमेंट परीक्षा के दौरान पकड़े गए फर्जी कर्मचारी
16:10 July 17
सागर में बड़ा हादसा टला
ट्रेनी विमान हुआ दुर्घटनाग्रस्त
ट्रेनिंग के दौरान हुआ हादसा
विमान उड़ा रही महिला पायलट सुरक्षित
15:22 July 17
दो भाईयों पर किया गया जानलेवा हमला
ग्वालियर के करहिया थाना क्षेत्र के ईंटमा गांव में अवैध संबंधों के शक में दो भाईयों पर जानलेवा हमला किया गया है. हमले में बड़े भाई की मौत हो गई, जबकि छोटा भाई गंभीर रूप से घायल है. हमले का आरोप गांव के ही मेजर सिंह सरदार पर लगा है. घटना के बाद से आरोपी फरार बताया जा रहा है.
12:01 July 17
चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग का बयान
प्रदेश में कोरोना पॉजिटिविटी रेट कम हो रहा है, रिकवरी रेट बढ़ रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कुछ राज्यों को नासीहत दी है कि हमारे पड़ोसी राज्य महाराष्ट्र में केस बढ़ सकते हैं. कोरोना गाइडलाइन का पालन करें, मास्क, सामाजिक दूरी और वैक्सीनेशन जरूरी है.
10:41 July 17
गंजबासौदा हादसा: मृतकों के परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी-15 लाख मुआवजा मिलेः कमलनाथ
-
गंजबासौदा हादसे पर कमलनाथ जी की माँग -
— MP Congress (@INCMP) July 17, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
प्रत्येक मृतक के परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी और 15 लाख रुपये मुआवजा दें। घायलों को 2 लाख रुपये मुआवजा दिया जाए। जांच में पुलिस-प्रशासन की लापरवाही को शामिल किया जाय।
—कमलनाथ
“आभार कमलनाथ जी” pic.twitter.com/kCfNonpbPh
">गंजबासौदा हादसे पर कमलनाथ जी की माँग -
— MP Congress (@INCMP) July 17, 2021
प्रत्येक मृतक के परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी और 15 लाख रुपये मुआवजा दें। घायलों को 2 लाख रुपये मुआवजा दिया जाए। जांच में पुलिस-प्रशासन की लापरवाही को शामिल किया जाय।
—कमलनाथ
“आभार कमलनाथ जी” pic.twitter.com/kCfNonpbPhगंजबासौदा हादसे पर कमलनाथ जी की माँग -
— MP Congress (@INCMP) July 17, 2021
प्रत्येक मृतक के परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी और 15 लाख रुपये मुआवजा दें। घायलों को 2 लाख रुपये मुआवजा दिया जाए। जांच में पुलिस-प्रशासन की लापरवाही को शामिल किया जाय।
—कमलनाथ
“आभार कमलनाथ जी” pic.twitter.com/kCfNonpbPh
विदिशा जिले के गंजबासौदा थाना क्षेत्र के लाल पठार गांव में कुआं धंसने से हुए हादसे पर मध्यप्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने राज्य सरकार से मांग की है कि- प्रत्येक मृतक के परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी और 15 लाख रुपये मुआवजा दिया जाए, जबकि घायलों को 2 लाख रुपये मुआवजा दिया जाए. जांच में पुलिस-प्रशासन की लापरवाही को शामिल किया जाय.
10:28 July 17
भारतीय शूटर दल पहुंचा टोक्यो, कोविड जांच के लिए भेजे गए सैंपल
टोक्यो ओलंपिक 2021 में भाग लेने टोक्यो पहुंचे भारतीय शूटर दल का कोविड परीक्षण के लिए नमूने लिए गए हैं. रिपोर्ट आने का इंतजार है.
09:02 July 17
संसद के मानसून सत्र से पहले नायडू ने बुलाई बैठक
दिल्ली। 19 जुलाई से संसद का मानसून सत्र शुरू होने से पहले राज्यसभा के सभापति एम वेंकैया नायडू आज सदन के नेताओं के साथ बैठक करेंगे.
07:50 July 17
शिवराज मोदी की लूट जारी है, जनता बीच में पिसती बेचारी है: कांग्रेस
-
शिवराज मोदी की लूट जारी है,
— MP Congress (@INCMP) July 17, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
जनता बीच में पिसती बेचारी है। pic.twitter.com/kOcvz3Wq6G
">शिवराज मोदी की लूट जारी है,
— MP Congress (@INCMP) July 17, 2021
जनता बीच में पिसती बेचारी है। pic.twitter.com/kOcvz3Wq6Gशिवराज मोदी की लूट जारी है,
— MP Congress (@INCMP) July 17, 2021
जनता बीच में पिसती बेचारी है। pic.twitter.com/kOcvz3Wq6G
मध्यप्रदेश कांग्रेस ने केंद्र व राज्य सरकार पर तंज कसते हुए एक कार्टून ट्विटर पर पोस्ट किया है, साथ ही लिखा है- शिवराज मोदी की लूट जारी है, जनता बीच में पिसती बेचारी है.
07:07 July 17
सबसे आखिर में मिला रवि का शव, जिसे बचाने में गई 11 की जान
विदिशा जिले के गंजबासौदा हादसे के मृतकों के परिजनों को पीएम केयर फंड से दो-दो लाख रुपए की मदद दी जाएगी, इससे पहले राज्य सरकार की ओर से पांच-पांच लाख के चेक दिए गए थे. 30 घंटे तक चला रेस्क्यू देर रात खत्म हो गया. कुएं के मलबे में दबे सभी 11 शवों को बाहर निकाल लिया गया है. गंजबासौदा थाना क्षेत्र के लाल पठार गांव में गुरुवार की शाम कुआं धंसने से करीब 40 लोग मलबे में दब गए थे, जिसमें से बाकी लोगों को सुरक्षित निकाल लिया गया था. कुएं में सबसे पहले गिरे 13 साल के रवि का शव सबसे आखिरी में मिला है, जिसे बचाने की कोशिश में यह हादसा हुआ था. इस हादसे में एक पिता-पुत्र समेत 11 लोगों की मौत हुई है.
17:27 July 17
एयरफोर्स रिक्रूटमेंट परीक्षा के दौरान पकड़े गए फर्जी कर्मचारी
जबलपुर में एयरफोर्स रिक्रूटमेंट परीक्षा में फर्जी कर्मचारी पकड़े गए हैं. कर्मचारियों पर फर्जी आधार कार्ड लगाकर ऑनलाइन परीक्षा के इन्वेजिलेटर्स बनने का आरोप है. एयरफोर्स के लिए ऑनलाइन परीक्षा करवा रही ऑरलैंडो कम्पनी ने कर्मचारियों का फर्जीवाड़ा पकड़ा था. तिलवाराघाट थाना पुलिस ने 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है.
16:10 July 17
सागर में बड़ा हादसा टला
ट्रेनी विमान हुआ दुर्घटनाग्रस्त
ट्रेनिंग के दौरान हुआ हादसा
विमान उड़ा रही महिला पायलट सुरक्षित
15:22 July 17
दो भाईयों पर किया गया जानलेवा हमला
ग्वालियर के करहिया थाना क्षेत्र के ईंटमा गांव में अवैध संबंधों के शक में दो भाईयों पर जानलेवा हमला किया गया है. हमले में बड़े भाई की मौत हो गई, जबकि छोटा भाई गंभीर रूप से घायल है. हमले का आरोप गांव के ही मेजर सिंह सरदार पर लगा है. घटना के बाद से आरोपी फरार बताया जा रहा है.
12:01 July 17
चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग का बयान
प्रदेश में कोरोना पॉजिटिविटी रेट कम हो रहा है, रिकवरी रेट बढ़ रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कुछ राज्यों को नासीहत दी है कि हमारे पड़ोसी राज्य महाराष्ट्र में केस बढ़ सकते हैं. कोरोना गाइडलाइन का पालन करें, मास्क, सामाजिक दूरी और वैक्सीनेशन जरूरी है.
10:41 July 17
गंजबासौदा हादसा: मृतकों के परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी-15 लाख मुआवजा मिलेः कमलनाथ
-
गंजबासौदा हादसे पर कमलनाथ जी की माँग -
— MP Congress (@INCMP) July 17, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
प्रत्येक मृतक के परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी और 15 लाख रुपये मुआवजा दें। घायलों को 2 लाख रुपये मुआवजा दिया जाए। जांच में पुलिस-प्रशासन की लापरवाही को शामिल किया जाय।
—कमलनाथ
“आभार कमलनाथ जी” pic.twitter.com/kCfNonpbPh
">गंजबासौदा हादसे पर कमलनाथ जी की माँग -
— MP Congress (@INCMP) July 17, 2021
प्रत्येक मृतक के परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी और 15 लाख रुपये मुआवजा दें। घायलों को 2 लाख रुपये मुआवजा दिया जाए। जांच में पुलिस-प्रशासन की लापरवाही को शामिल किया जाय।
—कमलनाथ
“आभार कमलनाथ जी” pic.twitter.com/kCfNonpbPhगंजबासौदा हादसे पर कमलनाथ जी की माँग -
— MP Congress (@INCMP) July 17, 2021
प्रत्येक मृतक के परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी और 15 लाख रुपये मुआवजा दें। घायलों को 2 लाख रुपये मुआवजा दिया जाए। जांच में पुलिस-प्रशासन की लापरवाही को शामिल किया जाय।
—कमलनाथ
“आभार कमलनाथ जी” pic.twitter.com/kCfNonpbPh
विदिशा जिले के गंजबासौदा थाना क्षेत्र के लाल पठार गांव में कुआं धंसने से हुए हादसे पर मध्यप्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने राज्य सरकार से मांग की है कि- प्रत्येक मृतक के परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी और 15 लाख रुपये मुआवजा दिया जाए, जबकि घायलों को 2 लाख रुपये मुआवजा दिया जाए. जांच में पुलिस-प्रशासन की लापरवाही को शामिल किया जाय.
10:28 July 17
भारतीय शूटर दल पहुंचा टोक्यो, कोविड जांच के लिए भेजे गए सैंपल
टोक्यो ओलंपिक 2021 में भाग लेने टोक्यो पहुंचे भारतीय शूटर दल का कोविड परीक्षण के लिए नमूने लिए गए हैं. रिपोर्ट आने का इंतजार है.
09:02 July 17
संसद के मानसून सत्र से पहले नायडू ने बुलाई बैठक
दिल्ली। 19 जुलाई से संसद का मानसून सत्र शुरू होने से पहले राज्यसभा के सभापति एम वेंकैया नायडू आज सदन के नेताओं के साथ बैठक करेंगे.
07:50 July 17
शिवराज मोदी की लूट जारी है, जनता बीच में पिसती बेचारी है: कांग्रेस
-
शिवराज मोदी की लूट जारी है,
— MP Congress (@INCMP) July 17, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
जनता बीच में पिसती बेचारी है। pic.twitter.com/kOcvz3Wq6G
">शिवराज मोदी की लूट जारी है,
— MP Congress (@INCMP) July 17, 2021
जनता बीच में पिसती बेचारी है। pic.twitter.com/kOcvz3Wq6Gशिवराज मोदी की लूट जारी है,
— MP Congress (@INCMP) July 17, 2021
जनता बीच में पिसती बेचारी है। pic.twitter.com/kOcvz3Wq6G
मध्यप्रदेश कांग्रेस ने केंद्र व राज्य सरकार पर तंज कसते हुए एक कार्टून ट्विटर पर पोस्ट किया है, साथ ही लिखा है- शिवराज मोदी की लूट जारी है, जनता बीच में पिसती बेचारी है.
07:07 July 17
सबसे आखिर में मिला रवि का शव, जिसे बचाने में गई 11 की जान
विदिशा जिले के गंजबासौदा हादसे के मृतकों के परिजनों को पीएम केयर फंड से दो-दो लाख रुपए की मदद दी जाएगी, इससे पहले राज्य सरकार की ओर से पांच-पांच लाख के चेक दिए गए थे. 30 घंटे तक चला रेस्क्यू देर रात खत्म हो गया. कुएं के मलबे में दबे सभी 11 शवों को बाहर निकाल लिया गया है. गंजबासौदा थाना क्षेत्र के लाल पठार गांव में गुरुवार की शाम कुआं धंसने से करीब 40 लोग मलबे में दब गए थे, जिसमें से बाकी लोगों को सुरक्षित निकाल लिया गया था. कुएं में सबसे पहले गिरे 13 साल के रवि का शव सबसे आखिरी में मिला है, जिसे बचाने की कोशिश में यह हादसा हुआ था. इस हादसे में एक पिता-पुत्र समेत 11 लोगों की मौत हुई है.