भोपाल। राजधानी भोपाल एक और जहां शिक्षा का हब बन रहा है वहीं दूसरी ओर नौजवानों में नशे की लत लगातार बढ़ती जा रही है. जिसकी वजह से इन तस्करों के लिए भोपाल एक अच्छा बाजार बनता जा रहा है. भोपाल क्राइम ब्रांच ने प्रतिबंधित मादक द्रव्य एमडी और चरस के साथ दो सौदागरों को गिरफ्तार किया है. इनसे 15 ग्राम एमडी पाउडर, 40 ग्राम मादक पदार्थ चरस जब्त की गई है. इनसे एक कार भी बरामद की गई है. जब्त की गई 15 ग्राम एमडी कीमत डेढ़ लाख रुपये है और 40 ग्राम चरस की कीमत 40 हजार है.
नेटवर्क पता लगाएगी पुलिस : पुलिस अब इस पूरे मामले में आरोपियों से यह जानने की कोशिश कर रहे हैं कि वे लोग एमडी व चरस कहां से लाते हैं. शुरुआती पूछताछ में उन्होंने स्वीकार किया है वह मोटा मुनाफा कमाने के लिए अन्य राज्यों से यह मादक द्रव्य बुलवाते थे. भोपाल क्राइम ब्रांच अतिरिक्त उपायुक्त शैलेंद्र सिंह चौहान ने बताया कि थाना क्राइम ब्रांच को मुखबिर ने सूचना दी थी कि भोपाल के साकेत नगर में दो लड़के अलकापुरी तिराहा स्थित खाली मैदान के पास सफेद रंग की कार मे बैठे हैं. जिनके पास एमडी पाउडर व चरस रखी है. जिसे बेचने के लिये ग्राहक का इंतजार कर रहे हैं. इन्हें पकड़ा गया तो उनके पास भारी मात्रा में एमडी पाउडर व चरस मिल सकता है. समय पर नही पकड़ा तो वे दोनों एमडी पाउडर व चरस बेचकर निकल जाएंगे.
पुलिस ने घेरकर पकड़ा : सूचना मिलते ही क्राइम ब्रांच की टीम मौके पर रवाना हुई और अलकापुरी तिराहा स्थित मैदान के पास सामने एक सफेद रंग की कार में दो लडके बैठे दिखे, जिन्हे तत्काल घेरकर अभिरक्षा में लेकर पूछताछ शुरू की गई. इसके बाद ड्राइवर सीट पर बैठे लडके ने अपना नाम आकाश शुक्ला पिता यंत्र प्रकाश शुक्ला और भोपाल के पिपलानी भोपाल रहना बताया. उसके साथ बगल में बैठे लड़के ने अपना नाम शोयेब बेलिम पिता सलीम बेलिम हर्षवर्धन नगर साउथ टी टी नगर भोपाल बताया. आरोपियों से पूछताछ की जा रही है.