भोपाल। मिसरोद थाना क्षेत्र से ब्लैकमेलिंग का एक मामला सामने आया है, जिसमें एक युवक द्वारा 40 वर्षीय महिला के न्यूड फोटो खींच उसे ब्लैकमेल किया जा रहा था. इस मामले में पीड़ित महिला ने अशोका गार्डन थाने में शिकायत दर्ज कराई है. महिला ने पुलिस को बताया कि "एक युवक और उसकी दोस्त प्लॉट के सिलसिले में बात करने मेरे घर पहुंचे और मुझे चाय में कराकर मेरी न्यूड फोटो खींच ले गए. इसके बाद युवक ने न्यूड्स वायरल करने के धमकी देकर मेरे साथ 2 साल तक शारीरिक संबंध बनाए." फिलहाल अब 2 साल पुराने इस मामले में महिला के परिजनों तक न्यूड्स पहुंचने के बाद शुक्रवार को पीड़िता ने थाने पहुंचकर मामले की शिकायत की है. पुलिस ने बलात्कार का प्रकरण दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है.
चाय में मिलाया बेहोशी का दवा: अशोका गार्डन थाने के थाना प्रभारी उमेश चौहान ने बताया कि "मिसरोद थाना क्षेत्र में रहने वाली एक 40 साल की महिला एक बुटीक का संचालन करती है. 2 साल पहले उसे एक प्लॉट खरीदना था, इसके लिए वह विजय पाल नाम के युवक के संपर्क में आई. विजय ने कहा कि वह प्लॉट दिलवा देगा और फिर इसी सिलसिले में बात करने लिए विजय अपनी एक युवती दोस्त के साथ महिला के घर पहुंचा. बातचीत के दौरान महिला ने जब चाय पिलाने की बात कही तो विजय की युवती दोस्त ने कहा कि 'आप लोग बातचीत करो चाय मैं बना देती हूं.' इसी दौरान युवती ने महिला की चाय में बेहोशी की दवा मिला दी थी, जिसका सेवन करते हुए महिला बेहोश हो गई."
कुछ खबर यहां भी पढ़ें... |
2 साल तक किया दुष्कर्म: इस घटना में मोड तब आया जब थोड़ी देर बाद महिला को होश आया तो उसने देखा की उसके घर पर जो युवक-युवती थे, वे दोनों जा चुके थे. महिला ने जब अपना बैग चेक किया तो पता चला कि उसमें रखे 80 हजार रुपए गायब थे. महिला ने विजय को पैसों के लिए फोन लगाया तो युवक ने महिला को उसकी बेहोशी के दौरान की घटना बताई. विजय ने महिला को बताया कि जब वो बेहोश थी तो उसके न्यूड फोटो खींचे गए. इसके बाद से ही महिला को ब्लैकमेल करते हुए विजय ने उसके साथ 2 साल तक शारीरिक संबंध बनाए, आखिरी बार उसने जनवरी 2022 में महिला के साथ जबरदस्ती की थी. पिछले दिनों युवक ने जब महिला के परिवार को फोटो भेज दिए तो उसने पुलिस को मामले की शिकायत की. फिलहाल पुलिस ने आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म का प्रकरण दर्ज करते हुए युवक की तलाश शुरू कर दी है. पुलिस अशोका गार्डन स्थित उसके किराए के घर पहुंची थी, लेकिन मकान मालिक ने बताया वह 6 महीने पहले ही मकान खाली करके जा चुका है.