ETV Bharat / state

Bhopal Tanker Fire आग में झुलसे दो घायलों की हालत गंभीर, मुंबई से पहुंची एक्सपर्ट टीम जांच में जुटी - भोपाल आग में झुुलसे दो घायलों की हालत गंभीर

भोपाल के बकानिया डिपो में हुए हादसे के दौरान सात लोग जख्मी हो गए. गनीमत यह रही रिफिल करा रहे टैंकर में विस्फोट नहीं हुआ वर्ना यह हादसा बहुत बड़ा हो सकता था. बहरहाल मुंबई से एक्सपर्ट की टीम डिपो पहुंच चुकी है. जांच के की रिपोर्ट के बाद ही पता चल सकेगा कि आग किन कारणों से लगी थी. घायलों में दो लोगों की हालत गंभीर बतायी जा रही है. (bhopal tanker fire) (condition of two injured is critical)

condition of two injured is critical
आग में झुलसे दो घायलों की हालत गंभीर
author img

By

Published : Oct 23, 2022, 8:36 PM IST

भोपाल। जिले के बाईपास स्थित थाना खजूरी सड़क स्थित बकानिया डिपो पर शुक्रवार रात हुई आगजनी की घटना की जांच के लिए भारत पैट्रोलियम की टेक्निकल टीम मुंबई से भोपाल पहुंच चुकी है. अत्याधुनिक संसाधनों से लैस यह टीम आग लगने के कारणों की जांच करेगी. यह जांच रिपोर्ट मिलने के बाद पुलिस आगे की कार्रवाई करेगी. फिलहाल घटना में घायल हुए 7 लोगों का इलाज चिरायु हॉस्पिटल में चल रहा है. जिसमें से दो की हालत नाजुक बताई जा रही है. (bhopal tanker fire) (bhopal expert team arrived from mumbai)

नीमच चारे से भरे ट्रक में लगी आग, बिजली विभाग की लापरवाही से हुआ हादसा

दो घायलों की हालत गंभीरः भोपाल के थाना खजूरी सड़क थाना प्रभारी संध्या मिश्रा ने बताया कि शुक्रवार रात रिफलिंग के दौरान अचानक टैंकर में आग लग गई थी. जिससे सात कर्मचारी बुरी तरह से झुलस गए थे. सभी को इलाज के लिए चिरायु अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इनमें से दो लोगों की हालत नाजुक बताई गई है. डॉक्टरों की टीम सभी घायलों के इलाज में जुटे हुए हैं. (bhopal tanker fire) (condition of two injured is critical)

मुंबई से एक्सपर्ट टीम पहुंचीः हादसे की जांच के लिए कंपनी के एक्सपर्ट लोगों की एक टीम मुंबई से भोपाल पहुंच गई है. उसने अपनी जांच शुरू कर दी है. जांच रिपोर्ट मिलने के बाद ही पता चल पाएगा कि आग किन कारणों से लगी थी. रिपोर्ट मिलने के बाद आगे वैधानिक कार्रवाई की जाएगी. बीपीसीएल के प्रवक्ता ने बताया कि बकानिया स्थित पीओएल डिपो में 21 अक्टूबर को शाम लगभग 7-30 बजे एक टैंक लॉरी भरने के दौरान अचानक आग लग गई थी. मौके पर मौजूद कर्मचारियों द्वारा तत्काल कार्रवाई की गई और उपलब्ध संसाधनों से आग पर जल्द ही काबू पा लिया था. (bhopal expert team arrived from mumbai) (expert engaged in investigation) (bhopal tanker fire)

भोपाल। जिले के बाईपास स्थित थाना खजूरी सड़क स्थित बकानिया डिपो पर शुक्रवार रात हुई आगजनी की घटना की जांच के लिए भारत पैट्रोलियम की टेक्निकल टीम मुंबई से भोपाल पहुंच चुकी है. अत्याधुनिक संसाधनों से लैस यह टीम आग लगने के कारणों की जांच करेगी. यह जांच रिपोर्ट मिलने के बाद पुलिस आगे की कार्रवाई करेगी. फिलहाल घटना में घायल हुए 7 लोगों का इलाज चिरायु हॉस्पिटल में चल रहा है. जिसमें से दो की हालत नाजुक बताई जा रही है. (bhopal tanker fire) (bhopal expert team arrived from mumbai)

नीमच चारे से भरे ट्रक में लगी आग, बिजली विभाग की लापरवाही से हुआ हादसा

दो घायलों की हालत गंभीरः भोपाल के थाना खजूरी सड़क थाना प्रभारी संध्या मिश्रा ने बताया कि शुक्रवार रात रिफलिंग के दौरान अचानक टैंकर में आग लग गई थी. जिससे सात कर्मचारी बुरी तरह से झुलस गए थे. सभी को इलाज के लिए चिरायु अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इनमें से दो लोगों की हालत नाजुक बताई गई है. डॉक्टरों की टीम सभी घायलों के इलाज में जुटे हुए हैं. (bhopal tanker fire) (condition of two injured is critical)

मुंबई से एक्सपर्ट टीम पहुंचीः हादसे की जांच के लिए कंपनी के एक्सपर्ट लोगों की एक टीम मुंबई से भोपाल पहुंच गई है. उसने अपनी जांच शुरू कर दी है. जांच रिपोर्ट मिलने के बाद ही पता चल पाएगा कि आग किन कारणों से लगी थी. रिपोर्ट मिलने के बाद आगे वैधानिक कार्रवाई की जाएगी. बीपीसीएल के प्रवक्ता ने बताया कि बकानिया स्थित पीओएल डिपो में 21 अक्टूबर को शाम लगभग 7-30 बजे एक टैंक लॉरी भरने के दौरान अचानक आग लग गई थी. मौके पर मौजूद कर्मचारियों द्वारा तत्काल कार्रवाई की गई और उपलब्ध संसाधनों से आग पर जल्द ही काबू पा लिया था. (bhopal expert team arrived from mumbai) (expert engaged in investigation) (bhopal tanker fire)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.