भोपाल। शहर में नगर निगम और स्मार्ट सिटी मिलकर कई विकास कार्य कर रहे हैं. जिनका निर्माण कार्य भी धीरे-धीरे पूरा होता जा रहा है. नए साल से पहले नगर निगम और स्मार्ट सिटी ने करीब 6 सौगातें जनता को दी थी, जिसमें सबसे जरूरी आर्च ब्रिज और मध्य प्रदेश की पहली स्मार्ट रोड शामिल थी. अब फरवरी महीने के पहले सप्ताह में भोपालवासियों को 4 बड़ी सौगात मिलने जा रही है.
फरवरी के पहले सप्ताह मिलेगी सौगात
भोपाल में 3 फरवरी को स्मार्ट सिटी कंपनी ब्लू बर्ड वर्ल्ड स्ट्रीट, सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट और नए कचरा ट्रांसफर स्टेशन की सौगात दे सकती है. इन के लोकार्पण के लिए नगर निगम प्रशासन ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से समय मांगा है. स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत 40 करोड़ रुपए की लागत से प्लेटिनम प्लाजा से जवाहर चौक तक ब्लू बर्ड वर्ल्ड स्ट्रीट बनाई गई है, जिसकी लंबाई डेढ़ किलोमीटर है. ब्लू बर्ड वर्ल्ड स्ट्रीट का निर्माण काम करीब-करीब पूरा हो चुका है. फिलहाल यहां सौंद्रियकरण और पौधारोपण का काम किया जा रहा है.
पढ़ें- 2020 के अंत में राजधानी को मिली कई सौगातें
ब्लू बर्ड वर्ल्ड स्ट्रीट की विशेषता
इस सड़क की विशेषता यह है कि सड़क के दोनों ओर से 6 मीटर चौड़ी डक्ट बनाई गई है. यहां सड़क की लंबाई भी करीब 2 किलोमीटर है. यहां स्मार्ट पोल और फ्री वाई-फाई की सुविधा भी मुहैया कराई जाएगी. इसकी लागत 40 करोड़ आई है. स्मार्ट सिटी ने प्रोजेक्ट के जरिए 100 करोड़ कमाने की प्लानिंग की है. रोड के आसपास की जमीन को स्मार्ट सिटी मल्टीनेशन कंपनी को बेची जाएगी. 45 मीटर चौड़ी इस सड़क का निर्माण साल 2017 में शुरू हुआ था.
पढ़ें- हंगामे के बीच MP की पहली स्मार्ट रोड का लोकार्पण
इनका भी होगा भूमि पूजन
- गोविंदपुरा कचरा ट्रांसफर स्टेशन
- ईदगाह हिल्स कचरा ट्रांसफर स्टेशन
- महोली दामखेड़ा सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट
- शाहपुरा सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट