भोपाल। राजधानी के संत नगर बैरागढ़ थाने में एक नाबालिग के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है, जहां पीड़िता के मोहल्ले में रहने वाले युवक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि आरोपी ने पहले नाबालिग से दोस्ती की और उसके बाद उसे प्रेम प्रसंग में फंसा कर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए और जब पीड़िता ने इसका विरोध किया तो उसने कहा कि जब तुम 18 साल की हो जाओगी तो हम शादी कर लेंगे और उसके बाद वो लगातार नाबालिग का शारीरिक शोषण करता रहा. फिलहाल अब आरोपी अपनी बात से मुकर गया जिसके बाद नाबालिग की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे न्यायालय में प्रस्तुत कर दिया है, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है.
प्यार का झांसा देकर कई बार किया दुष्कर्म: राजधानी भोपाल के संत नगर थाने के थाना प्रभारी डीपी सिंह ने कहा कि "थाना क्षेत्र में रहने वाली एक नाबालिग युवती जोकि 10वीं क्लास तक पढ़ाई करने के बाद पढ़ाई छोड़ चुकी है, उसकी उसी के मोहल्ले में रहने वाले रवि मारण से पहचान थी. रवि छोटा-मोटा निजी काम करता था, धीरे-धीरे रवि ने नाबालिग को अपने प्रेम प्रसंग में फंसा लिया और उसे अपने साथ घुमाने ले जाने लगा. नाबालिग भी रवि पर भरोसा करने लगी थी ऐसे में पिछले साल अक्टूबर 2022 में रवि उसे घुमाने के बहाने ले गया और एक सुनसान जगह पर रवि ने उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए. नाबालिग ने जब इसका विरोध किया तो उसने कहा कि जब तुम 18 साल की हो जाओगी तो, हम दोनों शादी कर लेंगे. नाबालिग ने रवि की बात पर भरोसा कर लिया और उसके बाद रवि को जब भी मौका मिलता हुआ वह नाबालिग को अलग-अलग जगह पर ले जाकर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाता."
Read More: |
शादी से किया इंकार तो थाने पहुंची पीड़िता: थाना प्रभारी ने आगे कहा कि "नाबालिग अब जल्दी 18 साल की होने वाली है तो उसने रवि से कहा कि तुम अपने और मेरे घर वालों से हमारी शादी के लिए बात करो, इसके बाद रवि ने पहले तो नाबालिग को भरोसा दिलाया कि मैं घर वालों से बात करूंगा, लेकिन कल रवि ने पीड़िता को स्पष्ट कह दिया कि वह उससे शादी नहीं करेगा. इसके बाद नाबालिग ने पूरी घटना अपने परिजनों को बताई, घटना की जानकारी लगने के बाद परिजन नाबालिग को लेकर थाने पहुंचे और इस पूरे मामले में शिकायत दर्ज कराई है. पुलिस ने नाबालिग की शिकायत पर रवि के खिलाफ 376,354, 376(2)एन और पास्को एक्ट की धाराओं के तहत मामला दर्ज कर उसे तत्काल गिरफ्तार कर न्यायालय में प्रस्तुत किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है."