भोपाल। राजधानी में जब सीएम शिवराज यूथ महापंचायत कर रहे थे, उसी दौरान यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ता हाथ में कटोरा लिए भीख मांग रहे थे. उनका आरोप है कि प्रदेश सरकार युवाओं को रोजगार देने में सक्षम नहीं है. युवाओं को न तो लोन मिल रहा है और न ही नौकरी. वहीं, सरकार लोन लेकर खुद का खजाना भर रही है. ऐसे में सरकार हमें भीख दे या रोजगार दे.
![Bhopal Youth Congress protest](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/mp-bho-bheekhprotestcongress_23032023143120_2303f_1679562080_880.jpg)
भीख के पैसे से होगा यज्ञ: यूथ कांग्रेस के इस अभियान में महिला कार्यकर्ता भी शामिल थीं. वे थाली बजा-बजाकर दुकानों में भीख मांग रही थी. यहां से गुजरने वाले राहगीरों को रोककर कटोरा दिखाया जा रहा था. इस दौरान किसी ने 5 रुपए दिए तो किसी ने 10 रुपए. कई लोग 50 और 100 रुपए भी देते नजर आए. यूथ कांग्रेस के पदाधिकारियों का कहना है कि इस भीख से जो पैसा इकट्ठा हुआ है, उससे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की सद्बुद्धि के लिए यज्ञ किया जाएगा. यह यज्ञ सीएम हाउस के बाहर होगा.
एमपी यूथ पंचायत से मिलती-जुलती इन खबरों को जरूर पढे़ं... |
नौकरी के लिए युवा परेशान: कांग्रेस का आरोप है कि प्रदेश सरकार युवाओं को छलने का काम कर रही है. यूथ महापंचायत में सिर्फ घोषणाएं की गई हैं. पैसे की बर्बादी कर एक इवेंट के रूप में इसे दर्शाया गया है. हकीकत में मध्यप्रदेश का युवा रोजगार को लेकर खासा परेशान है. वह आत्महत्या करने को मजबूर है. युवाओं को उनके हिस्से का लोन नहीं मिल पा रहा है. ऐसे में सरकार उन्हें भीख मांगने की परमिशन दे तो ही ज्यादा अच्छा है. क्योंकि लोन देने में तो वह सक्षम ही नहीं है.