ETV Bharat / state

कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने हाथ में थामा कटोरा, सरकार से बोले-लोन दो या भीख, जानिए क्यों - Bhopal Congress Bowl in hands

भोपाल में गुरुवार को एक तरफ मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान यूथ महापंचायत का आयोजन कर रहे थे तो दूसरी तरफ भोपाल के ही लिंक रोड पर यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ता हाथ में कटोरा लेकर भीख मांग रहे थे. ये कार्यकर्ता 'लोन दो या भीख दो' के नारे लगा रहे थे.

Bhopal Youth Congress protest
भोपाल यूथ कांग्रेस का विरोध प्रदर्शन
author img

By

Published : Mar 23, 2023, 9:38 PM IST

कांग्रेसियों के हाथ में कटोरा

भोपाल। राजधानी में जब सीएम शिवराज यूथ महापंचायत कर रहे थे, उसी दौरान यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ता हाथ में कटोरा लिए भीख मांग रहे थे. उनका आरोप है कि प्रदेश सरकार युवाओं को रोजगार देने में सक्षम नहीं है. युवाओं को न तो लोन मिल रहा है और न ही नौकरी. वहीं, सरकार लोन लेकर खुद का खजाना भर रही है. ऐसे में सरकार हमें भीख दे या रोजगार दे.

Bhopal Youth Congress protest
कांग्रेसियों के हाथ में कटोरा

भीख के पैसे से होगा यज्ञ: यूथ कांग्रेस के इस अभियान में महिला कार्यकर्ता भी शामिल थीं. वे थाली बजा-बजाकर दुकानों में भीख मांग रही थी. यहां से गुजरने वाले राहगीरों को रोककर कटोरा दिखाया जा रहा था. इस दौरान किसी ने 5 रुपए दिए तो किसी ने 10 रुपए. कई लोग 50 और 100 रुपए भी देते नजर आए. यूथ कांग्रेस के पदाधिकारियों का कहना है कि इस भीख से जो पैसा इकट्ठा हुआ है, उससे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की सद्बुद्धि के लिए यज्ञ किया जाएगा. यह यज्ञ सीएम हाउस के बाहर होगा.

एमपी यूथ पंचायत से मिलती-जुलती इन खबरों को जरूर पढे़ं...

नौकरी के लिए युवा परेशान: कांग्रेस का आरोप है कि प्रदेश सरकार युवाओं को छलने का काम कर रही है. यूथ महापंचायत में सिर्फ घोषणाएं की गई हैं. पैसे की बर्बादी कर एक इवेंट के रूप में इसे दर्शाया गया है. हकीकत में मध्यप्रदेश का युवा रोजगार को लेकर खासा परेशान है. वह आत्महत्या करने को मजबूर है. युवाओं को उनके हिस्से का लोन नहीं मिल पा रहा है. ऐसे में सरकार उन्हें भीख मांगने की परमिशन दे तो ही ज्यादा अच्छा है. क्योंकि लोन देने में तो वह सक्षम ही नहीं है.

कांग्रेसियों के हाथ में कटोरा

भोपाल। राजधानी में जब सीएम शिवराज यूथ महापंचायत कर रहे थे, उसी दौरान यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ता हाथ में कटोरा लिए भीख मांग रहे थे. उनका आरोप है कि प्रदेश सरकार युवाओं को रोजगार देने में सक्षम नहीं है. युवाओं को न तो लोन मिल रहा है और न ही नौकरी. वहीं, सरकार लोन लेकर खुद का खजाना भर रही है. ऐसे में सरकार हमें भीख दे या रोजगार दे.

Bhopal Youth Congress protest
कांग्रेसियों के हाथ में कटोरा

भीख के पैसे से होगा यज्ञ: यूथ कांग्रेस के इस अभियान में महिला कार्यकर्ता भी शामिल थीं. वे थाली बजा-बजाकर दुकानों में भीख मांग रही थी. यहां से गुजरने वाले राहगीरों को रोककर कटोरा दिखाया जा रहा था. इस दौरान किसी ने 5 रुपए दिए तो किसी ने 10 रुपए. कई लोग 50 और 100 रुपए भी देते नजर आए. यूथ कांग्रेस के पदाधिकारियों का कहना है कि इस भीख से जो पैसा इकट्ठा हुआ है, उससे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की सद्बुद्धि के लिए यज्ञ किया जाएगा. यह यज्ञ सीएम हाउस के बाहर होगा.

एमपी यूथ पंचायत से मिलती-जुलती इन खबरों को जरूर पढे़ं...

नौकरी के लिए युवा परेशान: कांग्रेस का आरोप है कि प्रदेश सरकार युवाओं को छलने का काम कर रही है. यूथ महापंचायत में सिर्फ घोषणाएं की गई हैं. पैसे की बर्बादी कर एक इवेंट के रूप में इसे दर्शाया गया है. हकीकत में मध्यप्रदेश का युवा रोजगार को लेकर खासा परेशान है. वह आत्महत्या करने को मजबूर है. युवाओं को उनके हिस्से का लोन नहीं मिल पा रहा है. ऐसे में सरकार उन्हें भीख मांगने की परमिशन दे तो ही ज्यादा अच्छा है. क्योंकि लोन देने में तो वह सक्षम ही नहीं है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.