भोपाल। राजधानी भोपाल में रहने वाली महिला ने पति के साथ थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई है. उसने पुलिस को बताया कि उसके फेसबुक फ्रेंड ने उसे प्रेमजाल में फंसाया. इसके बाद दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया. इस दौरान कुछ आपत्तिजनक फोटो खींचकर वायरल करने की धमकी देकर 3 साल तक शोषण करता रहा. परेशान होकर महिला ने शुक्रवार को पति को पूरी बात बताई. इसके बाद इस घटना की जानकारी पुलिस को दी गई है. पुलिस ने दुष्कर्म का प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
घर में सूनेपन का फायदा उठाया: मिसरोद थाना प्रभारी राज बिहारी शर्मा ने बताया "30 साल की महिला का पति निजी सिक्योरिटी कंपनी में गार्ड है. लगभग 3 साल पहले फेसबुक पर महिला की दोस्ती राजस्थान के प्रताप सिंह चौहान से हुई. जल्द ही दोनों के बीच नंबर एक्सचेंज हुआ और फोन पर चैटिंग करने लगे. इसी बीच उन दोनों की दोस्ती प्रेम-प्रसंग में बदल गई. कुछ दिन बाद ही प्रताप सिंह चौहान भोपाल आया, उस समय महिला का पति घर पर नहीं था. सूनेपन का फायदा उठाकर उसने महिला को डरा-धमकाकर दुष्कर्म किया. (Bhopal woman rape facebook friend)
ये भी पढ़ें... |
आपत्तिजनक वीडियो बनाया: आरोपी महिला से मिलने भोपाल आता रहता था. आरोपी जब राजस्थान में रहता था तो महिला को वीडियो कॉल कर उसे धमकी देकर कपड़े उतरवाने को मजबूर करता था. इतना ही नहीं एक बार उसने वीडियो कॉल के दौरान महिला के न्यूड फोटो खींच लिए, बाद में इन्हीं फोटो को वायरल करने की धमकी देकर उसने महिला से कुछ रुपए भी ले लिए.