ETV Bharat / state

'टीका लगवाओ, दुकान खुलवाओ': vaccination नहीं लगवाने वालों की नहीं खुलेगी दुकान - Unlocked from June 9 in Bhopal

मध्य प्रदेश में कोरोना संक्रमण की रफ्तार कम होने के बाद भोपाल को अनलॉक करने की प्रक्रिया शुरू हो गई है. गुरुवार से राजधानी को पुरी तरह से अनलॉक करने की तैयारी चल रही है. जिला प्रशासन ने व्यापारियों को दुकान खोलने के लिए दुकानदार, कर्मचारी, हम्माल को वैक्सीन लगाने की शर्त रखी है.

Those who do not get vaccination will not open shop
vaccination नहीं लगवाने वालों की नहीं खुलेगी दुकान
author img

By

Published : Jun 8, 2021, 4:45 PM IST

भोपाल। कोरोना कर्फ्यू के बाद राजधानी भोपाल के बाजार गुरुवार से पूरी तरह से अनलॉक होने के लिए तैयार हैं, लेकिन इसके लिए जिला प्रशासन की शर्त है कि सभी दुकानदार, कर्मचारी, हम्माल को वैक्सीन लगना जरूरी है. यदि ऐसा नहीं होता है तो दुकानें बंद करा दी जाएगी. इसी के मद्देनजर मंगलवार को जुमेराती बाजार में टीका लगवाओ, दुकान खुलवाओ मुहिम की शुरुआत हुई.

vaccination नहीं लगवाने वालों की नहीं खुलेगी दुकान
  • जुमेराती में लगाया वैक्सीनेशन कैंप

नगर निगम प्रशासन ने पुराने भोपाल के सबसे पुराने बाजार जुमेराती में वैक्सीनेशन कैंप लगाया गया. इस कैंप में सुबह से ही व्यापारियों और उनकी दुकानों के कर्मचारियों के साथ ही हम्माल और मजदूरों ने भी वैक्सीन लगाने के इस अभियान में भाग लिया. नगर निगम के जोनल ऑफिसर शैलेष चौहान ने बताया कि नगर निगम के अधिकारी बाजार में इस बात की तस्दीक कर रहे हैं कि किस दुकान के दुकानदार और कर्मचारी को वैक्सीन लगी या नहीं. यदि वैक्सीनेशन नहीं हुआ है तो उसे कैंप में लाकर वैक्सीन लगाई जाएगी. कोरोना संक्रमण से बचने के लिए वैक्सीन को लेकर लोगों में उत्साह नजर आया.

MP में सियासी उठापटक को मंत्री तोमर ने नकारा, कहा- शिवराज सिंह ही रहेंगे मुख्यमंत्री

  • वैक्सीनेशन नहीं हुआ, तो दुकान होगी सील

भोपाल किराना व्यापारी संघ ने 'नो मास्क, नो एंट्री' और 'बिना मास्क सामान नहीं' अभियान चलाया है. जिसके तहत बिना मास्क वाले ग्राहक को कोई सामान नहीं दिया जाएगा. इसके साथ ही व्यापारी संघ ने सप्ताह में दो-तीन वैक्सीनेशन शिविर लगाने की तैयारी है. भोपाल किराना व्यापारी महासंघ के महासचिव अनुपम अग्रवाल ने बताया कि संघ की तरफ से वैक्सीनेशन के लिए हरसंभव कोशिश की जा रही है. जिला प्रशासन के निर्देश हैं कि यदि बिना वैक्सीनेशन के कोई भी दुकान खुली पाई गई या कर्मचारी, हम्माल को वैक्सीन नहीं लगी, तो एक माह के लिए दुकान सील कर दी जाएगी.

  • बाजार में क्या सोशल डिस्टेसिंग का होगा पालन?

कोरोना संक्रमण से बचने के लिए बाजारों में वैक्सीनेशन की अनिवार्यता को लेकर मुहिम तो शुरु हो गई है, लेकिन बाजारों में होने वाली भीड़ को नियंत्रित करने के लिए अभी कोई ठोस योजना सामने नहीं आई है. पूरे बाजार अनलाक होने के बाद सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना सबसे मुश्किल काम होने वाला है. दुकानों के सामने भले ही सोशल डिस्टेंसिंग के लिए गोले बनाए गए है, लेकिन इसका पालन नहीं हो पा रहा है.

भोपाल। कोरोना कर्फ्यू के बाद राजधानी भोपाल के बाजार गुरुवार से पूरी तरह से अनलॉक होने के लिए तैयार हैं, लेकिन इसके लिए जिला प्रशासन की शर्त है कि सभी दुकानदार, कर्मचारी, हम्माल को वैक्सीन लगना जरूरी है. यदि ऐसा नहीं होता है तो दुकानें बंद करा दी जाएगी. इसी के मद्देनजर मंगलवार को जुमेराती बाजार में टीका लगवाओ, दुकान खुलवाओ मुहिम की शुरुआत हुई.

vaccination नहीं लगवाने वालों की नहीं खुलेगी दुकान
  • जुमेराती में लगाया वैक्सीनेशन कैंप

नगर निगम प्रशासन ने पुराने भोपाल के सबसे पुराने बाजार जुमेराती में वैक्सीनेशन कैंप लगाया गया. इस कैंप में सुबह से ही व्यापारियों और उनकी दुकानों के कर्मचारियों के साथ ही हम्माल और मजदूरों ने भी वैक्सीन लगाने के इस अभियान में भाग लिया. नगर निगम के जोनल ऑफिसर शैलेष चौहान ने बताया कि नगर निगम के अधिकारी बाजार में इस बात की तस्दीक कर रहे हैं कि किस दुकान के दुकानदार और कर्मचारी को वैक्सीन लगी या नहीं. यदि वैक्सीनेशन नहीं हुआ है तो उसे कैंप में लाकर वैक्सीन लगाई जाएगी. कोरोना संक्रमण से बचने के लिए वैक्सीन को लेकर लोगों में उत्साह नजर आया.

MP में सियासी उठापटक को मंत्री तोमर ने नकारा, कहा- शिवराज सिंह ही रहेंगे मुख्यमंत्री

  • वैक्सीनेशन नहीं हुआ, तो दुकान होगी सील

भोपाल किराना व्यापारी संघ ने 'नो मास्क, नो एंट्री' और 'बिना मास्क सामान नहीं' अभियान चलाया है. जिसके तहत बिना मास्क वाले ग्राहक को कोई सामान नहीं दिया जाएगा. इसके साथ ही व्यापारी संघ ने सप्ताह में दो-तीन वैक्सीनेशन शिविर लगाने की तैयारी है. भोपाल किराना व्यापारी महासंघ के महासचिव अनुपम अग्रवाल ने बताया कि संघ की तरफ से वैक्सीनेशन के लिए हरसंभव कोशिश की जा रही है. जिला प्रशासन के निर्देश हैं कि यदि बिना वैक्सीनेशन के कोई भी दुकान खुली पाई गई या कर्मचारी, हम्माल को वैक्सीन नहीं लगी, तो एक माह के लिए दुकान सील कर दी जाएगी.

  • बाजार में क्या सोशल डिस्टेसिंग का होगा पालन?

कोरोना संक्रमण से बचने के लिए बाजारों में वैक्सीनेशन की अनिवार्यता को लेकर मुहिम तो शुरु हो गई है, लेकिन बाजारों में होने वाली भीड़ को नियंत्रित करने के लिए अभी कोई ठोस योजना सामने नहीं आई है. पूरे बाजार अनलाक होने के बाद सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना सबसे मुश्किल काम होने वाला है. दुकानों के सामने भले ही सोशल डिस्टेंसिंग के लिए गोले बनाए गए है, लेकिन इसका पालन नहीं हो पा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.