ETV Bharat / state

MP कम नहीं हो रही शिवराज सरकार की परेशानी, मंहगाई भत्ता लेने पर अड़े राज्य कर्मचारी - भोपाल मंहगाई भत्ते की मांग दोहराई

त्योहार के मद्देनजर शिवराज सरकार ने राज्य कर्मचारियों को वेतन दीपावली के पहले देने का ऐलान कर दिया है. उनकी इस घोषणा का स्वागत तो कर्मचारियों ने खुले दिल से किया, लेकिन साथ मंहगाई भत्ता दिए जाने की मांग भी दोहराई है. एक ओर शिवराज राज्य कर्मचारियों को साधने की कोशिश कर रहे हैं. वहीं दूसरी ओर कर्मचारी अपनी मंहगाई भत्ते सहित अन्य मांगों को मनवाने के लिए जिद पर अड़े हैं. राज्य कर्मचारी संघ का कहना है कि अगर मुख्यमंत्री जी थोड़ी और दरियादिली दिखाएं तो इन कर्मचारियों की दीपावली दोहरी खुशी के साथ मनेगी. राज्य कर्मचारी संघ अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव के मद्देनजर शिवराज सरकार पर दबाव बनाकर अपनी मांगे मनवाना चाह रहे हैं. (bhopal salary employees) (bhopal employees happy before Diwali)

bhopal employees happy before Diwali
कर्मचारी बोले मुख्यमंत्री जी थोड़ी और दरियादिली दिखाएं
author img

By

Published : Oct 20, 2022, 4:00 PM IST

Updated : Oct 20, 2022, 4:33 PM IST

भोपाल। प्रदेश भर के सात लाख से ज्यादा कर्मचारियों ने एक माह पहले दिए जा रहे वेतन को लेकर सीएम शिवराज का आभार जताया है. साथ ही कर्मचारियों की मांग है कि चुनावी साल के पहले सीएम शिवराज थोड़ी और दरियादिली दिखाएं और कर्मचारियों को केंद्र के समान चार फीसदी मंहगाई भत्ता और पेंशनरों को दस फीसदी मंहगाई भत्ते की राहत भी दे दें. कर्मचारी पहले ही मांगे ना मानने की स्थिति में 2023 की शुरुआत से बड़े आंदोलन का एलान कर चुके हैं. आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर शिवराज की कर्मचारियों खुश करके साधने की यह कोशिश नाकाफी साबित हो रही है.

(bhopal employees happy before Diwali) (bhopal employees will show attitude in 2023)

bhopal salary employees
दीपावली के पहले वेतन मिलने से कर्मचारी खुश

पहले मिले वेतन का स्वागत पर भत्ते पर अडिगः मध्यप्रदेश के कर्मचारियों ने दीपावली के पहले वेतन के भुगतान के निर्देश दिए जाने पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का आभार जताया है. तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ ने इस कर्मचारियों के लिए राहत बताया है. इसके बाद कहा है कि दीपावली का त्योहार माह के आखिरी में होने की वजह से एक माह पहले दिए जा रहे इस वेतन से कर्मचारियों की दीपावली रोशन हो सकेगी. संघ के प्रदेश सचिव उमा शंकर तिवारी का कहना है कि हम सीएम शिवराज सिंह चौहान के इस फैसले के स्वागत करते हुए आभार जताते हैं. साथ में ये मांग भी करते हैं कि शिवराज सरकार थोड़ी दरियादिली और दिखाए और दीपोत्सव की सौगात के रूप में ही केंद्र के समान चार प्रतिशत मंहगाई भत्ता और सेवानिर्वत्त कर्मचारियों के लिए 10 फीसदी मंहगाई भत्ता और मंहगाई राहत के आदेश जारी किए जाएं. अगर सरकार ये एलान करती है तो ये कर्मचारी दोहरी खुशी के साथ दीपावली का त्योहार मना सकेंगे. चुनावी साल को देखते हुए कर्मचारी संघ इस अवसर को जाने नहीं देना चाहता. (said chief minister show a little more generosity) (bhopal salary employees)

Shivraj Cabinet Decisions: MP में MDTRI वाला दूसरा जिला बना दतिया, छात्रवृत्ति योजना में संशोधन से छात्रों को राहत

2023 में तेवर दिखाएंगे कर्मचारीः कर्मचारी भी ये जानते हैं कि गर्म लोहे पर मार असर देती है. चुनावी साल लगने वाला है लिहाजा कर्मचारी भी 2023 में 30 सूत्रीय मांगों को लेकर आंदोलन की चेतावनी दे चुके हैं. इनमें मंहगाई भत्ते के अलावा पदोन्नति पर लगी रोक हटाने, पेंशन हेंतु अर्धवार्षिकी आयु 25 वर्ष और रिक्त पदों पर होने वाली भर्ती में संविदा व स्थाई कर्मियों को पहले नियमित करने की मांग है. इसके अलावा लिपिक कर्मचारियों की वेतन विसंगति दूर करने परामर्श दात्री समिति की बैठकें शुरू कर वृत्ति कर समाप्त करने मांग की जा रही है. इसके साथ ही नवनियुक्त कर्मचारियों की परिवीक्षा अवधि पूर्व की भांति 2 वर्ष करने, सहायक शिक्षकों को तृतीय क्रमोन्नत वेतनमान 4200 के स्थान पर 5400 करने केसाथ हर साल जून में सेवानिवृत्त होने वाले अधिकारी कर्मचारियों को वेतन वृद्धि का लाभ प्रदान करने की भी मांग की गई है. (bhopal employees will show attitude in 2023) (bhopal salary employees)

भोपाल। प्रदेश भर के सात लाख से ज्यादा कर्मचारियों ने एक माह पहले दिए जा रहे वेतन को लेकर सीएम शिवराज का आभार जताया है. साथ ही कर्मचारियों की मांग है कि चुनावी साल के पहले सीएम शिवराज थोड़ी और दरियादिली दिखाएं और कर्मचारियों को केंद्र के समान चार फीसदी मंहगाई भत्ता और पेंशनरों को दस फीसदी मंहगाई भत्ते की राहत भी दे दें. कर्मचारी पहले ही मांगे ना मानने की स्थिति में 2023 की शुरुआत से बड़े आंदोलन का एलान कर चुके हैं. आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर शिवराज की कर्मचारियों खुश करके साधने की यह कोशिश नाकाफी साबित हो रही है.

(bhopal employees happy before Diwali) (bhopal employees will show attitude in 2023)

bhopal salary employees
दीपावली के पहले वेतन मिलने से कर्मचारी खुश

पहले मिले वेतन का स्वागत पर भत्ते पर अडिगः मध्यप्रदेश के कर्मचारियों ने दीपावली के पहले वेतन के भुगतान के निर्देश दिए जाने पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का आभार जताया है. तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ ने इस कर्मचारियों के लिए राहत बताया है. इसके बाद कहा है कि दीपावली का त्योहार माह के आखिरी में होने की वजह से एक माह पहले दिए जा रहे इस वेतन से कर्मचारियों की दीपावली रोशन हो सकेगी. संघ के प्रदेश सचिव उमा शंकर तिवारी का कहना है कि हम सीएम शिवराज सिंह चौहान के इस फैसले के स्वागत करते हुए आभार जताते हैं. साथ में ये मांग भी करते हैं कि शिवराज सरकार थोड़ी दरियादिली और दिखाए और दीपोत्सव की सौगात के रूप में ही केंद्र के समान चार प्रतिशत मंहगाई भत्ता और सेवानिर्वत्त कर्मचारियों के लिए 10 फीसदी मंहगाई भत्ता और मंहगाई राहत के आदेश जारी किए जाएं. अगर सरकार ये एलान करती है तो ये कर्मचारी दोहरी खुशी के साथ दीपावली का त्योहार मना सकेंगे. चुनावी साल को देखते हुए कर्मचारी संघ इस अवसर को जाने नहीं देना चाहता. (said chief minister show a little more generosity) (bhopal salary employees)

Shivraj Cabinet Decisions: MP में MDTRI वाला दूसरा जिला बना दतिया, छात्रवृत्ति योजना में संशोधन से छात्रों को राहत

2023 में तेवर दिखाएंगे कर्मचारीः कर्मचारी भी ये जानते हैं कि गर्म लोहे पर मार असर देती है. चुनावी साल लगने वाला है लिहाजा कर्मचारी भी 2023 में 30 सूत्रीय मांगों को लेकर आंदोलन की चेतावनी दे चुके हैं. इनमें मंहगाई भत्ते के अलावा पदोन्नति पर लगी रोक हटाने, पेंशन हेंतु अर्धवार्षिकी आयु 25 वर्ष और रिक्त पदों पर होने वाली भर्ती में संविदा व स्थाई कर्मियों को पहले नियमित करने की मांग है. इसके अलावा लिपिक कर्मचारियों की वेतन विसंगति दूर करने परामर्श दात्री समिति की बैठकें शुरू कर वृत्ति कर समाप्त करने मांग की जा रही है. इसके साथ ही नवनियुक्त कर्मचारियों की परिवीक्षा अवधि पूर्व की भांति 2 वर्ष करने, सहायक शिक्षकों को तृतीय क्रमोन्नत वेतनमान 4200 के स्थान पर 5400 करने केसाथ हर साल जून में सेवानिवृत्त होने वाले अधिकारी कर्मचारियों को वेतन वृद्धि का लाभ प्रदान करने की भी मांग की गई है. (bhopal employees will show attitude in 2023) (bhopal salary employees)

Last Updated : Oct 20, 2022, 4:33 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.