भोपाल। राजधानी भोपाल के रहवासी इन दिनों दूषित पानी पीने के लिए मजबूर हैं. कांग्रेस ने एक रिपोर्ट का हवाला देते हुए आरोप लगाया है कि भोपाल में फिकल पॉलीफॉर्म मिला दूषित पानी बांटा जा रहा है, जो जनता के स्वास्थ्य और जीवन के लिए खतरनाक है. कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि बीजेपी शासित नगर निगम सभी मोर्चे पर पूरी तरह से फेल है, इसलिए महापौर को तुरंत इस्तीफा देना चाहिए.
मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के मीडिया विभाग के अध्यक्ष शोभा ओझा का कहना है कि कि हाल ही में एजीएमपी के सोशल ऑडिट में खुलासा हुआ है कि राजधानी में 30 जगहों से लिए गए सैंपल में से 5 सैंपल खतरनाक अशुद्धि मिली है. जिनमें श्यामला प्लांट से जुड़े तलैया,चौक, मंगलवारा और श्यामला हिल्स के 30 हजार घरों गंदा पानी सप्लाई किया जा रहा है.
शोभा ओझा ने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि कई इलाके ऐसे हैं, जहां मटमैला पानी सप्लाई हो रहा है. श्यामला हिल्स फिल्टर प्लांट में तो फिल्टरेशन के बाद लिए गए सैंपल में घातक बैक्टीरिया फिकल कॉलीफॉर्म पाया गया है. साफ है कि पानी में मल मूत्र मिला हुआ है. जिससे पूरी प्रक्रिया पर ही सवाल खड़ा होता है.
उन्होंने कहा कि इस खुलासे से साफ है कि इस पानी को पीने से टाइफाइड, हेपिटाइटिस और पीलिया जैसी गंभीर बीमारियां फैल सकती हैं. उन्होंने कहा है कि अगर भोपाल के पूरे वाटर सप्लाई नेटवर्क की बात की जाए तो 20 लाख की आबादी के हिसाब से तय मानकों का पालन नहीं हो रहा है. सभी फिल्टर प्लांट में बदलाव की जरूरत है।