ETV Bharat / state

भोपाल में आलमी तब्लीगी इज्तिमा की शुरुआत आज से, विदेशों से आ रहे लोग.. जानें भोपाल ट्रफिक व्यवस्था - भोपाल ट्रफिक व्यवस्था

Ijtima in Bhopal: भोपाल में चार दिवसीय आलमी तब्लीगी इज्तिमा के तहत यातायात व्यवस्था बदली रहेगी, आइए जानते हैं भोपाल की ट्रफिक व्यवस्था-

Ijtima in Bhopal
भोपाल रूट डायवर्जन
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Dec 8, 2023, 8:13 AM IST

भोपाल। राजधानी भोपाल में आज से हर साल की तरह आयोजित होने वाले इज्तिमा की शरुआत हो रही है, यह आयोजन आज यानी 08.12.2023 से 11.12.2023 तक घासीपुरा ईटखेडी में किया जा रहा है, जिसमें देसी ही नहीं विदेशों से भी मुस्लिम धर्मावलंबी बड़ी संख्या में शामिल होने के लिए भोपाल आते हैं. फिलहाल इसी के कारण भोपाल यातायात पुलिस ने आज से 11 दिसम्बर तक के लिए यातायात व्यवस्था में परिवर्तन किया है. जानें क्या रहेगी भोपाल की यातायात व्यवस्था.

Ijtima in Bhopal
भोपाल में इज्तिमा के चलते रूट डायवर्जन

ईंटखेड़ी में 11.12.2023 को दुआ की नमाज में प्रातः 06ः00 बजे से पुराना शहर भोपाल से इज्तिमा स्थल की ओर आवागमन करने वाले मार्गों जैसे- मुबारकपुर से पटेल नगर नया वायपास, गांधीनगर से अयोध्या नगर बायपास, रतनागिरी, लाम्बाखेड़ा से करोंद भोपाल टाकीज, पीरगेट, मोती मस्जिद, राॅयल मार्केट, लालघाटी चैराहा, नादरा बस स्टेण्ड, भोपाल मुख्य रेल्वे स्टेषन, अल्पना तिराहा, भारत टाकीज, बोगदा पुल आदि क्षेत्रों में भारी संख्या में जनसमुदाय एवं वाहनों के सड़कों पर होने से अत्यधिक यातायात दबाव रहेगा. आम जन से अनुरोध किया गया है कि पुराने शहर व इज्तिमा स्थल की ओर आने-जाने हेतु अन्य वैकल्पिक मार्गों का उपयोग करें.

राजा भोज एयरपोर्ट भोपाल व मुख्य रेल्वे स्टेशन भोपाल आवागमन:

  1. भोपाल शहर से एयरपोर्ट की ओर जाने वाले वाहन भदभदा चैराहा, नीलबड़, रातीबड, झागरिया रोड से खजूरी बाायपास, मुबारकपुर बायपास होकर एयरपोर्ट की ओर आवागमन कर सकेगें.
  2. भोपाल शहर से मुख्य रेल्वे स्टेशन की ओर जाने वाले वाहन रोशनपुरा, लिंक रोड क्र-02, बोर्ड आफिस, चेतक ब्रिज से प्रभात चैराहा, 80 फीट रोड होकर प्लेट फार्म क्रंमाक-01 की ओर आवागमन कर सकेगें.

भोपाल शहर मे आने वाली यात्री बसों का डायवर्सन:

  1. सागर, छतरपुर, दमोह, रायोन, होशंगाबाद, जबलपुर, छिंदवाडा, बेतूल की ओर से आने वाली बसें 11 मील, मीसरोद, आरआरएल तिराहा, हबीबगंज नाका, सांची दुग्ध संघ होते हुए आईएसबीटी की ओर आवागमन कर सकेगें. आईएसबीटी से आगे यात्री बसों का नादरा बस स्टेण्ड की ओर प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा.
  2. इंदौर से भोपाल की ओर आने वाली बसें हलालपुर बस स्टैण्ड का उपयोग कर सकेंगी. इंदौर उज्जैन की ओर से आने वाली यात्री बसों का मार्ग खजूरी बायपास, बैरागढ़ से हलालपुर बस स्टैण्ड पर अपनी यात्रा समाप्त करेगीं, हलालपुर बस स्टैण्ड से आगे लालघाटी की ओर प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा.
    bhopal traffic arrangements will remain changed
    भोपाल की ट्रफिक व्यवस्था
  3. गुना, राजगढ़, ब्यावरा की ओर से आने वाली यात्री बसें श्यामपुर, परवलिया होते हुए मुबारकपुर बायपास से खजूरी सड़क, बैरागढ़ होकर हलालपुर बस स्टैण्ड की ओर आवागमन कर सकेगी, इन बसों का प्रवेश हलालपुर बस स्टैण्ड से लालघाटी की ओर प्रतिबंधित रहेगा.
  4. विदिशा की ओर से आने वाली यात्री बसें सूखी सेवानिया, चैपडा बायपास, से भानपुर चैराहा भानपुर रोटरी पर समाप्त होगीं.
  5. बैरसिया की ओर से आने वाली यात्री बसें गोलखेडी से तारासेवनिया, परवलिया रोड, मुबारकपुर बायपास, खजूरी बायपास से बैरागढ़ हलालपुर बस स्टैण्ड पर समाप्त होगीं.

10.12.2023 को भारी एवं अन्य वाहनों के लिए डायवर्सन व्यवस्था: 10.12.2023 को रात्रि 21ः00 बजे से भोपाल के सीमावर्ती जिलों से भोपाल शहर में सभी प्रकार के भारी माल वाहनों का प्रवेश पूर्वतः प्रतिबंधित रहेगा, ऐसे समस्त भारी वाहन का डायवर्सन इस प्रकार रहेगा.

  1. इंदौर, सीहोर की ओर से भोपाल की ओर आने वाले भारी मालवाहक ट्रक, ट्राला कंटेनर, आदि वाहन भोपाल की ओर प्रवेश नही पा सकेंगे. इन्हे भोपाल-सीहोर जिले की सीमा के पास इज्तिमा की समाप्ति तक रोका जावेगा या सीहोर पुलिस द्वारा उनके द्वारा नियत सड़क मार्ग से इक्छावर, बुधनी के रास्ते डायवर्ट किया जायेगा.
  2. गुना, व्यावरा (राजगढ़) की ओर से भोपाल की आने वाले वाहन भोपाल में प्रवेश नहीं पा सकेंगे, इन्हें व्यावरा पर रोका जावेगा या कुरावर, श्यामपुर सीहोर के रास्ते परिवर्तित मार्ग पर भेजा जावेगा.
  3. रायसेन, सलामतपुर एवं मण्डीदीप से आने वाले भारी वाहनों को भी मण्डीदीप, बिलखिरिया-रायसेन सीमा पर रोका जावेगा इन्हे कार्यक्रम समाप्ति के पश्चात ही भोपाल सीमा में प्रवेश दिया जावेगा.
  4. विदिशा जिले से बैरसिया के रास्ते भी भारी मालयान वाहनों का भोपाल सीमा में प्रवेश नहीं होगा.
  5. इन्दौर की ओर से आने वाले हल्के वाहन जो होशंगाबाद जाना चाहते हैं वे सीहोर से झागरिया, बडझीरी, रातीबढ, भदभदा, डीपो चैराहा, माता मंदिर, लिंक रोड नंबर-2, बीजेपी कार्यालय, मानसरोवर होते हुये मिसरोद रोड की ओर जा सकेंगे.
  6. बैरसिया से भोपाल की ओर आने वाले आम यात्री वाहन गोलखेड़ी, राताताल, तारासेवनिया, परवलिया होकर भोपाल की ओर प्रवेश कर सकेंगें.
  7. कार्यक्रम के दौरान मुबारकपुर से पटेल नगर नया वायपास, गांधीनगर से अयोध्या नगर, रतनागिरी, लाम्बाखेड़ा से करोंद भोपाल टाकीज रेलवे स्टेशन आदि क्षेत्रों में भारी संख्या में जनसमुदाय के सड़कों पर रहने के दौरान इन स्थानों पर आने वाले यातायात को आवश्यकता अनुसार परिवर्तित मार्ग पर चलाया जावेगा.

Must Read:

इज्तिमा में शामिल होने वाले वाहनों के लिए मार्ग एवं पार्किंग व्यवस्था

  1. विदिशा की ओर से आने वाले वाहन लाम्बाखेडा बायपास चैराहा होकर निर्धारित इज्तिमा पार्किग में अपना वाहन पार्क कर सकेगें.
    सीहोर, राजगढ़, की ओर से आने वाले वाहन मुबारकपुर चैराहा से मीना चैराहा बायपास होकर निर्धारित इज्तिमा पार्किग में अपना वाहन पार्क कर सकेगें.
  2. भोपाल शहर की ओर से आने वाले वाहन लाम्बाखेडा बायपास चैराहा होकर होकर निर्धारित इज्तिमा पार्किग में अपना वाहन पार्क कर सकेगें.
  3. बैरसिया की ओर से आने वाले वाहन गोंलखेडी जोड होकर निर्धारित इज्तिमा पार्किग में अपना वाहन पार्क कर सकेगें.

भोपाल। राजधानी भोपाल में आज से हर साल की तरह आयोजित होने वाले इज्तिमा की शरुआत हो रही है, यह आयोजन आज यानी 08.12.2023 से 11.12.2023 तक घासीपुरा ईटखेडी में किया जा रहा है, जिसमें देसी ही नहीं विदेशों से भी मुस्लिम धर्मावलंबी बड़ी संख्या में शामिल होने के लिए भोपाल आते हैं. फिलहाल इसी के कारण भोपाल यातायात पुलिस ने आज से 11 दिसम्बर तक के लिए यातायात व्यवस्था में परिवर्तन किया है. जानें क्या रहेगी भोपाल की यातायात व्यवस्था.

Ijtima in Bhopal
भोपाल में इज्तिमा के चलते रूट डायवर्जन

ईंटखेड़ी में 11.12.2023 को दुआ की नमाज में प्रातः 06ः00 बजे से पुराना शहर भोपाल से इज्तिमा स्थल की ओर आवागमन करने वाले मार्गों जैसे- मुबारकपुर से पटेल नगर नया वायपास, गांधीनगर से अयोध्या नगर बायपास, रतनागिरी, लाम्बाखेड़ा से करोंद भोपाल टाकीज, पीरगेट, मोती मस्जिद, राॅयल मार्केट, लालघाटी चैराहा, नादरा बस स्टेण्ड, भोपाल मुख्य रेल्वे स्टेषन, अल्पना तिराहा, भारत टाकीज, बोगदा पुल आदि क्षेत्रों में भारी संख्या में जनसमुदाय एवं वाहनों के सड़कों पर होने से अत्यधिक यातायात दबाव रहेगा. आम जन से अनुरोध किया गया है कि पुराने शहर व इज्तिमा स्थल की ओर आने-जाने हेतु अन्य वैकल्पिक मार्गों का उपयोग करें.

राजा भोज एयरपोर्ट भोपाल व मुख्य रेल्वे स्टेशन भोपाल आवागमन:

  1. भोपाल शहर से एयरपोर्ट की ओर जाने वाले वाहन भदभदा चैराहा, नीलबड़, रातीबड, झागरिया रोड से खजूरी बाायपास, मुबारकपुर बायपास होकर एयरपोर्ट की ओर आवागमन कर सकेगें.
  2. भोपाल शहर से मुख्य रेल्वे स्टेशन की ओर जाने वाले वाहन रोशनपुरा, लिंक रोड क्र-02, बोर्ड आफिस, चेतक ब्रिज से प्रभात चैराहा, 80 फीट रोड होकर प्लेट फार्म क्रंमाक-01 की ओर आवागमन कर सकेगें.

भोपाल शहर मे आने वाली यात्री बसों का डायवर्सन:

  1. सागर, छतरपुर, दमोह, रायोन, होशंगाबाद, जबलपुर, छिंदवाडा, बेतूल की ओर से आने वाली बसें 11 मील, मीसरोद, आरआरएल तिराहा, हबीबगंज नाका, सांची दुग्ध संघ होते हुए आईएसबीटी की ओर आवागमन कर सकेगें. आईएसबीटी से आगे यात्री बसों का नादरा बस स्टेण्ड की ओर प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा.
  2. इंदौर से भोपाल की ओर आने वाली बसें हलालपुर बस स्टैण्ड का उपयोग कर सकेंगी. इंदौर उज्जैन की ओर से आने वाली यात्री बसों का मार्ग खजूरी बायपास, बैरागढ़ से हलालपुर बस स्टैण्ड पर अपनी यात्रा समाप्त करेगीं, हलालपुर बस स्टैण्ड से आगे लालघाटी की ओर प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा.
    bhopal traffic arrangements will remain changed
    भोपाल की ट्रफिक व्यवस्था
  3. गुना, राजगढ़, ब्यावरा की ओर से आने वाली यात्री बसें श्यामपुर, परवलिया होते हुए मुबारकपुर बायपास से खजूरी सड़क, बैरागढ़ होकर हलालपुर बस स्टैण्ड की ओर आवागमन कर सकेगी, इन बसों का प्रवेश हलालपुर बस स्टैण्ड से लालघाटी की ओर प्रतिबंधित रहेगा.
  4. विदिशा की ओर से आने वाली यात्री बसें सूखी सेवानिया, चैपडा बायपास, से भानपुर चैराहा भानपुर रोटरी पर समाप्त होगीं.
  5. बैरसिया की ओर से आने वाली यात्री बसें गोलखेडी से तारासेवनिया, परवलिया रोड, मुबारकपुर बायपास, खजूरी बायपास से बैरागढ़ हलालपुर बस स्टैण्ड पर समाप्त होगीं.

10.12.2023 को भारी एवं अन्य वाहनों के लिए डायवर्सन व्यवस्था: 10.12.2023 को रात्रि 21ः00 बजे से भोपाल के सीमावर्ती जिलों से भोपाल शहर में सभी प्रकार के भारी माल वाहनों का प्रवेश पूर्वतः प्रतिबंधित रहेगा, ऐसे समस्त भारी वाहन का डायवर्सन इस प्रकार रहेगा.

  1. इंदौर, सीहोर की ओर से भोपाल की ओर आने वाले भारी मालवाहक ट्रक, ट्राला कंटेनर, आदि वाहन भोपाल की ओर प्रवेश नही पा सकेंगे. इन्हे भोपाल-सीहोर जिले की सीमा के पास इज्तिमा की समाप्ति तक रोका जावेगा या सीहोर पुलिस द्वारा उनके द्वारा नियत सड़क मार्ग से इक्छावर, बुधनी के रास्ते डायवर्ट किया जायेगा.
  2. गुना, व्यावरा (राजगढ़) की ओर से भोपाल की आने वाले वाहन भोपाल में प्रवेश नहीं पा सकेंगे, इन्हें व्यावरा पर रोका जावेगा या कुरावर, श्यामपुर सीहोर के रास्ते परिवर्तित मार्ग पर भेजा जावेगा.
  3. रायसेन, सलामतपुर एवं मण्डीदीप से आने वाले भारी वाहनों को भी मण्डीदीप, बिलखिरिया-रायसेन सीमा पर रोका जावेगा इन्हे कार्यक्रम समाप्ति के पश्चात ही भोपाल सीमा में प्रवेश दिया जावेगा.
  4. विदिशा जिले से बैरसिया के रास्ते भी भारी मालयान वाहनों का भोपाल सीमा में प्रवेश नहीं होगा.
  5. इन्दौर की ओर से आने वाले हल्के वाहन जो होशंगाबाद जाना चाहते हैं वे सीहोर से झागरिया, बडझीरी, रातीबढ, भदभदा, डीपो चैराहा, माता मंदिर, लिंक रोड नंबर-2, बीजेपी कार्यालय, मानसरोवर होते हुये मिसरोद रोड की ओर जा सकेंगे.
  6. बैरसिया से भोपाल की ओर आने वाले आम यात्री वाहन गोलखेड़ी, राताताल, तारासेवनिया, परवलिया होकर भोपाल की ओर प्रवेश कर सकेंगें.
  7. कार्यक्रम के दौरान मुबारकपुर से पटेल नगर नया वायपास, गांधीनगर से अयोध्या नगर, रतनागिरी, लाम्बाखेड़ा से करोंद भोपाल टाकीज रेलवे स्टेशन आदि क्षेत्रों में भारी संख्या में जनसमुदाय के सड़कों पर रहने के दौरान इन स्थानों पर आने वाले यातायात को आवश्यकता अनुसार परिवर्तित मार्ग पर चलाया जावेगा.

Must Read:

इज्तिमा में शामिल होने वाले वाहनों के लिए मार्ग एवं पार्किंग व्यवस्था

  1. विदिशा की ओर से आने वाले वाहन लाम्बाखेडा बायपास चैराहा होकर निर्धारित इज्तिमा पार्किग में अपना वाहन पार्क कर सकेगें.
    सीहोर, राजगढ़, की ओर से आने वाले वाहन मुबारकपुर चैराहा से मीना चैराहा बायपास होकर निर्धारित इज्तिमा पार्किग में अपना वाहन पार्क कर सकेगें.
  2. भोपाल शहर की ओर से आने वाले वाहन लाम्बाखेडा बायपास चैराहा होकर होकर निर्धारित इज्तिमा पार्किग में अपना वाहन पार्क कर सकेगें.
  3. बैरसिया की ओर से आने वाले वाहन गोंलखेडी जोड होकर निर्धारित इज्तिमा पार्किग में अपना वाहन पार्क कर सकेगें.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.